in

4 मार्च को थी रेलवे की परीक्षा और आधी रात को पड़ा छापा, बरामद हुए 17 पेपर व 1.17 करोड – India TV Hindi Politics & News

4 मार्च को थी रेलवे की परीक्षा और आधी रात को पड़ा छापा, बरामद हुए 17 पेपर व 1.17 करोड – India TV Hindi Politics & News
#

[ad_1]

Image Source : FILE PHOTO
सीबीआई

सेंट्रेल ब्यूरो ऑफ इंवेस्टिगेशन को बड़ी सफलता हाथ लगी है। सीबीआई ने बीती रात एक छापेमार कार्रवाई में रेलवे की एक परीक्षा में नकल कराने की तैयारी कर रहे एक गिरोह का पर्दाफाश किया है। सीबीआई ने बताया कि  3 और 4 मार्च 2025 की मध्य रात्रि को चलाए गए एक अभियान के दौरान मुगल सराय में पूर्व मध्य रेलवे के अंतर्गत विभागीय परीक्षा पेपर लीक घोटाले का पता लगाया और उसका भंडाफोड़ किया।

17 अभ्यर्थियों के पास मिले पेपर

इस मामले में अब तक एक सीनियर डीईई (ऑप्स) और 8 अन्य रेलवे अधिकारियों तथा अज्ञात अभ्यर्थी और अज्ञात अन्य के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। बता दें कि पूर्व मध्य रेलवे ने 4 मार्च, 2025 को मुख्य लोको इंस्पेक्टर के पदों के लिए विभागीय परीक्षा होनी थी। इसी को लेकर मुगलसराय में बीती रात 3 जगहों पर सीबीआई ने छापा मारा। जांच के दौरान सीबीआई को कुल 17 अभ्यर्थियों के पास से हाथ से लिखे प्रश्नपत्रों की फोटोकॉपी मिले और ये पेपर हूबहू मूल पेपर से मैच करते हैं।

कैसे पहुंचा उम्मीदवारों तक पेपर?

सीबीआई ने बताया कि अब तक की गई जांच में पता चला कि आरोपी सीनियर डीईई (ऑप्स) को उक्त परीक्षा के लिए पेपर तैयार करने की जिम्मेदारी दी गई थी। उन्होंने अपने हाथ से अंग्रेजी में पेपर लिखे थे और कथित तौर पर इसे एक लोको पायलट को दिया था, जिसने इसे हिंदी में ट्रांसलेट किया और आगे एक ओएस (ट्रेनिंग) को दिया।

सीबीआई ने आगे बताया कि ओएस (ट्रेनिंग) ने कथित तौर पर इसे कुछ अन्य रेलवे कर्मचारियों के जरिए उम्मीदवारों को दिया। इसके बाद सीबीआई ने पैसे लेने और पेपर सर्कुलेट करने के आरोप में आरोपी सीनियर डीईई (ऑप्स) और अन्य रेलवे के कर्मचारियों को गिरफ्तार किया है।

26 लोग हुए अब तक गिरफ्तार

सीबीआई ने बताया कि 17 विभागीय उम्मीदवारों ने कथित तौर पर पेपर के लिए पैसे दिए थे, ये सभी अभी वर्तमान में लोको पायलट के रूप में काम कर रहे हैं। सीबीआई ने 3 और 4 मार्च की रात को पेपर की प्रतियों के साथ इन सभी को रंगे हाथों पकड़ा है। वहीं, सीबीआई ने इस मामले में अब तक कुल 26 रेलवे अधिकारियों को गिरफ्तार किया गया है।

1.17 करोड़ नकदी भी बरामद

इसके अलावा, सीबीआई ने 8 स्थानों पर छापा मारा है, जिसके फलस्वरूप जांच एजेंसी ने 1.17 करोड़ रुपये भी नकद बरामद किए हैं। बताया गया कि कथित तौर पर यह पैसे पेपर लीक करने के लिए उम्मीदवारों से वसूली गई थी। मामले में अभी सीबीआई की जांच जारी है।

ये भी पढ़ें:

हिमाचल में भारी बर्फबारी, उत्तराखंड-कश्मीर में कैसे हालात? टूरिस्ट आने से पहले जान लें ये जरूरी बाते

किसी को ‘मियां-तियां’ या ‘पाकिस्तानी’ कहना गलत लेकिन… सुप्रीम कोर्ट ने सुनाया फैसला, शख्स को कर दिया बरी

Latest India News



[ad_2]
4 मार्च को थी रेलवे की परीक्षा और आधी रात को पड़ा छापा, बरामद हुए 17 पेपर व 1.17 करोड – India TV Hindi

ऑफिस में बैठकर काम करने वाले हो रहे हैं मोटापे का शिकार, आपकी सेहत के लिए हो सकता है खतरनाक Health Updates

ऑफिस में बैठकर काम करने वाले हो रहे हैं मोटापे का शिकार, आपकी सेहत के लिए हो सकता है खतरनाक Health Updates

Pope Francis no longer requires mechanical ventilation after respiratory crisis Today World News

Pope Francis no longer requires mechanical ventilation after respiratory crisis Today World News