in

5 दिन के अंदर कोहली-रोहित का टेस्ट से संन्यास: 9 खिलाड़ी जगह लेने को तैयार; विराट को रिप्लेस करने के लिए श्रेयस नंबर-1 दावेदार Today Sports News

5 दिन के अंदर कोहली-रोहित का टेस्ट से संन्यास:  9 खिलाड़ी जगह लेने को तैयार; विराट को रिप्लेस करने के लिए श्रेयस नंबर-1 दावेदार Today Sports News

[ad_1]

स्पोर्ट्स डेस्क4 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

पांच दिन के भीतर भारत के दो सुपर स्टार क्रिकेटर विराट कोहली और रोहित शर्मा ने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले लिया। अब टीम में रवींद्र जडेजा को छोड़कर कोई भी 60 से ज्यादा टेस्ट खेलने वाला सीनियर प्लेयर नहीं बचा है। ऐसे में बड़ा सवाल यह है कि प्लेइंग-11 में रोहित और विराट की जगह कौन लेगा?

​​​​​कौन ले सकता है कोहली की जगह?

विराट कोहली ने आज अपने इंस्टा हैंडल पर टेस्ट क्रिकेट से रिटायरमेंट का ऐलान किया। वे टीम में नंबर-4 पर बैटिंग करते हैं और स्क्वॉड के सबसे अनुभवी मेंबर हैं। उनके जाने से टीम में मिडिल ऑर्डर के अनुभवी और मजबूत बैटर का बहुत बड़ा गैप बनेगा। जिसे भरने के लिए भी 5 दावेदार मौजूद हैं।

  • श्रेयस अय्यर: भारत से तीनों फॉर्मेट में डेब्यू कर चुके श्रेयस टेस्ट में कोहली को रिप्लेस करने के नंबर-1 दावेदार हैं। वे वनडे टीम में अपनी जगह पक्की कर चुके हैं, लेकिन टेस्ट में खराब प्रदर्शन के कारण फिलहाल बाहर हैं। वे 14 टेस्ट में 1 शतक और 5 फिफ्टी लगा चुके हैं। श्रेयस के नाम 15 फर्स्ट क्लास शतक भी हैं।
  • रजत पाटीदार: इंग्लैंड के खिलाफ पिछली टेस्ट सीरीज में पाटीदार ने ही कोहली को रिप्लेस किया था। तब विराट निजी कारणों से सीरीज नहीं खेल सके थे। हालांकि, पाटीदार 3 मैचों में एक भी फिफ्टी नहीं लगा सके। घरेलू क्रिकेट में प्रदर्शन को देखते हुए वे इंग्लैंड सीरीज के लिए एक बार फिर स्क्वॉड में जगह बना सकते हैं। रजत के नाम 13 फर्स्ट क्लास सेंचुरी हैं।
  • सरफराज खान: भारत के लिए पिछले साल ही टेस्ट डेब्यू करने वाले सरफराज 1 शतक और 3 फिफ्टी लगा चुके हैं। हालांकि, ऑस्ट्रेलिया दौरे पर उन्हें एक भी मैच में मौका नहीं मिला। फर्स्ट क्लास क्रिकेट में सरफराज का औसत 65.61 का है। वे घरेलू पिचों के एक्सपर्ट माने जाते हैं, ऐसे में विदेशी कंडीशन में उनका कोहली को रिप्लेस कर पाना मुश्किल है।
  • ध्रुव जुरेल: 24 साल के जुरेल भारत के लिए 4 टेस्ट खेल चुके हैं। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया दौरे पर भी अपनी टेक्निक से सिलेक्टर्स का ध्यान खींचा। युवा जुरेल विकेटकीपंग भी कर लेते हैं, ऐसे में प्लेइंग-11 में शामिल होने का ज्यादा ऑप्शन देते हैं। इंग्लैंड दौरे के लिए मैनेजमेंट उन पर भी इन्वेस्ट कर सकता है।
  • करुण नायर: घरेलू क्रिकेट के पिछले सीजन में अपनी परफॉर्मेंस से सबका ध्यान खींचने वाले करुण को इंग्लैंड में भी खेलने का अनुभव है। कोहली के रिप्लेसमेंट के रूप में वे अच्छा ऑप्शन हैं। घरेलू मैदान पर भारत के लिए तिहरा शतक लगाने के साथ वे 23 फर्स्ट क्लास सेंचुरी भी लगा चुके हैं।

कौन ले सकता है रोहित की जगह?

रोहित शर्मा ने 7 मई को टेस्ट से संन्यास लिया। पिछले 6 साल से वे रेड बॉल में ओपनिंग कर रहे थे। ओपनिंग पोजिशन पर उनकी जगह केएल राहुल परमानेंट हो सकते हैं। जिन्होंने ऑस्ट्रेलिया दौरे पर यशस्वी जायसवाल के साथ ओपनिंग की थी। शुभमन भी ओपनिंग करने लौट सकते हैं। इनके अलावा भी 4 युवा प्लेयर्स रोहित की जगह लेने के दावेदार हैं।

