[ad_1]
गैंगस्टर लारेंस बिश्नाई )फाइल फोटो)
पंजाब पुलिस ने उन गैंगस्टरों व अपराधियों पर एक्शन की तैयारी में है। जो कि अन्य राज्यों की पुलिस द्वारा रिमांड पर लिए गए थे, लेकिन उसके बाद पंजाब वापस नहीं आए हैं। ऐसे ही करीब 46 आरोपियों की सूची पंजाब पुलिस ने तैयार की है। जल्दी ही इन्हें वापस लाने क
.
जेलों से सिंडिकेट चलाने के है प्रत्यक्ष प्रमाण
सीनियर पुलिस अधिकारियों के मुताबिक यह सारे आरोपी हत्या, जबरन वसूली जैसे मामलों को शामिल है। जिन्हें वापस लाने की प्रक्रिया चल रही है। इन्हें दूसरे राज्यों की जेलों ने रिमांड पर लिया था। ऐसे में यह पंजाब पुलिस से बचने में कामयाब रहे थे। लेकिन वह जेलों से अपने सिंडिकेट चला रहे हैं। वहीं, अब पुलिस ने इन आरोपियों को अपनी जेलों में लाने की तैयारी की है। इनके जेलों से अपराधों में शामिल होने के प्रमाण पुलिस के पास है। इसके लिए सभी स्टेटों से संपर्क किया जा रहा है। वहीं, इन राज्यों की अदालतों में जाने के लिए डोजियर बनाया जा रहा है। ज्यादातर गैंगस्टर गुजरात, राजस्थान, हरियाणा व उत्तराखंड की जेलों में बंद हैं। यह आतंकियों के मददगार भी बन रहे है।
विदेशों में छिपे गैंगस्टर भी आएंगे भारत
पंजाब पुलिस अब विदेशों से अपराधियों को प्रत्यर्पण कर भारत लाया जा रहा है। अभी कुछ दिन पहली ही यूथ अकाली नेता विक्रमजीत सिंह उर्फ विक्की मिड्डूखेड़ा की हत्या की रणनीति में शामिल शगुनप्रीत सिंह समेत पांच आरोपी अभी विदेश में होने की बात आई थी। शगुनप्रीत दिवंगत पंजाबी सिंगर सिद्दू मूसेवाला का मैनेजर तक रह चुका है। अदालत ने आदेश में पंजाब पुलिस को आदेश दिया है कि उक्त लोगों के बारे में पता कर उनके प्रत्यर्पण की कार्रवाई की जाए। इससे पहले नाभा जेल ब्रेक कांड के आरोपी रमनजीत सिंह रोमी को गत साल अगस्त महीने में प्रत्यर्पण कर लाई थी।
[ad_2]
46 गैंगस्टरों को पंजाब लाएगी पुलिस: दूसरे राज्यों की जेलों से चला रहे हैं सिंडिकेट, पुलिस की लिस्ट तैयार, शुरू होगी कार्रवाई – Punjab News