45 मिनट में प्राणायाम और 10 आसन कर मुख्यमंत्री ने दिया योग का संदेश


ख़बर सुनें

भिवानी। आठवें अतंरराष्ट्रीय योग दिवस पर आयोजित राज्यस्तरीय योग दिवस समारोह में मुख्यमंत्री मनोहरलाल में युवाओं सा जोश दिखा। उन्होंने स्कूली बच्चों के साथ अधिकतर योग स्वयं किए। मुख्यमंत्री ने एक घंटे प्राणायाम के अलावा 10 तरह के आसन कर लोगों खासकर युवाओं को योग अपनाकर स्वस्थ रहने का संदेश दिया। उन्होंने युवाओं से किसी भी प्रकार के नशे से दूर रहने का आह्वान किया। उन्होंने संदेश दिया कि हमें औषधीय पौधे लगाने चाहिए ताकि पर्यावरण संरक्षण के साथ-साथ हम अपने घर पर भी उसे बीमारियों से उपचार के लिए प्रयोग कर सकें। मुख्यमंत्री ने कहा कि योग को आगे बढ़ाने के लिए पहली से 12वीं तक स्कूलों के पाठ्यक्रम में शामिल किया जाएगा, जिससे विद्यार्थी बचपन से योग की महता के बारे में जान सकें और उसको जीवन में धारण कर सकें। समारोह के दौरान मुख्यमंत्री ने आयुष विभाग के प्रदेशभर के 337 आयुष हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर का उद्घाटन किया।
मंगलवार को भीम स्टेडियम में आयोजित योग दिवस समारोह में मुख्यमंत्री सुबह छह बजे ही पहुंच गए थे। सबसे पहले शुभारंभ और मुख्यमंत्री मनोहर लाल का वक्तवय रहा। उसके बाद मैसूर में आयोजित राष्ट्रीय स्तरीय योग दिवस कार्यक्रम से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संदेश का सीधा प्रसारण दिखाया गया। 45 मिनट के कार्यक्रम के बाद योग कार्यक्रम हुआ। जिसमें मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने स्वयं प्राणायाम में अनुलोम-विलोम, कपालभाति, भ्रस्त्रिका, भ्रामरी किए। उपायुक्त आरएस ढिल्लो ने मुख्यमंत्री मनोहर लाल का आभार जताया। इसके अलावा उन्होंने योग दिवस समारोह में शामिल हुई स्कूली बच्चों, वालंटियर, सामाजिक संस्थाओं के प्रतिनिधियों, आयुष विभाग के अधिकारियों का भी आभार प्रकट किया।
नशा बन रहा नासूर, नशे से दूर रहने का प्रण ले युवा : मुख्यमंत्री
मुख्यमंत्री ने कहा कि नशे का प्रचलन समाज के लिए घातक ही नहीं बल्कि नासूर बनता जा रहा है। इसलिए युवाओं को योग दिवस पर नशे से दूर रहने का प्रण लेना चाहिए। उन्होंने युवाओं से आह्वान किया कि वे पर्यावरण को हराभरा बनाने के लिए अधिक से अधिक पौधरोपण करें। इसके साथ-साथ औषधीय पौधे भी लगाएं, जिनको घर में दवा के रूप में प्रयोग में लाया जा सके।
419 प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में होगी आयुष सेल : राजीव अरोड़ा
स्वास्थ्य एवं आयुष विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव राजीव अरोड़ा ने कहा कि प्रदेश के 419 प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में आयुष उपचार की सुविधा प्रदान करने के लिए आयुष सेल स्थापित करने की स्वीकृति प्रदान की गई है। इसके अलावा कई जिला मुख्यालय एवं उपमंडल स्तर के अस्पतालों में आयुष हेल्थ एंड वेलनेस केंद्र भी स्थापित किए जा रहे हैं। कुरुक्षेत्र में श्रीकृष्णा आयुष विश्वविद्यालय की स्थापना की जा रही है। इसके अलावा बाबा खेतानाथ राजकीय आयुर्वेदिक कॉलेज एवं अस्पताल नारनौल का निर्माण कार्य किया जा रहा है। आयुष विभाग के महानिदेशक डॉ. साकेत कुमार ने लोगों से सामान्य अस्पताल में बनाई आयुष विंग में पंचकर्मा विद्या लाभ उठाने की अपील की।
रिमझिम बारिश के लिए बीच योग, मुख्यमंत्री ने जताया इंद्रदेव का आभार
सुबह करीब सवा छह बजे बूंदाबांदी शुरू हुई। एक बार तेज बारिश की आशंका से बच्चों में हड़कंप की स्थिति बनीं मगर हलकी बूंदाबांदी के बीच भी बच्चे डटे रहे और योग से निरोग रहने का संदेश दिया। योग दिवस समारोह की समाप्ति के समय भी बूंदाबांदी हुई। इस पर मुख्यमंत्री ने कहा कि 21 जून वर्ष के 365 दिनों में सबसे बड़ा दिन होता है और इस दिन भयंकर गर्मी होती है, लेकिन योग दिवस पर इंद्रदेव भी मेहरबान हुए और मौसम को सुहाना बनाया। इसके लिए मुख्यमंत्री ने इंद्रदेव का आभार जताया।
जय जवान-जय किसान थीम पर किया म्यूजिकल योगासन
आयुष विभाग मुख्यालय से पहुंचे योगी प्रदीप कुमार व पतंजलि से सीता व ऋतु ने राज्यस्तरीय योग दिवस कार्यक्रम में योगासन करवाए। इसके अलावा आरोग्य योग संस्थान से योगी सुनील शर्मा के नेतृत्व में योग साधकों ने कार्यक्रम में जय जवान-जय किसान थीम पर आधारित संगीतमय योगासन किए। मुख्यमंत्री ने तालियां बजाकर बच्चों की हौसला-अफजाई की।