  • साई सुदर्शन: 23 साल के सुदर्शन IPL में अपनी परफॉर्मेंस के बाद चर्चा में हैं। वे भारत के लिए 3 वनडे और 1 टी-20 खेल चुके हैं। उनकी टेक्नीक और स्किल को देखते हुए रवि शास्त्री जैसे एक्सपर्ट्स उन्हें टेस्ट टीम के लिए फिट बता चुके हैं। सुदर्शन फर्स्ट क्लास क्रिकेट में 7 शतक लगा चुके हैं और उन्हें इंग्लैंड में काउंटी क्रिकेट का अनुभव भी है।
  • देवदत्त पडिक्कल: 24 साल के पडिक्कल को ऑस्ट्रेलिया दौरे पर मौका मिला था। उन्होंने नई गेंद के सामने बेहतरीन बैटिंग की थी। 2 टेस्ट के अलावा वे 2 टी-20 भी खेल चुके हैं। वे इंडिया-ए टीम से लगातार फर्स्ट क्लास मैच खेलते रहते हैं। इस फॉर्मेट में 6 शतक लगाकर वे 2815 रन बना चुके हैं।
  • अभिमन्यु ईश्वरन: ऑस्ट्रेलिया दौरे पर रोहित पहला मैच नहीं खेल सके, उनकी जगह स्क्वॉड में ईश्वरन को ही मौका मिला था। उन्हें अब तक इंडिया डेब्यू का मौका नहीं मिला, लेकिन फर्स्ट क्लास के 101 मैचों में वे 27 शतक लगा चुके हैं।
  • ऋतुराज गायकवाड: व्हाइट बॉल क्रिकेट में भारत से डेब्यू कर चुके गायकवाड भी रोहित को रिप्लेस करने के उम्मीदवार हैं। हालांकि, वे घरेलू क्रिकेट में रेड बॉल से ज्यादा प्राथमिकता व्हाइट बॉल को देते हैं। देखना अहम होगा कि उन्हें स्क्वॉड में शामिल करने के बारे में विचार होता है या नहीं। गायकवाड के नाम 7 फर्स्ट क्लास शतक हैं।

जडेजा ही इकलौते अनुभवी बचे

रोहित और कोहली के बाद टेस्ट टीम में रवींद्र जडेजा ही इकलौते सीनियर प्लेयर बचे, जिनका करियर 12 साल से ज्यादा है। माना जा रहा है कि जडेजा अगर 1-2 साल में इस फॉर्मेट से रिटायर नहीं हुए तो उन्हें भी चेतेश्वर पुजारा और अजिंक्य रहाणे की तरह साइडलाइन कर दिया जाएगा।

ईशांत शर्मा, उमेश यादव और ऋद्धिमान साहा भी कुछ प्लेयर रहें, जिन्हें रिटायरमेंट से पहले ही टीम से बाहर कर दिया गया था। टीम इंडिया ने युवा प्लेयर्स पर इन्वेस्ट करना शुरू कर दिया है। ऐसे में नंबर-1 टेस्ट ऑलराउंडर पर भी गाज गिर सकती है।

जडेजा के अलावा टेस्ट टीम में जसप्रीत बुमराह और केएल राहुल ही थोड़े अनुभवी हैं। दोनों ने 45 से ज्यादा टेस्ट खेल लिए हैं। बुमराह 31 और राहुल 33 साल के हैं। इंजरी को देखते हुए बुमराह का करियर कितना लंबा होगा, इस पर कुछ कहा नहीं जा सकता। वहीं राहुल 3 से 4 साल और टेस्ट क्रिकेट खेल सकते हैं।

गिल और पंत कप्तानी के दावेदार

न्यूज एजेंसी PTI के मुताबिक, ‘शुभमन गिल टेस्ट टीम के कप्तान और ऋषभ पंत उप कप्तान बनाए जा सकते हैं। जसप्रीत बुमराह की फिटनेस को देखते हुए उन्हें लीडरशिप रोल देना मुश्किल है। BCCI के सूत्र ने बताया कि बुमराह अगर कप्तान नहीं बने तो उन्हें उप कप्तान बनाने का कोई मतलब नहीं।’ बुमराह ने भी अपनी फिटनेस को देखते हुए कप्तानी करने से मना कर दिया है।

20 जून से शुरू होगा इंग्लैंड दौरा

टीम इंडिया को 20 जून से इंग्लैंड में 5 टेस्ट की सीरीज खेलनी है। रोहित के संन्यास के बाद टीम नए कप्तानी की मौजूदगी में खेलने उतरेगी। सीरीज के लिए भारत की टीम 23 मई तक रिलीज की जा सकती है। वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की नई साइकल में भारत की यह पहली सीरीज रहेगी।

———————————

स्पोर्ट्स की यह खबर भी पढ़ें…

विराट टेस्ट में धोनी-रोहित से आगे

विराट कोहली ने कभी कप्तान के तौर पर ICC टूर्नामेंट नहीं जीता, लेकिन टेस्ट क्रिकेट में वे एशिया के सबसे सफल कप्तान रहे। वे ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट सीरीज जीतने वाले एशिया के कप्तान हैं। विराट SENA (साउथ अफ्रीका, इंग्लैंड, न्यूजीलैंड, ऑस्ट्रेलिया) देशों में सबसे ज्यादा 7 टेस्ट जीतने वाले भी एशियन कैप्टन हैं। पढ़ें पूरी खबर…

खबरें और भी हैं…

[ad_2]
5 दिन के अंदर कोहली-रोहित का टेस्ट से संन्यास: 9 खिलाड़ी जगह लेने को तैयार; विराट को रिप्लेस करने के लिए श्रेयस नंबर-1 दावेदार

U.S. and China reach deal to slash tariffs, officials say Business News & Hub

U.S. and China reach deal to slash tariffs, officials say Business News & Hub

युद्ध कोई रोमांटिक बात नहीं, न ही कोई बॉलीवुड फिल्म’, भारत के पूर्व सेना प्रमुख का बय Politics & News

युद्ध कोई रोमांटिक बात नहीं, न ही कोई बॉलीवुड फिल्म’, भारत के पूर्व सेना प्रमुख का बय Politics & News