in

400Mbps की तगड़ी स्पीड, 22 से ज्यादा OTT ऐप्स का एक्सेस, Excitel ने कराई मौज – India TV Hindi Today Tech News

400Mbps की तगड़ी स्पीड, 22 से ज्यादा OTT ऐप्स का एक्सेस, Excitel ने कराई मौज – India TV Hindi Today Tech News

[ad_1]

Image Source : फाइल फोटो
सस्ते ब्रॉडबैंड प्लान ने करोड़ों यूजर्स की कराई मौज।

आज के डिजिटल दौर  में, इंटरनेट सिर्फ एक सुविधा नहीं, बल्कि हमारी रोजाना जिंदगी का अहम हिस्सा बन चुका है। चाहे पसंदीदा टीवी शो हो, नई वेब सीरीज या लाइव स्पोर्ट्स – मनोरंजन के हर पहलू के लिए इंटरनेट अब हमारी पहली जरूरत बन गया है। लेकिन अलग-अलग प्लेटफॉर्म के लिए कई सब्सक्रिप्शन लेना न सिर्फ महंगा पड़ता है, बल्कि इसे मैनेज करना भी एक बड़ी चुनौती बन जाता है। 

#

अब जरा सोचिए, अगर एक ही प्लान में आपको हाई-स्पीड इंटरनेट, 22+ OTT प्लेटफॉर्म और प्रीमियम टीवी चैनल्स मिल जाएं – वो भी किफायती कीमत पर! तो शायद इससे धमाकेदार ऑफर कुछ और नहीं होगा। ग्राहकों  की इसी जरूरत को ध्यान में रखते हुए दिग्गज कंपनी Excitel फुल पैसा वसूल प्लान्स लेकर आया है जिससे आप अनावश्यक बंडल्स और महंगे सब्सक्रिप्शन से छुटकारा पा सकते हैं।

अब न अलग-अलग बिलों का झंझट, न महंगे प्लान्स का टेंशन! Excitel के अपने सभी ब्रॉडबैंड प्लान्स को इस तरह से तैयार किया है ताकि ग्राहकों की की सभी जरूरतें पूरी हो सकें और साथ ही बिना किसी रुकावट के एंटरटेनमेंट और हाई-स्पीड इंटरनेट का मजा ले सकें। आइए आपको कंपनी के कुछ लेटेस्ट धांसू प्लान्स के बारे में बताते हैं जो आपको शानदार एक्सपीरियंस देने वाले हैं। 

Excitel 400 Mbps Cable Cutter Plan

Excitel का 400 Mbps हाई-स्पीड ब्रॉडबैंड प्लान उन यूजर्स के लिए बेहतरीन विकल्प है जो तेज इंटरनेट, हाई-स्पीड गेमिंग और बिना रुकावट के ओटीटी स्ट्रीमिंग का मजा लेना चाहते हैं। इस प्लान के तहत यूजर्स को Disney+ Hotstar, Zee5, SonyLiv सहित 18+ ओटीटी तक एक्सेस मिलेगा, जिससे आप अपनी पसंदीदा वेब सीरीज और फिल्मों का आनंद ले सकते हैं। इसके अलावा इसमें, StarPlus HD, Sony HD, Colors HD जैसे 300+ लाइव टीवी चैनल का एक्सेस भी दिया जा रहा हैं। यह शानदार प्लान सिर्फ ₹734/महीना + GST में उपलब्ध है।

Excitel 300 Mbps Cable Cutter Plan

Excitel का 300 Mbps हाई-स्पीड ब्रॉडबैंड प्लान उन यूज़र्स के लिए एक आदर्श है, जो तेज इंटरनेट और बेहतरीन ओटीटी मनोरंजन का अनुभव लेना चाहते हैं। इस प्लान के तहत Prime Video, Disney+ Hotstar, SonyLiv, ZEE5, ALT Balaji समेत 17+ ओटीटी प्लेटफार्म्स तक एक्सेस मिलता है, जिससे आप अपने पसंदीदा शोज और फिल्मों का मजा बिना किसी रुकावट के ले सकते हैं। सिर्फ ₹719/महीना + GST में उपलब्ध यह प्लान हाई-स्पीड स्ट्रीमिंग और एंटरटेनमेंट के लिए परफेक्ट है।

Excitel 200 Mbps Cable Cutter Plan

200 Mbps की धांसू इंटरनेट स्पीड वाले केबल कटर प्लान के साथ, यूजर्स को ZEE TV, Sony Entertainment, StarPlus और 300+ अधिक लाइव टीवी चैनलों तक एक्सेस मिलेगा। अगर इस प्लान की कीमत की बात करें तो इसे आप 554 रुपये में ले सकते  हैं। हालांकि इसके साथ आपको GST भी देना पड़ेगा।

आपको बता दें कि निजी कंपनियां अपने हाई स्पीड और मनोरंजन वाले प्लान में जहां अधिक पैसे चार्ज कर रही हैं वहीं दूसरी तरह एक्साइटेल के सस्ते ने प्लान ने लाखों ग्राहकों को बड़ी राहत दी है। एक्साइटेल के प्लान्स यूजर्स को कम खर्च में  OTT ऐप्स और लाइव टीवी चैनल्स का कॉम्प्रेहेंसिव पैकेज देते हैं। इसका एक बड़ा फायदा यह है कि यूजर्स को अलग अलग जरूरतों के लिए अलग-अलग प्लान्स नहीं लेने पड़ते हैं।

यह भी पढ़ें- Google का Time Travel फीचर, आपके शहर का दिखेगा 30 साल पुराना नजारा, ऐसे करें यूज



[ad_2]
400Mbps की तगड़ी स्पीड, 22 से ज्यादा OTT ऐप्स का एक्सेस, Excitel ने कराई मौज – India TV Hindi

ईशान किशन ने ये क्या कर डाला, आईपीएल के इतिहास में केवल दो ही बार हुआ ऐसा – India TV Hindi Today Sports News

ईशान किशन ने ये क्या कर डाला, आईपीएल के इतिहास में केवल दो ही बार हुआ ऐसा – India TV Hindi Today Sports News

क्या एनर्जी ड्रिंक पीने से भी आ सकता है हार्ट अटैक? जान लीजिए क्या है सच Health Updates

क्या एनर्जी ड्रिंक पीने से भी आ सकता है हार्ट अटैक? जान लीजिए क्या है सच Health Updates