in

38वें नेशनल गेम: उत्तराखंड ने सोना जीतने में नया रिकॉर्ड बनाया;इतिहास में पहली बार 5 गोल्ड जीते – Dehradun News Today Sports News

38वें नेशनल गेम:  उत्तराखंड ने सोना जीतने में नया रिकॉर्ड बनाया;इतिहास में पहली बार 5 गोल्ड जीते – Dehradun News Today Sports News

[ad_1]

ताइक्वांडो प्रतियोगिता में प्रदर्शन करते खिलाड़ी

38वें राष्ट्रीय खेलों में उत्तराखंड ने पहली बार पांच स्वर्ण पदक जीते हैं। जो पिछले सभी राष्ट्रीय खेलों में अब तक का रिकॉर्ड है। राष्ट्रीय खेलों में उत्तराखंड को अभी बॉक्सिंग और एथलेटिक्स सहित कई खेलों में पदकों की उम्मीद है।

.

प्रदेश के पांच मुक्केबाज कपिल पोखरियाल,हिमांशु सोलंकी, निवेदिता, काजल और नरेंद्र सिंह बॉक्सिंग के फाइनल मुकाबले में पहुंच गए हैं। यह खिलाड़ी शुक्रवार को गोल्ड के लिए विभिन्न राज्यों के खिलाड़ियों से मुकाबला करेंगे।

ताइक्वाडों में उत्तराखंड की पूजा ने सोना जीता

महिला क्योर्गी स्पर्धाओं में अंडर-57 किग्रा वर्ग में उत्तराखंड की पूजा ने शानदार प्रदर्शन करते हुए स्वर्ण पदक पर कब्जा जमाया। वहीं महाराष्ट्र की शिवानी लाला भिलारे ने रजत पदक जीता।

अंदर-73 किग्रा में चंडीगढ़ की इतिशा ने भी गोल्ड जीता

अंडर-73 किग्रा वर्ग में चंडीगढ़ की इतिशा दास ने स्वर्ण पदक जीता, जबकि तेलंगाना की पयम हर्षप्रधा ने रजत पदक प्राप्त किया। गुजरात की तविशा ककड़िया ने अंडर-46 किग्रा वर्ग में स्वर्ण पदक पर कब्जा जमाया। जबकि उत्तराखंड की विशाखा साह ने रजत पदक हासिल किया।

पुरुष मुकाबले में सर्विसेज के अंकित ने होल्ड कब्जाया

उधर,पुरुष क्योर्गी स्पर्धाओं में भी जबरदस्त मुकाबले देखने को मिले। अंडर-54 किग्रा वर्ग में सर्विसेज के अंकित मेर ने स्वर्ण पदक हासिल किया।

जबकि अंडर-68 किग्रा वर्ग में सर्विसेज के ही नवीन ने स्वर्ण पदक पर कब्जा किया। अंडर-87 किग्रा वर्ग का फाइनल मुकाबला बेहद रोमांचक रहा, जिसमें सर्विसेज के शशांक सिंह पटेल ने स्वर्ण पदक जीता।

पदक तालिका सर्विसेज टॉप तो उत्तराखंड 14वें स्थान पर

हालांकि,पदक तालिका में उत्तराखंड 14वें स्थान पर है जिसने पांच स्वर्ण,17 रजत और 17 कांस्य पदक के साथ कुल 39 पदक जीते हैं। सर्विस स्पोर्ट्स कंट्रोल बोर्ड (SSCB) की टीम ने 31 स्वर्ण पदक जीत कर कर्नाटक को पीछे छोड़कर पहले पायदान पर जगह बना ली।

कर्नाटक दूसरे पायदान पर पहुंचा :-

पदक तालिका में कर्नाटक 30 स्वर्ण, 11 रजत और 15 कांस्य पदक समेत कुल 56 पदक जीतकर दूसरे पायदान पर है। हालांकि महाराष्ट्र ने सबसे ज्यादा 19 गोल्ड, 38 रजत और 37 कांस्य समेत 94 पदक जीते हैं। लेकिन स्वर्ण पदकों की संख्या कम होने की वजह से महाराष्ट्र तीसरे नंबर पर है।

पदक तालिका में मध्य प्रदेश 39 पदक के साथ चौथे स्थान पर, हरियाणा पांचवें स्थान पर, तमिलनाडु छठे स्थान पर, मणिपुर सातवें स्थान पर, दिल्ली आठवीं स्थान पर, केरल नौवें स्थान पर और पंजाब दसवें स्थान पर है।

[ad_2]
38वें नेशनल गेम: उत्तराखंड ने सोना जीतने में नया रिकॉर्ड बनाया;इतिहास में पहली बार 5 गोल्ड जीते – Dehradun News

केरल: मंदिर में वार्षिक उत्सव के बीच हाथी का उत्पात, महावत को कुचलकर मार डाला – India TV Hindi Politics & News

केरल: मंदिर में वार्षिक उत्सव के बीच हाथी का उत्पात, महावत को कुचलकर मार डाला – India TV Hindi Politics & News

US Deport: अमेरिका ने अवैध प्रवासियों को निकाला… कनाडा में रिफ्यूजी के लिए अब एक साल का अस्थायी निवास परमिट Chandigarh News Updates

US Deport: अमेरिका ने अवैध प्रवासियों को निकाला… कनाडा में रिफ्यूजी के लिए अब एक साल का अस्थायी निवास परमिट Chandigarh News Updates