in

425 दिन तक सिम रहेगा एक्टिव, करोड़ों यूजर्स को मिली फ्री कॉलिंग और डेटा की सौगात – India TV Hindi Today Tech News

425 दिन तक सिम रहेगा एक्टिव, करोड़ों यूजर्स को मिली फ्री कॉलिंग और डेटा की सौगात – India TV Hindi Today Tech News

[ad_1]

Image Source : फाइल फोटो
लंबी वैलिडिटी वाले सस्ते रिचार्ज प्लान ने करोड़ों यूजर्स को दी बड़ी राहत।

रिलायंस जियो, एयरटेल, वीआई और बीएसएनएल देश की चार प्रमुख टेलिकॉम कंपनियां हैं। चारों ही कंपनियां अपने कोरड़ों यूजर्स को कई तरह के प्लान्स ऑफर करती है। ग्राहकों को लुभाने के लिए नए-नए आफर्स भी देती है। अब सरकारी कंपनी बीएसएनएल की तरफ से एक ऐसा प्लान पेश कर दिया गया है जिसने निजी कंपनियों की टेंशन कई गुना बढ़ा दी है। 

#

जियो, एयरटेल और वीआई के पोर्टफोलियो में जहां अधिकतम 365 दिनों की वैलिडिटी वाले प्लान्स मौजूद हैं वहीं अब BSNL ग्राहकों को 425 दिनों की वैलिडिटी ऑफर कर रहा है। BSNL ने इस प्लान को उन यूजर्स को ध्यान में रखते हुए पेश किया है जो बार-बार मंथली प्लान नहीं लेना चाहते हैं।

आपको बता दें कि बीएसएनएल का यह 425 दिन वाला प्लान निजी कंपनियों के 365 दिन वाले प्लान की तुलना में काफी कम दाम में आता है। ऐसे अब आपको लंबी वैलिडिटी वाले प्लान के लिए अधिक पैसे नहीं खर्च करने पड़ेंगे। आइए आपको इस रिचार्ज के बारे में डिटेल जानकारी देते हैं।

BSNL के पास हैं लंबी वैलिडिटी वाले कई प्लान्स

बीएसएनएल ने ग्राहकों के लिए अपने पोर्टफोलियो में लंबी वैलिडिटी वाले प्लान्स की झड़ी लगा दी है। BSNL के पास लिस्ट में 70 दिन से लेकल 150 दिन, 160 दिन, 180 दिन, 336 दिन और 365 दिन तक चलने वाले शानदार प्लान्स हैं। खास बात यह है कि बीएसएनएल के पास कुछ ऐसे प्लान्स भी हैं जिसमें एक साल से ज्यादा की वैलिडिटी मिलती है। बीएसएनल अपने ग्राहकों को 395 दिन और 425 दिन वाले प्लान्स भी ऑफर करता है। 

#

BSNL के सस्ते प्लान ने खत्म कर दी सभी टेंशन

BSNL के रिचार्ज प्लान्स की लिस्ट में 2399 रुपये का एक जबरदस्त रिचार्ज प्लान मौजूद हैं। इस प्रीपेड रिचार्ज प्लान में मिलने वाले बेनिफिट्स की बात करें तो इसमें 425 दिनों के लिए ग्राहकों को सभी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा दी जाती है। फ्री कॉलिंग के साथ ही कंपनी हर दिन 100 फ्री एसएमएस भी ऑफर करती है। 

अगर आप ओटीटी स्ट्रीमिंग, क्रिकेट मैच की लाइव स्ट्रीमिंग या फिर बहुत अधिक ब्राउजिंग करते हैं तो इन सभी कामों के लिए BSNL प्लान में पर्याप्त मात्रा में इंटरनेट डेटा भी दे रहा है। रिचार्ज प्लान में ग्राहकों को कुल 850GB हाई स्पीड डेटा दिया जाता है। आप हर दिन 2GB तक इंटरनेट डेटा इस्तेमाल कर सकते हैं। ध्यान रहे कि डेली डेटा लिमिट खत्म होने के बाद आपको 40Kbps की इंटरनेट स्पीड मिलने वाली है।

यह भी पढ़ें- Jio ने Airtel और BSNL की बढ़ाई धड़कन, 46 करोड़ ग्राहकों को मिलेगी 98 दिन तक अनलिमिटेड कॉलिंग



[ad_2]
425 दिन तक सिम रहेगा एक्टिव, करोड़ों यूजर्स को मिली फ्री कॉलिंग और डेटा की सौगात – India TV Hindi

हरिद्वार केमिकल फैक्ट्री में भीषण आग, दमकल विभाग की टीम मौके पर मौजूद – India TV Hindi Politics & News

हरिद्वार केमिकल फैक्ट्री में भीषण आग, दमकल विभाग की टीम मौके पर मौजूद – India TV Hindi Politics & News

सिराज ने अपने IPL करियर की बेस्ट बॉलिंग की:  फिलिप्स फील्डिंग के समय चोटिल हुए; अनिकेत ने डाइविंग कैच लपका Today Sports News

सिराज ने अपने IPL करियर की बेस्ट बॉलिंग की: फिलिप्स फील्डिंग के समय चोटिल हुए; अनिकेत ने डाइविंग कैच लपका Today Sports News