[ad_1]
Last Updated:
Actor Who Change Name: टीवी के इस फेमस एक्टर का नाम मनोज है. लेकिन करियर की शुरुआत करते वक्त उन्होंने नाम बदलने का फैसला लिया. पहचाना कौन?
करणवीर बोहरा का असली नाम क्या है (फोटो साभारः इंस्टाग्राम @karanvirbohra)
हाइलाइट्स
- करणवीर बोहरा का असली नाम मनोज है.
- करणवीर बोहरा 3 बेटियों के पापा हैं.
- करणवीर बोहरा इंस्टाग्राम पर बहुत एक्टिव रहते हैं.
Actor Who Change Name: टीवी और बॉलीवुड के कई सितारों ने अपने नाम बदले. विलेन बन लोगों के दिल पर राज करने वाले इस फेमस एक्टर का नाम भी मनोज है. अपने काम और पर्सनल लाइफ की वजह से वो हमेशा चर्चा में रहते हैं. बिग बॉस में भी उन्हें देखा जा चुका है. उनकी वाइफ भी टीवी होस्ट और एक्ट्रेस हैं. नन्ही-नन्ही 3 परियों के पापा का नाम है करणवीर बोहरा (Karanvir Bohra). अभिनेता उन सितारों में से हैं, जिन्होंने इंडस्ट्री में कदम रखने से पहले नाम बदला.
करणवीर बोहरा का असली नाम क्या है?
एक्टिंग की दुनिया में कदम रखने से पहले कई सितारों ने अलग-अलग वजह से अपने नाम बदले. करणवीर बोहरा ने भी करियर की शुरुआत करते वक्त नाम बदलने का फैसला लिया. उनका असली नाम ‘मनोज’ था. बहुत कम फैंस जानते हैं कि वो एक्टर चाइल्ड आर्टिस्ट भी रह चुके हैं. 1990 में रिलीज हुई फिल्म ‘तेजा’ में उन्होंने कम उम्र में काम किया था.
पहला टीवी शो ‘जस्ट मोहब्बत’
सीरियल ‘जस्ट मोहब्बत’ से उन्होंने टीवी की दुनिया में कदम रखा. इस डेली सोप में उन्होंने कबीर का किरदार निभाया था. इसके अलावा उन्हें शरारत, क्योंकि सास भी कभी बहू थी, कुसुम, नागिन 2 और कुबूल है जैसे शो में देखा जा चुका है. बिग बॉस, खतरों के खिलाड़ी और लॉक अप जैसे रिएलिटी शो में भी वो नजर आए. हमें तुमसे प्यार कितना जैसी फिल्मों में भी वो हाथ आजमा चुके हैं.
करणवीर बोहरा से जुड़ी अनसुनी बातें (फोटो साभारः इंस्टाग्राम @karanvirbohra)
इसे भी पढ़ें – इस फेमस एक्ट्रेस के साथ बहुत बुरा हुआ! रंग-रूप बना ‘श्राप’…हाथ से गई बड़ी फिल्म, बिग बॉस में आ चुकी नजर
3 बेटियों के पापा हैं एक्टर
साल 2006 में करणवीर और टीजे की शादी हुई थी. कपल की 3 बेटी हैं. 2016 में उनकी जुड़वां बेटियां हुई, जिनका नाम बेला और विएना है. साल 2020 में उनकी तीसरी बेटी गिया वैनसा ने जन्म लिया.
सोशल मीडिया पर रहते हैं एक्टिव
करणवीर बोहरा इंस्टाग्राम पर बहुत एक्टिव रहते हैं. उनकी वाइफ टीजे भी घर और बच्चों से जुड़े वीडियो और फोटो फैंस के साथ शेयर करती हैं.
Noida,Gautam Buddha Nagar,Uttar Pradesh
February 28, 2025, 19:16 IST
[ad_2]
42 साल का वो TV एक्टर, जिनका असली नाम है ‘मनोज’, विलेन बन कमाई शोहरत, अब 3 बेटियों के पापा

