in

5 अप्रैल से TikTok पर लगेगा ताला? क्या ट्रंप की ‘चीन डील’ से पड़ेगा बैन पर असर Today Tech News

5 अप्रैल से TikTok पर लगेगा ताला? क्या ट्रंप की ‘चीन डील’ से पड़ेगा बैन पर असर Today Tech News
#

[ad_1]

TikTok Ban in USA: अमेरिका में टिकटॉक पर बैन लगने वाला है. अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा है कि चीनी कंपनी बाइटडांस के साथ टिकटॉक की बिक्री को लेकर 5 अप्रैल से पहले कोई समझौता हो सकता है. रॉयटर्स के अनुसार, ट्रंप ने रविवार को कहा, “हमारे पास कई खरीदार हैं जिनको टिकटॉक को लेकर काफी रुचि है और मैं चाहता हूं कि यह प्लेटफॉर्म जारी रहे.”

टिकटॉक पर प्रतिबंध की स्थिति

जनवरी 2024 में लागू हुए एक कानून के तहत ट्रंप प्रशासन ने टिकटॉक को 5 अप्रैल तक अमेरिकी कंपनी को बेचने का समय दिया था अन्यथा इसे राष्ट्रीय सुरक्षा कारणों से बैन कर दिया जाएगा. रिपोर्ट्स के मुताबिक, अमेरिका में 17 करोड़ लोग टिकटॉक का इस्तेमाल कर रहे हैं. पहले ट्रंप ने यह भी संकेत दिया था कि यदि सौदा समय पर पूरा नहीं होता तो समय-सीमा बढ़ाई जा सकती है.

क्या टिकटॉक 5 अप्रैल के बाद बैन हो जाएगा?

जानकारी के मुताबिक, अगर बाइटडांस 5 अप्रैल तक अपना अमेरिकी व्यवसाय नहीं बेचती है तो मौजूदा संघीय कानून के अनुसार टिकटॉक पर प्रतिबंध लगाया जाएगा. हालांकि, ट्रंप ने कहा था कि अगर समय पर बिक्री नहीं होती तो वे समय-सीमा 90 दिनों के लिए और बढ़ा सकते हैं.

19 जनवरी को टिकटॉक को चीन से जुड़े होने की चिंताओं के चलते प्रतिबंधित किया गया था. लेकिन ट्रंप ने इसे 75 दिनों का समय दिया था ताकि कोई अमेरिकी खरीदार इसे खरीद सके. ट्रंप ने कहा, “पहले मैं टिकटॉक के बारे में ज्यादा नहीं सोचता था लेकिन जब मैंने इसे इस्तेमाल किया और युवा लोगों का समर्थन पाया तो मुझे यह थोड़ा पसंद आने लगा.” अब यह देखना दिलचस्प होगा कि क्या टिकटॉक अमेरिकी बाजार में बना रहेगा या इसे पूरी तरह से बैन कर दिया जाएगा. हालांकि ट्रंप अभी भी चाहते हैं कि टिकटॉक मार्केट में बना रहे. इसीलिए ट्रंप ने पहले भी अमेरिकी खरीददारों के लिए 75 दिनों का समय बढ़ा दिया था.

यह भी पढ़ें:

सावधान! क्या आपका व्हाट्सएप अकाउंट भी हो गया है बैन? Meta ने भारत के 9.7 मिलियन यूजर किए डिलीट

[ad_2]
5 अप्रैल से TikTok पर लगेगा ताला? क्या ट्रंप की ‘चीन डील’ से पड़ेगा बैन पर असर

New Zealand beats Pakistan by 83 runs and leads the 3-match series 2-0 Today Sports News

New Zealand beats Pakistan by 83 runs and leads the 3-match series 2-0 Today Sports News

राधिका मर्चेंट से कम हसीन नहीं हैं उनकी बहन, ग्लैमर में निकलीं चार कदम आगे – India TV Hindi Latest Entertainment News

राधिका मर्चेंट से कम हसीन नहीं हैं उनकी बहन, ग्लैमर में निकलीं चार कदम आगे – India TV Hindi Latest Entertainment News