ख़बर सुनें
अलग-अलग जगह से पुलिस ने दो लोगों को काबू करके उनके कब्जे से अफीम और चूरा पोस्त बरामद हुआ। एक किलो 200 ग्राम चूरा पोस्त के साथ पकड़े गए आरोपी राजबीर वासी चनालहेड़ी की बाइक को भी पुलिस ने जब्त किया है। पुलिस ने आरोपी राजबीर की निशानदेही पर सप्लायर मदन लाल वासी तलबहेड़ी को भी काबू कर लिया। पुलिस ने दोनों को अदालत में पेश करके कारागार भेज दिया है।
वहीं 450 ग्राम अफीम के साथ पकड़े गए आरोपी भगवान दास वासी गांव किटोना जिला बरेली (यूपी) को तीन दिन के रिमांड पर लिया गया है। एंटी नारकोटिक्स सेल के प्रभारी जगबीर सिंह ने बताया कि एएनसी की टीम शाहाबाद मीना मार्केट में मौजूद थी। तभी सूचना मिली कि भगवान दास अफीम बेचने का धंधा करता है। वह आज भी मारकंडा मंदिर शाहाबाद के पास चलते फिरते ग्राहकों को अफीम बेचने के लिए बस अड्डा शाहाबाद की तरफ से पैदल आएगा। सूचना पर पुलिस सिंचाई विभाग के झांसा के एसडीओ राहिल सैनी को लेकर मारकंडा मंदिर के पास नाकाबंदी करके जांच शुरू कर दी। कुछ देर बाद पुलिस टीम को एक व्यक्ति पैदल आता हुआ दिखाई दिया, जिसे काबू करके पुलिस ने पूछताछ की तथा उसकी तलाशी ली। तलाशी लेने पर उसके कब्जे से 450 ग्राम अफीम बरामद हुई। आरोपी के विरुद्ध थाना शाहाबाद में मामला दर्ज करके आरोपी भगवान दास को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी को अदालत के आदेश से तीन दिन के पुलिस रिमांड पर लिया है।
अन्य मामले में पिहोवा चौक पर गश्त के समय टीम को सूचना मिली कि राजबीर चूरापोस्त बेचने का धंधा करता है। वह आज अपने गांव से बाइक पर बस अड्डा पिहोवा के पास चूरापोस्त लेकरआएगा। सूचना पर पुलिस ने सिंचाई विभाग के एसडीओ विनोद कुमार को साथ लेकर अंबाला रोड पर अनाज मंडी कट के सामने नाकाबंदी करके जांच शुरू कर दी। कुछ देर बाद पुलिस टीम को एक बाइक चालक आता हुआ दिखाई दिया। शक के आधार पर पुलिस ने उसे रोककर पूछताछ की तथा उसकी तलाशी ली। तलाशी लेने पर उसके कब्जे से एक किलो 200 ग्राम चूरापोस्त बरामद हुआ। आरोपी के विरुद्ध थाना शहर पिहोवा में मामला दर्ज करके आरोपी राजबीर को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में आरोपी ने बताया कि उसने यह चूरापोस्त मदन लाल से खरीदा था। आरोपी की पहचान पर पुलिस ने सप्लायर मदन लाल को भी काबू करके दोनों को अदालत के आदेश से कारागार भेज दिया है।
अलग-अलग जगह से पुलिस ने दो लोगों को काबू करके उनके कब्जे से अफीम और चूरा पोस्त बरामद हुआ। एक किलो 200 ग्राम चूरा पोस्त के साथ पकड़े गए आरोपी राजबीर वासी चनालहेड़ी की बाइक को भी पुलिस ने जब्त किया है। पुलिस ने आरोपी राजबीर की निशानदेही पर सप्लायर मदन लाल वासी तलबहेड़ी को भी काबू कर लिया। पुलिस ने दोनों को अदालत में पेश करके कारागार भेज दिया है।
वहीं 450 ग्राम अफीम के साथ पकड़े गए आरोपी भगवान दास वासी गांव किटोना जिला बरेली (यूपी) को तीन दिन के रिमांड पर लिया गया है। एंटी नारकोटिक्स सेल के प्रभारी जगबीर सिंह ने बताया कि एएनसी की टीम शाहाबाद मीना मार्केट में मौजूद थी। तभी सूचना मिली कि भगवान दास अफीम बेचने का धंधा करता है। वह आज भी मारकंडा मंदिर शाहाबाद के पास चलते फिरते ग्राहकों को अफीम बेचने के लिए बस अड्डा शाहाबाद की तरफ से पैदल आएगा। सूचना पर पुलिस सिंचाई विभाग के झांसा के एसडीओ राहिल सैनी को लेकर मारकंडा मंदिर के पास नाकाबंदी करके जांच शुरू कर दी। कुछ देर बाद पुलिस टीम को एक व्यक्ति पैदल आता हुआ दिखाई दिया, जिसे काबू करके पुलिस ने पूछताछ की तथा उसकी तलाशी ली। तलाशी लेने पर उसके कब्जे से 450 ग्राम अफीम बरामद हुई। आरोपी के विरुद्ध थाना शाहाबाद में मामला दर्ज करके आरोपी भगवान दास को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी को अदालत के आदेश से तीन दिन के पुलिस रिमांड पर लिया है।
अन्य मामले में पिहोवा चौक पर गश्त के समय टीम को सूचना मिली कि राजबीर चूरापोस्त बेचने का धंधा करता है। वह आज अपने गांव से बाइक पर बस अड्डा पिहोवा के पास चूरापोस्त लेकरआएगा। सूचना पर पुलिस ने सिंचाई विभाग के एसडीओ विनोद कुमार को साथ लेकर अंबाला रोड पर अनाज मंडी कट के सामने नाकाबंदी करके जांच शुरू कर दी। कुछ देर बाद पुलिस टीम को एक बाइक चालक आता हुआ दिखाई दिया। शक के आधार पर पुलिस ने उसे रोककर पूछताछ की तथा उसकी तलाशी ली। तलाशी लेने पर उसके कब्जे से एक किलो 200 ग्राम चूरापोस्त बरामद हुआ। आरोपी के विरुद्ध थाना शहर पिहोवा में मामला दर्ज करके आरोपी राजबीर को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में आरोपी ने बताया कि उसने यह चूरापोस्त मदन लाल से खरीदा था। आरोपी की पहचान पर पुलिस ने सप्लायर मदन लाल को भी काबू करके दोनों को अदालत के आदेश से कारागार भेज दिया है।
.