in

44 साल की उम्र में मां बनने वाली थी एक्ट्रेस, बच्चे के लिए झेला 65 इंजेक्शंस का दर्द, सब हो गया बर्बाद Latest Entertainment News

44 साल की उम्र में मां बनने वाली थी एक्ट्रेस, बच्चे के लिए झेला 65 इंजेक्शंस का दर्द, सब हो गया बर्बाद Latest Entertainment News

[ad_1]

नई दिल्ली. किसी भी महिला के लिए मां बनने से बड़ा सुख कोई दूसरा नहीं होता. कुछ कपल्स को इस दिन के सालों का इंतजार करना पड़ता है. कुछ ऐसा ही 44 साल की उस एक्ट्रेस के साथ हो रहा था, लेकिन साल 2024 कपल को गुड न्यूज मिल गई. लेकिन साल के जाते-जाते वो दुख मिला, जिसको शायद ही कभी भूल पाएंगे. बात कर रहे हैं भोजपुरी एक्ट्रेस संभावना सेठ और उनके पति अविनाश द्विवेदी की. हाल ही में उन्होंने गमगीन खबर अपने फैंस के साथ की, जिसके बाद से फैंस भी मायूस हैं.

एक्ट्रेस संभावना सेठ और उनके पति अविनाश अपने फैंस को खुशखबरी देने वाले थे. 44 साल की संभावना सेठ अपने पहले बच्चे को जन्म देने वाली थीं. लेकिन खुशियां घर में आने से पहले घर में मातम छा गया. तीन महीने की प्रेग्नेंट संभावना सेठ को मिसकैरेज हो गया. आईवीएफ के जरिए उन्होंने अपने पहले बच्चे को कंसीव किया था.

प्रेग्नेंसी के तिसरी महीने में खोया बच्चा
संभावना सेठ और उनकी पति ने व्लॉग में अपने फैंस को ये जानकारी दी है. मिसकैरेज के बाद संभावना का रो-रोकर बुरा हाल है. अविनाश ने अपने ब्लॉग में बताया, ‘लंबे समय से हम आईवीएफ से बेबी के लिए ट्राई कर रहे थे. इस बार ये हो सका और संभावना प्रेग्नेंट हुई. यह उसका तीसरा महीना था. आज एक स्कैन हुआ और हमें उम्मीद थी कि हम सभी को इसकी घोषणा कर देंगे. सब कुछ ठीक था और हम बहुत खुश थे कि यह यात्रा सफल होगी. बच्चे की हार्टबीट थी, लेकिन हालिया स्कैन में डॉक्टर हार्टबीट का पता नहीं लगा सके. कोई भी यह नहीं समझ सका कि ऐसा क्यों हुआ.’

बच्चे के लिए झेला 65 इंजेक्शंस का दर्द
रोते-रोते संभावना ने प्रेग्नेंसी के पूरे प्रोसेस का जिक्र किया. आईवीएफ के इस पूरे प्रोसेस के दौरान उन्होंने 65 इंजेक्शन लिए, जो बहुत दर्दनाक थे, लेकिन उन्होंने अपने बच्चे के लिए सब खुशी-खुशी किया. मैंने सब कुछ किया और सभी सावधानियां बरतीं जो इस बच्चे को जन्म देने के लिए जरूरी थीं. जब मुझे लगा कि अब इंजेक्शन लगना बंद हो जाएगा, उनके बच्चे की हार्टबीट भी रुक गई.

जुड़वां बच्चों के होने की थी उम्मीद
अविनाश ने आगे बताया कि यह जर्नी कितनी चुनौतीपूर्ण थी. ‘यह उसके लिए बहुत दर्दनाक था. उसे हर दिन 2-3 बार इंजेक्शन लगाया जाते थे. हमने अपना बेस्ट कोशिश करते हुए मानसिक, शारीरिक और आर्थिक रूप से निवेश किया था. रिपोर्ट देखकर डॉक्टर हैरान रह गए और उन्हें लगा कि शायद हमारे जुड़वां बच्चे होंगे. हम बस प्रेग्नेंट होने की उम्मीद कर रहे थे और डॉक्टर जुड़वां बच्चों के बारे में बात कर रहे थे.

साल 2016 में हुई थीं संभावना-अविनाश की शादी
संभावना का ये मिसकैरेज पहले चार असफल आईवीएफ कोशिशों के बाद हुआ. जो कपल और उनके फैंस दोनों के लिए दुखद है. आपको बता दे कि संभावना सेठ और अविनाश की शादी को 8 साल हो गए हैं. दोनों की शादी साल 2016 में हुई थी.

Tags: Sambhavna Seth

[ad_2]
44 साल की उम्र में मां बनने वाली थी एक्ट्रेस, बच्चे के लिए झेला 65 इंजेक्शंस का दर्द, सब हो गया बर्बाद

VIDEO : ओमप्रकाश चौटाला के पार्थिव शरीर को अस्पताल से एंबुलेंस ले जाते हुए,अभय चौटाला ने की बातचीत  Latest Haryana News

VIDEO : ओमप्रकाश चौटाला के पार्थिव शरीर को अस्पताल से एंबुलेंस ले जाते हुए,अभय चौटाला ने की बातचीत Latest Haryana News

रूस की कैंसर वैक्सीन की कीमत 2.5 लाख रुपए:  दोबारा कैंसर होने का जोखिम नहीं; जल्द एक और वैक्सीन का ऐलान करेगा रूस Today World News

रूस की कैंसर वैक्सीन की कीमत 2.5 लाख रुपए: दोबारा कैंसर होने का जोखिम नहीं; जल्द एक और वैक्सीन का ऐलान करेगा रूस Today World News