in

5 साल तक बैन के बाद चीनी ऐप की हुई भारत वापसी, Online Shopping करने वालों की हुई मौज – India TV Hindi Today Tech News

5 साल तक बैन के बाद चीनी ऐप की हुई भारत वापसी, Online Shopping करने वालों की हुई मौज – India TV Hindi Today Tech News

[ad_1]

Image Source : फाइल फोटो
ऑनलाइन शॉपिंग करने वाले यूजर्स की हुई मौज।

एक समय था जब भारत में फैशन ऐप्स में Shein का अच्छा खासा बोल-बाला था। लेकिन जब 2020 में गलवान घाटी डिस्प्यूट के बाद टिकटॉक समेत 50 से ज्यादा चीनी ऐप को भारतीय मार्केट में बैन किया गया तो उसकी चपेट में Shein भी आ गया था। 5 साल तक बैन रहने के बाद अब एक बार फिर से Shein की भारत वापसी हो गई है। इस बार Shein भारत में एंट्री दिग्गज कंपनी रिलायंस रिटेल के साथ समझौते के बाद संभव हो पाई।

Shein को भले ही भारत में बैन कर दिया गया था लेकिन इसकी ग्लोबल मार्केट में जबरदस्त पॉपुलर्टी है। अब रिलायंस रिटेल के साथ साझेदारी के बाद एक बार फिर से इसे भारत में रिलांच किया गया है। कुछ समय पहले ही Shein ने रिलायंस रिटेल के ऑनलाइन प्लेटफॉर्म आजियो पर अपने कलेक्शन की टेस्टिंग और कैटलॉगिंग को शुरू किया था। 

गूगल प्ले स्टोर पर आया App

Shein ऐप इस समय आईफोन यूजर्स के लिए Apple App Store और एंड्रॉयड स्मार्टफोन यूजर्स के लिए Google Play Store पर मौजूद है। इस ऐप को हाल ही लॉन्च किया गया है लेकिन हमारे खबर लिखे जाने तक एक लाख से अधिक लोग इसे डाउनलोड कर चुके हैं। शुरुआती चरण में इस ऐप को दिल्ली, मुंबई और बेंग्लुरू में सर्विस देने के लिए रोलआउट किया गया है। अब आपको लेटेस्ट फैशन के लिए अधिक पैसे नहीं खर्च करने पड़ेंगे।

#

Shein के बैन होने से Meesho और Myntra जैसे प्लेटफॉर्म को जमकर फायदा हुआ था। अब जब एक बार फिर से Shein की वापसी हो चुकी है तो ऐसे में मीशो और मिंत्रा की टेंशन बढ़ने वाली है। यह फैशन ब्रैंड लोगों को 199 रुपये में फैशन वियर उपलब्ध करा रहा है। फिलहाल यह अभी कुछ शहरों में ही अपनी सर्विस दे रहा है लेकिन उम्मीद है कि जल्द ही इसकी सर्विस पूरे देश में शुरू हो जाएगी। शीन की इस समय दुनियाभर में करीब 170 से अधिक देशों में मौजूदगी है।

यह भी पढ़ें- BSNL की चल गई आंधी, सभी रिचार्ज प्लान्स में करोड़ों यूजर्स को दे दी ये बड़ी सुविधा



[ad_2]
5 साल तक बैन के बाद चीनी ऐप की हुई भारत वापसी, Online Shopping करने वालों की हुई मौज – India TV Hindi

निक जोनास ने हिंदी में गाना गाकर बांधा समां, प्रियंका के भाई की शादी का VIDEO वायरल Latest Entertainment News

निक जोनास ने हिंदी में गाना गाकर बांधा समां, प्रियंका के भाई की शादी का VIDEO वायरल Latest Entertainment News

Delhi Election: AAP की हार पर भड़के राम गोपाल यादव, बोले- ‘कांग्रेस ने BJP को जिताया’ – India TV Hindi Politics & News

Delhi Election: AAP की हार पर भड़के राम गोपाल यादव, बोले- ‘कांग्रेस ने BJP को जिताया’ – India TV Hindi Politics & News