in

4 क्विंटल सोना चोरी के आरोपी के घर पहुंची ED: मोहाली में पूछताछ जारी; कनाडा में ट्रक पर लादकर ले गया था 6,600 रॉड – Mohali News Chandigarh News Updates

4 क्विंटल सोना चोरी के आरोपी के घर पहुंची ED:  मोहाली में पूछताछ जारी; कनाडा में ट्रक पर लादकर ले गया था 6,600 रॉड – Mohali News Chandigarh News Updates

[ad_1]

मोहाली में सिमरनप्रीत पनेसर के ठिकानों पर ईडी की दबिश।

#

कनाडा के इतिहास की सबसे बड़ी सोना चोरी में वांटेड एयर कनाडा की पूर्व मैनेजर 32 वर्षीय सिमरनप्रीत पनेसर के चंडीगढ़ स्थित ठिकानों पर ईडी ने छापेमारी की है। पता चला है कि सुबह से ही टीमें उनके सेक्टर-79 स्थित आवास पर पहुंच गई थीं। इसके बाद उनसे पूछताछ क

.

पनेसर की पत्नी प्रीति पनेसर भी पूर्व मिस इंडिया युगांडा, सिंगर और एक्ट्रेस हैं। ईडी ने यह कार्रवाई पीएमएलए की धारा 2(1)(आरए) के तहत की है। इस धारा के तहत सीमा पार के मामलों को निपटाया जाता है।

यानी भारत से बाहर किसी स्थान पर किसी व्यक्ति द्वारा किया गया कोई आचरण जो उस स्थान पर अपराध बनता है और जो अनुसूची के भाग ए, भाग बी या भाग सी में निर्दिष्ट अपराध बनता है। अगर यह भारत में किया गया होता।

​2023 का है यह मामला

#

सोने की यह चोरी अप्रैल 2023 में हुई थी, जिसमें टोरंटो के पियर्सन इंटरनेशनल एयरपोर्ट के कार्गो कॉम्प्लेक्स से 6,600 सोने की छड़ें, जिनका वजन कुल 400 किलोग्राम था, और लगभग 2.5 मिलियन डॉलर की विदेशी मुद्राएं चोरी हो गई थीं। यह घटना उस समय हुई जब ज्यूरिख से आई एक फ्लाइट से सामान उतारा जा रहा था।

सिमरनप्रीत, जो उस समय ब्रैम्पटन, ओंटारियो में रहता था, डकैती के बाद कनाडा छोड़कर भारत चला गया। हालांकि, जून 2024 में उसके वकीलों के ज़रिए खबर आई कि वह आत्मसमर्पण कर देगा, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। पील क्षेत्रीय पुलिस इस मामले की प्रोजेक्ट 24 कैरेट के तौर पर जांच कर रही है।

20 अधिकारी कर रहे हैं मामले की जांच

#

पील रीजनल पुलिस के दस्तावेजों के अनुसार, 20 अधिकारी इस मामले की जांच कर रहे हैं और एक साल से ज्यादा हो गया है। इस दौरान उन्होंने ट्रैकिंग, इंटरव्यू और सीसीटीवी जांच जैसे काम किए। जिसमें ट्रक को भी ट्रैक किया गया। जांच के अनुसार, यह वही ट्रक है जिसमें कार्गो टर्मिनल से सोने की छड़ें निकाली गई थीं।

[ad_2]
4 क्विंटल सोना चोरी के आरोपी के घर पहुंची ED: मोहाली में पूछताछ जारी; कनाडा में ट्रक पर लादकर ले गया था 6,600 रॉड – Mohali News

सुप्रीम कोर्ट ने विशेषाधिकार का प्रयोग कर कराया तलाक, कहा- ‘शादी टूटने का मतलब जीवन का अंत नहीं’ – India TV Hindi Politics & News

सुप्रीम कोर्ट ने विशेषाधिकार का प्रयोग कर कराया तलाक, कहा- ‘शादी टूटने का मतलब जीवन का अंत नहीं’ – India TV Hindi Politics & News

Fatehabad News: मिशन बुनियाद की दूसरे चरण की परीक्षा में 375 विद्यार्थी पास  Haryana Circle News

Fatehabad News: मिशन बुनियाद की दूसरे चरण की परीक्षा में 375 विद्यार्थी पास Haryana Circle News