भिवानी। आठवें अतंरराष्ट्रीय योग दिवस पर आयोजित राज्यस्तरीय योग दिवस समारोह में मुख्यमंत्री मनोहरलाल में युवाओं सा जोश दिखा। उन्होंने स्कूली बच्चों के साथ अधिकतर योग स्वयं किए। मुख्यमंत्री ने एक घंटे प्राणायाम के अलावा 10 तरह के आसन कर लोगों खासकर युवाओं को योग अपनाकर स्वस्थ रहने का संदेश दिया। उन्होंने युवाओं से किसी भी प्रकार के नशे से दूर रहने का आह्वान किया। उन्होंने संदेश दिया कि हमें औषधीय पौधे लगाने चाहिए ताकि पर्यावरण संरक्षण के साथ-साथ हम अपने घर पर भी उसे बीमारियों से उपचार के लिए प्रयोग कर सकें। मुख्यमंत्री ने कहा कि योग को आगे बढ़ाने के लिए पहली से 12वीं तक स्कूलों के पाठ्यक्रम में शामिल किया जाएगा, जिससे विद्यार्थी बचपन से योग की महता के बारे में जान सकें और उसको जीवन में धारण कर सकें। समारोह के दौरान मुख्यमंत्री ने आयुष विभाग के प्रदेशभर के 337 आयुष हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर का उद्घाटन किया।

मंगलवार को भीम स्टेडियम में आयोजित योग दिवस समारोह में मुख्यमंत्री सुबह छह बजे ही पहुंच गए थे। सबसे पहले शुभारंभ और मुख्यमंत्री मनोहर लाल का वक्तवय रहा। उसके बाद मैसूर में आयोजित राष्ट्रीय स्तरीय योग दिवस कार्यक्रम से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संदेश का सीधा प्रसारण दिखाया गया। 45 मिनट के कार्यक्रम के बाद योग कार्यक्रम हुआ। जिसमें मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने स्वयं प्राणायाम में अनुलोम-विलोम, कपालभाति, भ्रस्त्रिका, भ्रामरी किए। उपायुक्त आरएस ढिल्लो ने मुख्यमंत्री मनोहर लाल का आभार जताया। इसके अलावा उन्होंने योग दिवस समारोह में शामिल हुई स्कूली बच्चों, वालंटियर, सामाजिक संस्थाओं के प्रतिनिधियों, आयुष विभाग के अधिकारियों का भी आभार प्रकट किया।

