in

43 इंच Smart TV की कीमत हुई धड़ाम, 61% तक सस्ते हो गए ब्रैंडेड स्मार्ट टीवी – India TV Hindi Today Tech News

43 इंच Smart TV की कीमत हुई धड़ाम, 61% तक सस्ते हो गए ब्रैंडेड स्मार्ट टीवी – India TV Hindi Today Tech News

[ad_1]

Image Source : फाइल फोटो
बड़े डिस्प्ले वाले स्मार्ट टीवी को सस्ते में खरीदने का है शानदार मौका।

बड़ी डिस्प्ले में ओटीटी स्ट्रीमिंग करने का मजा ही कुछ और है। शानदार डिस्प्ले क्वालिटी, दमदार साउंड आउटपुट जैसे फीचर्स मूवीज या फिर वेब सीरीज देखने का अंदाज ही बदल देते हैं। अगर आप टीवी पर वीडियो एक्सपीरियंस का एक नया अनुभव लेना चाहते हैं तो बड़े डिस्प्ले वाले स्मार्ट टीवी खरीदने का शानदार मौका है। इस समय  43 इंच डिस्प्ले वाले स्मार्ट टीवी पर तगड़ा डिस्काउंट ऑफर (Smart TV Discount Offer) मिल रहा है। आप अभी 61% तक की छूट के साथ लार्ज साइज के स्मार्ट टीवी को खरीदकर घर पर ही थिएटर जैसा मजा ले सकते हैं।

ई-कॉमर्स वेबसाइट फ्लिपकार्ट ने बड़ी डिस्प्ले वाली स्मार्ट टीवी की कीमत में बड़ी कटौती कर दी है। फ्लिपकार्ट से आप अभी LG, Samsung, Hisense, Realme, TCL, Xiaomi, Redmi, Thomson, Acer  जैसे ब्रैंडेड टीवी को काफी किफायती कीमत में खरीद सकते हैं। ई-कॉमर्स वेबसाइट ग्राहकों को टॉप ब्रैंड पर 61% की फ्लैट छूट के साथ साथ एक्सचेंज ऑफर भी दे रहा है। आइए आपको 43 इंच स्मार्ट टीवी पर मिलने वाले कुछ धमाकेदार डील्स के बारे में बताते हैं।

TCL C69B 43 inch Smart TV 

TCL ने बेहद कम समय में स्मार्ट टीवी सेगमेंट में एक अच्छी खासी पहचान बना ली हैं। फ्लिपकार्ट टीसीएएल के इस 43C69B मॉडल पर ग्राहकों को हैवी डिस्काउंट दे रहा है। इस 43 इंच स्मार्ट टीवी कीमत 60,990 रुपये है। लेकिन, इसे आप अभी 55% डिस्काउंट के साथ सिर्फ 26,990 रुपये में खरीद सकते हैं। बैंक ऑफर में आप एक्स्ट्रा बचत कर सकते हैं। फ्लिपकार्ट इसमें 5400 रुपये का एक्सचेंज ऑफर भी दे रहा है।

Thomson FA Series  Full HD LED Smart TV

थॉमसन की तरफ से आने वाले इस स्मार्ट टीवी में 40 इंच का डिस्प्ले साइज मिलता है। यह स्मार्ट टीवी डॉल्बी डिजिटल प्लस फीचर के साथ आता है। इसकी कीमत वेबसाइट पर 26,999 रुपये है लेकिन अभी इस पर 46% की डायरेक्ट छूट मिल रही है। अगर आप फ्लिपकार्ट के 5400 रुपये एक्सचेंज ऑफर का फायदा लेते हैं तो इसे और भी सस्ती कीमत में खरीद सकते हैं।

Acer I PRO Series 40 inch Smart TV

एसर के पास स्मार्ट टीवी सेगमेंट में कई सारे प्रीमियम मॉडल्स मौजूद हैं। हम जिस मॉडल की बात कर रहे हैं उसका नंबर AR40FDIGU2841AT है। इसमें कंपनी ने 1.5GB की रैम और 16GB की बड़ी स्टोरेज दी है। इस स्मार्ट टीवी की कीमत 37,999 रुपये है लेकिन अभी इस पर 56% का हैवी डिस्काउंट ऑफर दिया जा रहा है। इस ऑफर के साथ आप इसे सिर्फ 16,499 रुपये में खरीद सकते हैं। इस पर भी कंपनी 5400 रुपये का एक्सचेंज ऑफर दे रही है।

MOTOROLA EnvisionX 43 inch Smart TV

फ्लिपकार्ट ने मोटोरोला की स्मार्ट टीवी के दाम में बड़ी कटौती कर दी है। मोटोरोला का 43 इंच वाला स्मार्ट टीवी इनबिल्ट बॉक्स स्पीकर्स फीचर्स के साथ आता है। फ्लिपकार्ट में इसकी कीमत 49,990 रुपये है लेकिन आप इसे 61% के हैवी डिस्काउंट के साथ खरीद सकते हैं। डिस्काउंट ऑफर में आप इसे सिर्फ 18,999 रुपये में खरीदकर घर ले जा सकते हैं। अगर आप 5400 रुपये के एक्सचेंज ऑफर का फायदा लेते हैं तो यह टीवी आपको और भी सस्ते दाम में मिल जाएगी। इस स्मार्ट टीवी में आपको Netflix, Prime Video, JioHotstar, Youtube जैसे ऐप्स प्री इंस्टाल्ड मिलते हैं।

Realme TechLife 43 inch Smart TV

रियलमी के इस QLED पैनल वाले 43 इंच स्मार्ट टीवी की कीमत फ्लिपकार्ट पर 45,999 है। फ्लिपकार्ट ग्राहकों को इस पर 53% का धमाकेदार डिस्काउंट दे रहा है जिसके बाद आप इसे सिर्फ 21,499 रुपये की कीमत पर खरीद सकते हैं। इस वेरिएंट पर भी फ्लिपकार्ट ग्राहकों को 5400 रुपये का एक्सचेंज ऑफर दे रहा है। इस स्मार्ट टीवी में 2GB तक की रैम और 16GB की स्टोरेज मिलती है। इस स्मार्ट टीवी में 3HDMI पोर्ट और 2 USB पोर्ट मिलते हैं।

#

यह भी पढ़ें- इन्वर्टर AC और नॉन इन्वर्टर AC में क्या है अंतर? ये एसी कम बिजली खर्च में देता है ज्यादा कूलिंग



[ad_2]
43 इंच Smart TV की कीमत हुई धड़ाम, 61% तक सस्ते हो गए ब्रैंडेड स्मार्ट टीवी – India TV Hindi

US-China tariff war since Trump’s first term: Timeline Today World News

US-China tariff war since Trump’s first term: Timeline Today World News

वैज्ञानिकों ने चंद्रमा से लाई गई मिट्टी और चट्टानों का किया विश्लेषण, जानें क्या मिला – India TV Hindi Today World News

वैज्ञानिकों ने चंद्रमा से लाई गई मिट्टी और चट्टानों का किया विश्लेषण, जानें क्या मिला – India TV Hindi Today World News