in

5 गेंद में पांच विकेट, चार क्लीन बोल्ड, LSG के प्लेयर ने कर दिया कमाल; संजीव गोयनका भी हुए गदगद Today Sports News

5 गेंद में पांच विकेट, चार क्लीन बोल्ड, LSG के प्लेयर ने कर दिया कमाल; संजीव गोयनका भी हुए गदगद Today Sports News
#

[ad_1]

Digvesh Rathi 5 Wickets: इंडियन प्रीमियर लीग का प्रत्येक सीजन विश्व क्रिकेट को नए स्टार प्लेयर देकर जाता है. IPL 2025 में दिग्वेश राठी अपनी दमदार गेंदबाजी और नोटबुक सेलिब्रेशन के कारण चर्चा का विषय बने थे. राठी ने आईपीएल 2025 में लखनऊ सुपर जायंट्स के लिए 13 मैचों में 14 विकेट लिए और कई अहम मौकों पर विकेट चटकाए थे. दिग्वेश राठी भारत के एक रीजनल लेवल के टूर्नामेंट में भी दमदार प्रदर्शन कर रहे हैं, जहां उन्होंने 5 गेंद में 5 विकेट चटका लिए हैं.

#

दिग्वेश राठी का कमाल

लखनऊ सुपर जायंट्स ने अपने ऑफिशियल X अकाउंट पर एक वीडियो साझा किया है. दिग्वेश राठी ने 5 गेंदों में लगातार पांच विकेट झटके. उनकी इस उपलब्धि पर LSG टीम के मालिक संजीव गोयनका भी प्रतिक्रिया देने से खुद को रोक नहीं पाए.

संजीव गोयनका ने सोशल मीडिया पर दिग्वेश राठी की उपलब्धि पर प्रतिक्रिया देकर कहा, “मुझे यह वीडियो मिली, जिसमें दिग्वेश राठी ने एक रीजनल लेवल टूर्नामेंट में 5 गेंद में 5 विकेट लिए. यह उस प्रतिभा की झलक मात्र है, जिसने उन्हें IPL 2025 में लखनऊ सुपर जायंट्स का उभरता हुआ सितारा बनाया.”

इस मैच में दिग्वेश राठी ने कुल 7 विकेट लिए. इस वीडियो में लीग का नाम नहीं बताया गया, लेकिन संजीव गोयनका के पोस्ट ने बताया कि यह वीडियो एक लोकल/रीजनल टूर्नामेंट का है. राठी ने इस मैच में 5 विकेट लिए, जिनमें से चार बल्लेबाज क्लीन बोल्ड होकर पवेलियन लौटे. IPL 2025 की बात करें तो नोटबुक सेलिब्रेशन के लिए दिग्वेश राठी पर एक मैच का बैन और जुर्माना भी लगाया गया था.

लखनऊ सुपर जायंट्स, आईपीएल 2025 टूर्नामेंट में 14 मैच खेलकर सिर्फ 6 जीत दर्ज कर पाई थी. इस तरह LSG टीम 12 अंकों के साथ पॉइंट्स टेबल में सातवें स्थान पर रही. इस टूर्नामेंट में LSG के कप्तान ऋषभ पंत के व्यक्तिगत प्रदर्शन और उनकी कप्तानी की भी जमकर आलोचना हुई थी.

यह भी पढ़ें:

बाबर-रिजवान का करियर खत्म? पाकिस्तान क्रिकेट में मचा है बवाल; अब PCB ने किया हैरतअंगेज खुलासा



[ad_2]
5 गेंद में पांच विकेट, चार क्लीन बोल्ड, LSG के प्लेयर ने कर दिया कमाल; संजीव गोयनका भी हुए गदगद

Bangladesh orders fugitive ex-leader Hasina to return to face trial Today World News

Bangladesh orders fugitive ex-leader Hasina to return to face trial Today World News

UN rights chief decries ’horrifying’ suffering in Gaza and urges leaders to pressure Israel, Hamas Today World News

UN rights chief decries ’horrifying’ suffering in Gaza and urges leaders to pressure Israel, Hamas Today World News