in

38th National Games: नर्मदा नितिन राजू ने 10 मीटर एयर राइफल में जीता गोल्ड – India TV Hindi Today Sports News

38th National Games: नर्मदा नितिन राजू ने 10 मीटर एयर राइफल में जीता गोल्ड – India TV Hindi Today Sports News

[ad_1]

Image Source : X
नर्मदा नितिन राजू

उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में आयोजित हो रहे 38वें नेशनल गेम्स में 30 जनवरी को तमिलनाडु का प्रतिनिधित्व कर रहीं पूर्व विश्व विजेता निशानेबाज नर्मदा नितिन राजू महिलाओं की 10 मीटर एयर राइफल इवेंट में गोल्ड मेडल जीतने में कामयाब रहीं। नर्मदा नितिन राजू ने इस इवेंट में एशियाई गेम्स में मेडल जीतने वाली रमिता जिंदल के अलावा ओलंपिक में हिस्सा ले चुकी इलावेनिल वालारिवन को पीछे छोड़ते हुए गोल्ड मेडल को अपने नाम किया। नर्मदा ने इसके अलावा एक और बड़ा कारनामा भी किया जिसमें उन्होंने इस इवेंट में नया नेशनल रिकॉर्ड भी बना दिया है।

#

विश्व रिकॉर्ड की बराबरी करने से काफी करीब से चूकीं

नर्मदा नितिन राजू ने 10 मीटर एयर राइफल इवेंट में कुल 254.4 का स्कोर करते हुए गोल्ड मेडल को अपने नाम किया जिसमें उन्होंने नया नेशनल रिकॉर्ड भी बनाने का काम किया। इस इवेंट में नर्मदा ने जहां गोल्ड मेडल को अपने नाम किया तो वहीं महाराष्ट्र की आर्या बोरसे ने 252.5 अंकों के साथ सिल्वर मेडल जीता जबकि रमिता ने जिंदल ने 230.4 अंक हासिल करते हुए कांस्य पदक अपने नाम किया। नर्मदा नितिन राजू ने साल 2019 में ओलंपियन अपूर्वी चंदेला के 252.9 के रिकॉर्ड को तोड़ा है। वहीं नर्मदा विश्व रिकॉर्ड की बराबरी करने से महज एक अंक के दशमलव से आगे के हिस्से से चूक गईं।

चीन की निशानेबाज के नाम है विश्व रिकॉर्ड

महिलाओं की 10 मीटर एयर राइफल इवेंट में विश्व रिकॉर्ड चीन की निशानेबाज हुआंग युटिंग के नाम पर दर्ज है, जिन्होंने साल 2024 में दिल्ली में आईएसएसएफ विश्व कप फाइनल में 254.5 अंक हासिल करते हुए इस रिकॉर्ड को बनाया था। नर्मदा को लेकर बात की जाए तो उन्होंने साल 2023 में काहिरा में हुए वर्ल्ड कप में रुद्राक्ष पाटिल के साथ मिलकर 10 मीटर एयर राइफल मिक्सड टीम इवेंट में गोल्ड मेडल को अपने नाम किया था। 23 साल की नर्मदा ने अपने शूटिंग के करियर में ये तीसरी बड़ी उपलब्धि को हासिल किया है।

ये भी पढ़ें

दिल्ली की टीम ने पहले दिन अपनी पकड़ की मजबूत, अब दूसरे दिन कोहली की बल्लेबाजी पर रहेंगी सभी की नजरें

Ranji Trophy के इतिहास में पहली बार हुआ ऐसा, इस टीम के नाम जुड़ा शर्मनाक रिकॉर्ड



[ad_2]
38th National Games: नर्मदा नितिन राजू ने 10 मीटर एयर राइफल में जीता गोल्ड – India TV Hindi

वनतारा की ACTP के साथ साझेदारी, ब्राजील में विलुप्त हुए 41 स्पिक्स मैकाऊ को किया रीइंट्रोड्यूस Business News & Hub

वनतारा की ACTP के साथ साझेदारी, ब्राजील में विलुप्त हुए 41 स्पिक्स मैकाऊ को किया रीइंट्रोड्यूस Business News & Hub

Netflix के करोड़ों यूजर्स की हुई मौज, अब बस एक क्लिक में डाउनलोड होगी पूरी वेब सीरीज – India TV Hindi Today Tech News

Netflix के करोड़ों यूजर्स की हुई मौज, अब बस एक क्लिक में डाउनलोड होगी पूरी वेब सीरीज – India TV Hindi Today Tech News