नशा बन रहा नासूर, नशे से दूर रहने का प्रण ले युवा : मुख्यमंत्री

मुख्यमंत्री ने कहा कि नशे का प्रचलन समाज के लिए घातक ही नहीं बल्कि नासूर बनता जा रहा है। इसलिए युवाओं को योग दिवस पर नशे से दूर रहने का प्रण लेना चाहिए। उन्होंने युवाओं से आह्वान किया कि वे पर्यावरण को हराभरा बनाने के लिए अधिक से अधिक पौधरोपण करें। इसके साथ-साथ औषधीय पौधे भी लगाएं, जिनको घर में दवा के रूप में प्रयोग में लाया जा सके।

419 प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में होगी आयुष सेल : राजीव अरोड़ा

स्वास्थ्य एवं आयुष विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव राजीव अरोड़ा ने कहा कि प्रदेश के 419 प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में आयुष उपचार की सुविधा प्रदान करने के लिए आयुष सेल स्थापित करने की स्वीकृति प्रदान की गई है। इसके अलावा कई जिला मुख्यालय एवं उपमंडल स्तर के अस्पतालों में आयुष हेल्थ एंड वेलनेस केंद्र भी स्थापित किए जा रहे हैं। कुरुक्षेत्र में श्रीकृष्णा आयुष विश्वविद्यालय की स्थापना की जा रही है। इसके अलावा बाबा खेतानाथ राजकीय आयुर्वेदिक कॉलेज एवं अस्पताल नारनौल का निर्माण कार्य किया जा रहा है। आयुष विभाग के महानिदेशक डॉ. साकेत कुमार ने लोगों से सामान्य अस्पताल में बनाई आयुष विंग में पंचकर्मा विद्या लाभ उठाने की अपील की।

रिमझिम बारिश के लिए बीच योग, मुख्यमंत्री ने जताया इंद्रदेव का आभार

सुबह करीब सवा छह बजे बूंदाबांदी शुरू हुई। एक बार तेज बारिश की आशंका से बच्चों में हड़कंप की स्थिति बनीं मगर हलकी बूंदाबांदी के बीच भी बच्चे डटे रहे और योग से निरोग रहने का संदेश दिया। योग दिवस समारोह की समाप्ति के समय भी बूंदाबांदी हुई। इस पर मुख्यमंत्री ने कहा कि 21 जून वर्ष के 365 दिनों में सबसे बड़ा दिन होता है और इस दिन भयंकर गर्मी होती है, लेकिन योग दिवस पर इंद्रदेव भी मेहरबान हुए और मौसम को सुहाना बनाया। इसके लिए मुख्यमंत्री ने इंद्रदेव का आभार जताया।

जय जवान-जय किसान थीम पर किया म्यूजिकल योगासन

आयुष विभाग मुख्यालय से पहुंचे योगी प्रदीप कुमार व पतंजलि से सीता व ऋतु ने राज्यस्तरीय योग दिवस कार्यक्रम में योगासन करवाए। इसके अलावा आरोग्य योग संस्थान से योगी सुनील शर्मा के नेतृत्व में योग साधकों ने कार्यक्रम में जय जवान-जय किसान थीम पर आधारित संगीतमय योगासन किए। मुख्यमंत्री ने तालियां बजाकर बच्चों की हौसला-अफजाई की।

.


What do you think?

दुनिया ने मानवता के लिए योग का नियमित अभ्यास जरूरी माना : डॉ. अरविंद शर्मा

आज मिलेगी शहर को अपनी सरकार, 73 ईवीएम में बंद है 78 उम्मीदवारों का भविष्य