in

45 की उम्र के बाद ये संकेत दिखें तो हो जाएं सतर्क, हो सकता है हाई कोलेस्ट्रॉल Health Updates

45 की उम्र के बाद ये संकेत दिखें तो हो जाएं सतर्क, हो सकता है हाई कोलेस्ट्रॉल Health Updates

[ad_1]

Signs of High Cholesterol: शाम की सैर करते वक्त जब व्यक्ति अचानक सीढ़ियां चढ़ते हुए हांफने लगा तो उसने सोचा शायद उम्र का असर है. लेकिन जब यह रोज-रोज होने लगा, जिसके बाद वो डॉक्टर से मिला तो, तब पता चला कि, उसे हाई कोलेस्ट्रॉल की समस्या है. ऐसे ही बहुत से लोग 45 की उम्र के बाद अपने शरीर में आ रहे बदलावों को बढ़ती उम्र का हिस्सा मानकर नजरअंदाज कर देते हैं. जबकि कई बार ये बदलाव गंभीर बीमारियों के संकेत हो सकते हैं. 

ये भी पढ़े- लू लगने से कैसे बचाता है कच्चा प्याज, जानें कब और कितनी बार खाना है सही?

पैरों या हाथों में झुनझुनी या सुन्नपन महसूस होना

ब्लड फ्लो पर असर पड़ने से हाथ-पैरों में अक्सर सुन्नपन या झुनझुनी महसूस होती है. यह संकेत हो सकता है कि नसों में जमा कोलेस्ट्रॉल ब्लड सर्कुलेशन में रुकावट डाल रहा है. 

सीने में भारीपन या हल्का दर्द

हालांकि यह दिल की बीमारी का लक्षण भी हो सकता है, लेकिन कई बार यह हाई कोलेस्ट्रॉल के कारण ब्लड वेसल्स में ब्लॉकेज की वजह से होता है. इसे नजरअंदाज करना खतरनाक हो सकता है. 

थकान जल्दी लगना और सांस फूलना

अगर पहले की तुलना में अब छोटी-छोटी गतिविधियों में ही थकान महसूस होती है या सीढ़ियां चढ़ते वक्त सांस फूलने लगती है, तो यह संकेत हो सकता है कि शरीर को पर्याप्त ऑक्सीजन नहीं मिल रही. 

आंखों के आसपास पीले या सफेद दाग

आंखों के कोनों या पलकों के पास पीले या सफेद पैच दिखना, जो हाई कोलेस्ट्रॉल का संकेत हो सकता है. 

पेट या गर्दन में अचानक दर्द होना

अचानक और बार-बार पेट या गर्दन में हल्का दर्द या असहजता भी नसों में जमे कोलेस्ट्रॉल की वजह से हो सकता है. 

नाड़ी की गति असामान्य होना

अगर हार्टबीट कभी बहुत धीमी या बहुत तेज हो जाए, और ऐसा बार-बार हो, तो यह दिल तक रक्त नहीं पहुंचने का संकेत हो सकता है, जिसकी एक वजह हाई कोलेस्ट्रॉल भी है. 

45 की उम्र के बाद शरीर को और अधिक समझने और सुनने की जरूरत होती है. हाई कोलेस्ट्रॉल का समय रहते इलाज न किया जाए, तो यह हार्ट अटैक, स्ट्रोक और अन्य गंभीर बीमारियों का कारण बन सकता है. अगर ऊपर बताए गए लक्षणों में से कोई भी आपको महसूस हो, तो तुरंत डॉक्टर से जांच कराएं और जीवनशैली में बदलाव लाएं. 

ये भी पढ़ें: शारीरिक संबंध बनाने के बाद तुरंत टॉयलेट जाने से क्या नहीं होती है प्रेग्नेंसी? जानें क्या है सच

Disclaimer: खबर में दी गई कुछ जानकारी मीडिया रिपोर्ट्स पर आधारित है. आप किसी भी सुझाव को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह जरूर लें.

Check out below Health Tools-
Calculate Your Body Mass Index ( BMI )

Calculate The Age Through Age Calculator

[ad_2]
45 की उम्र के बाद ये संकेत दिखें तो हो जाएं सतर्क, हो सकता है हाई कोलेस्ट्रॉल

दिल, शुगर और कैंसर तक में असरदार है बेल का पत्ता, नई रिसर्च में सामने आए चौंकाने वाले फायदे Health Updates

दिल, शुगर और कैंसर तक में असरदार है बेल का पत्ता, नई रिसर्च में सामने आए चौंकाने वाले फायदे Health Updates

DoT का नया नियम! अब इस एक तरीके से झट से प्रीपेड से पोस्टपेड हो जाएगा आपका नंबर, जानें डिटेल्स Today Tech News

DoT का नया नियम! अब इस एक तरीके से झट से प्रीपेड से पोस्टपेड हो जाएगा आपका नंबर, जानें डिटेल्स Today Tech News