in

5 दुकानों में चल रही चामुंडा इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड: 75 साल के हैं मालिक, बाजार से मांगे 14 करोड़ रुपए, मिले 7100 करोड़ Business News & Hub

5 दुकानों में चल रही चामुंडा इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड:  75 साल के हैं मालिक, बाजार से मांगे 14 करोड़ रुपए, मिले 7100 करोड़ Business News & Hub

[ad_1]

नरेश चौहान | पालनपुर7 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

उत्तर गुजरात के पालनपुर शहर में सिर्फ पांच दुकानों में चल एक कंपनी का IPO 738 गुना अधिक सब्सक्राइब हुआ है। चामुंडा इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड नामक इस कंपनी को IPO के जरिए बाजार से 14 करोड़ रुपए जुटाने की उम्मीद है। हालांकि, IPO में कई गुना उछाल आया है और अब बाजार से 14 करोड़ रुपए की जगह 7100 करोड़ रुपए मिल चुके हैं।

इस कंपनी के फाउंडर 75 साल के एन.के. राठौड़ हैं। वे जेटको कंपनी के पूर्व अधिकारी हैं। 2008 में इस कंपनी से रिटायर होने के बाद उन्होंने 2013 में चामुंडा इलेक्ट्रिकल्स की स्थापना की। वर्तमान में चामुंडा इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड में 800 कर्मचारी काम कर रहे हैं। एन के राठौड़ के दो बेटे हैं, जिनमें से एक पालनपुर में उनकी कंपनी में काम करता है जबकि दूसरा टाउन प्लानर के रूप में काम करता है।

जेटको कंपनी के एक अधिकारी ने रिटायर होने के बाद 2013 में कंपनी शुरू की, वर्तमान में वहां 800 कर्मचारी काम करते हैं। पालनपुर स्थित कंपनी चामुंडा इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड का आईपीओ 738 गुना ओवरफ्लो हुआ हैं। कंपनी अब दूसरी सबसे बड़ी लैब बनाने की तैयारी चल रही है।

गुजरात में दूसरी सबसे बड़ी लैब बनाने का काम चल रहा एन.के. राठौड़ ने बताया कि अभी 4 मेगावाट का सोलर प्लांट चालू है और 10 मेगावाट के अन्य सोलर प्लांट के लिए तैयारी कर ली गई है। बिजली के क्षेत्र में अभी भी बहुत काम किया जाना बाकी है। इसके लिए गुजरात में दूसरी सबसे बड़ी लैब बनाने का काम चल रहा है। हमें केवल 14.60 करोड़ की जरूरत थी, लेकिन 7100 करोड़ आ गए, जो कंपनी के प्रति लोगों के प्यार और विश्वास को दर्शाता है।

रिटायरमेंट के बाद करियर शुरू करना: जानिए कैसे बनी कंपनी कंपनी के मालिक और प्रशासनिक कर्मचारी पालनपुर में 5 दुकानों में स्थित हैं। कंपनी के संस्थापक एन. क. राठौड़ ने कहा कि मैंने 2008 तक दूसरी कंपनी में काम किया।” सेवानिवृत्ति के पांच साल बाद 2013 में उन्होंने चामुंडा इलेक्ट्रिकल प्राइवेट लिमिटेड नाम से कंपनी शुरू की। मेरा मुख्य उद्देश्य अपने अनुभव को इस कंपनी में लागू करना था। इसके बाद पालनपुर से सेलवास तक जेटकोना सबस्टेशन का रखरखाव कार्य शुरू हुआ।

खबरें और भी हैं…

[ad_2]
5 दुकानों में चल रही चामुंडा इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड: 75 साल के हैं मालिक, बाजार से मांगे 14 करोड़ रुपए, मिले 7100 करोड़

Delhi Assembly Election Result 2025: कौन हैं मनीष सिसोदिया को हराने वाले तरविंदर सिंह मारवा? Politics & News

Delhi Assembly Election Result 2025: कौन हैं मनीष सिसोदिया को हराने वाले तरविंदर सिंह मारवा? Politics & News

VIDEO : फतेहाबाद के टोहाना में चोरी की पंजाब नंबर की बाइक के साथ तीन आरोपी गिरफ्तार  Haryana Circle News

VIDEO : फतेहाबाद के टोहाना में चोरी की पंजाब नंबर की बाइक के साथ तीन आरोपी गिरफ्तार Haryana Circle News