पब्लिक सेक्टर के यूनियन बैंक ऑफ इंडिया का नेट प्रॉफिट पिछले वित्त वर्ष की जनवरी-मार्च तिमाही में 50 प्रतिशत बढ़कर 4985 करोड़ रुपये हो गया। वित्त वर्ष 2023-24 की समान तिमाही में यूनियन बैंक का नेट प्रॉफिट 3311 करोड़ रुपये रहा था। पिछले वित्त वर्ष 2024-25 की मार्च तिमाही में बैंक की कुल इनकम बढ़कर 33,254 करोड़ रुपये हो गई, जबकि एक साल पहले की समान तिमाही में ये 31,058 करोड़ रुपये थी। बैंक के एक सीनियर अधिकारी ने शुक्रवार को कहा कि भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) द्वारा रेपो रेट में की गई कटौती से आगे चलकर बैंक के शुद्ध ब्याज मार्जिन पर दबाव रहेगा।
शुद्ध ब्याज आय 9514 करोड़ रुपये पर लगभग स्थिर
बैंक ने शेयर बाजार को दी सूचना में बताया कि मार्च तिमाही में उसकी मुख्य शुद्ध ब्याज आय 9514 करोड़ रुपये पर लगभग स्थिर रही। इस दौरान गैर-ब्याज आय 18 प्रतिशत की दर से बढ़कर 5556 करोड़ रुपये रही। इस दौरान बैंक का वित्तीय प्रावधान 16 प्रतिशत घटकर 2715 करोड़ रुपये रह गए, जिससे उसका मुनाफा बढ़ा है।
बोर्ड ने की 4.75 रुपये के डिविडेंड की सिफारिश
यूनियन बैंक ऑफ इंडिया ने एक्सचेंज फाइलिंग में बताया कि बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स ने वित्त वर्ष 2024-25 के लिए डिविडेंड की सिफारिश की है। यूनियन बैंक के बोर्ड ने 10 रुपये की फेस वैल्यू वाले प्रत्येक शेयर पर 4.75 रुपये के डिविडेंड की सिफारिश की है। हालांकि, डिविडेंड के लिए अप्रूवल मिलने के बाद ही शेयरहोल्डरों को इसका भुगतान किया जाएगा।
शुक्रवार को बैंक के शेयरों में जबरदस्त उछाल
शुक्रवार को जब एक तरफ कई बैंकिंग स्टॉक्स में भारी गिरावट दर्ज की गई, वहीं दूसरी ओर यूनियन बैंक के शेयरों में आज जोरदार उछाल देखा गया। आज बीएसई पर यूनियन बैंक ऑफ इंडिया के शेयर 6.41% (7.40 रुपये) की तेजी के साथ 122.85 रुपये के भाव पर बंद हुए। हालांकि, यूनियन बैंक के शेयर अभी भी अपने 52 वीक हाई से काफी नीचे हैं। इस सरकारी बैंक के शेयर का 52 वीक हाई 172.45 रुपये और 52 वीक लो 100.75 रुपये है।
Source: https://www.indiatv.in/paisa/market/union-bank-of-india-will-give-a-dividend-of-rs-4-75-the-share-price-rose-by-6-41-percent-even-after-a-huge-decline-2025-05-09-1133919