in

4 खिलाड़ियों को बल्ले और दो को पूरी किट, दिल्ली के युवा क्रिकेटरों पर कोहली ने लुटाया प्यार Today Sports News

4 खिलाड़ियों को बल्ले और दो को पूरी किट, दिल्ली के युवा क्रिकेटरों पर कोहली ने लुटाया प्यार Today Sports News

[ad_1]

Virat Kohli & Sanat Sangwan: दिल्ली के अरूण जेटली स्टेडियम में विराट कोहली तकरीबन 13 साल बाद रणजी ट्रॉफी का मुकाबला खेलने उतरे. हालांकि, विराट कोहली की टीम दिल्ली पहले ही क्वॉटर फाइनल की रेस से बाहर हो चुकी थी, लेकिन रेलवे के खिलाफ मुकाबला साख का सवाल था. लिहाज, दिल्ली ने महज 3 दिनों में रेलवे को हरा दिया. वहीं, दिल्ली के अन्य खिलाड़ियों के साथ-साथ ओपनर सनत सांगवान के लिए बेहद यादगार लम्हा रहा, क्योंकि इन युवा खिलाड़ियों को विराट कोहली के साथ ड्रेसिंग रूम साझा करने का मौका मिला. साथ ही विराट कोहली ने सनत सांगवान को अपना बैट गिफ्ट किया.

‘महज अपना बैट ही गिफ्ट नहीं किया, बल्कि अपना पूरा…’

विराट कोहली ने सनत सांगवान को महज अपना बैट ही गिफ्ट नहीं किया, बल्कि अपना पूरा किट ही सौंप दिया. इस तरह सनत सांगवान के लिए यह बेहद खास लम्हा बन गया. वहीं, इसके बाद सनत सांगवान ने विराट कोहली की तारीफ में जमकर कसीदे पढ़े. सनत सांगवान ने विराट कोहली के साथ क्रीज पर बिताए अपने लम्हे को याद किया. सनत सांगवान ने कहा कि जब विराट कोहली क्रीज पर आए तो उन्होंने पूछा कि गेंद कैसी चल रही है? गेंद स्विंग हो रही है या स्विंग नहीं हो रही है… उन्होंने मुझसे कहा कि अपने इसी अंदाज में खेलते रहो.

विराट कोहली ने सनत सांगवान से क्या-क्या कहा?

विराट कोहली ने सनत सांगवान से कहा कि हमें लंबी साझेदारी करनी है. इसके अलावा फील्डिंग के दौरान भी उन्होंने अपना अनुभव साझा किया. दरअसल विराट कोहली ने सनत सांगवान के अलावा दिल्ली के कई अन्य खिलाड़ियों को तोहफे दिए. सनत सांगवान कहते हैं कि विराट कोहली ने मुझे बल्ला दिया. इसके अलावा उन्होंने आयुष बदोनी, नवदीप सैनी और सरवंश बेदी को बल्ला भेंट किया. मुझे और वैभव को किट भी गिफ्ट किए. साथ ही उन्होंने कहा कि विराट कोहली के कारण ड्रेसिंग रूम का माहौल की अलग था, हम सब लोग जीतने के लिए प्रेरित थे.

ये भी पढ़ें-

कितने महीने बाद वनडे मैच खेलेंगे विराट और रोहित? आखिरी मुकाबले में कैसा रहा था प्रदर्शन; जानें सबकुछ

[ad_2]
4 खिलाड़ियों को बल्ले और दो को पूरी किट, दिल्ली के युवा क्रिकेटरों पर कोहली ने लुटाया प्यार

अमिताभ बच्चन की पोती आराध्या फिर कोर्ट पहुंचीं:  फेक न्यूज सर्कुलेशन से जुड़ा मामला; हेल्थ खराब से लेकर निधन तक की खबर चलाई गई थी Latest Entertainment News

अमिताभ बच्चन की पोती आराध्या फिर कोर्ट पहुंचीं: फेक न्यूज सर्कुलेशन से जुड़ा मामला; हेल्थ खराब से लेकर निधन तक की खबर चलाई गई थी Latest Entertainment News

हरियाणा को रेल बजट में 3416 करोड़ मिले:  50 नमो भारत ट्रेनें चलेंगी, 5 वंदेभारत गुजरेंगी; हिसार-पानीपत समेत 34 अमृत स्टेशन बनेंगे – Haryana News Chandigarh News Updates

हरियाणा को रेल बजट में 3416 करोड़ मिले: 50 नमो भारत ट्रेनें चलेंगी, 5 वंदेभारत गुजरेंगी; हिसार-पानीपत समेत 34 अमृत स्टेशन बनेंगे – Haryana News Chandigarh News Updates