[ad_1]
Gaurav Chopra Back On TV: ‘उतरन’, ‘साड्डा हक’ और ‘बिग बॉस’ के जरिए पॉपुलैरिटी हासिल करने वाले एक्टर गौरव चोपड़ा (Gaurav Chopra) पांच साल के लंबे ब्रेक के बाद अब टीवी पर लौट रहे हैं. खबरों के अनुसार गौरव सोनी सब चैनल के नए शो ‘पुष्पा इम्पॉसिबल’ (Pushpa Impossible) में नजर आएंगे. इस खबर को सुनकर उनके फैंस काफी एक्साइटिड है.
पांच साल बाद इस शो में नजर आएंगे गौरव चौपड़ा
सोनी सब के नए शो ‘पुष्पा इम्पॉसिबल’ में गौरव चोपड़ा वकील का दमदार किरदार निभाने वाले हैं. शो में राजवीर शास्त्री बनकर एक बार फिर अपनी एक्टिंग का हुनर दिखाएंगी. सो की पूरी कहानी गौरव के आसपास ही घूमती है. जो बड़े वकील होते है. लेकिन एक वक्त बाद उनकी लाइफ बदल जाती है और वो नशे की लत लगवा लेते हैं.
गौरव का चैलेंजिंग लगा ये किरदार
गौरव चोपड़ा ने इस शो पर बात करते हुए कहा कि, जब मैंने शो की स्क्रिप्ट पढ़ी, तो मुझे ये करेक्टर काफी आकर्षक और चैलेंजिंग लगा. वो एक प्रतिभाशाली इंसान है, लेकिन अंदर से टूटा हुआ इं है. हालांकि, उसकी जिंदगी का सफर दर्द से भरा हुआ है. अब एक्टर के फैंस शो के टेलीकास्ट होने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.
आखिरी बार इस सरीज में नजर आए थे गौरव
बता दें कि गौरव चोपड़ा को आखिरी बार अल्ट बालाजी की वेब सीरीज ‘फोरप्ले’ और ‘वियू की लव लस्ट एंड कन्फ्यूजन’ में देखा गया था. इसके बाद एक्टर अपनी पर्सनल लाइफ में बिजी हो गए. उन्होंने 19 फरवरी 2018 को एक निजी समारोह में हितिशा चेरंडा संग सात फेरे लिए थे. वहीं साल 2020 में वो एक बेटे के पापा भी बने.
ये भी पढ़ें –
[ad_2]
5 साल तक एक्टिंग से दूर रहा टीवी का ये एक्टर, अब 45 की उम्र में करेगा वापसी