in

365 दिन तक सिम रहेगा एक्टिव, 600GB डेटा के साथ अनलिमिटेड होंगी बातें – India TV Hindi Today Tech News

365 दिन तक सिम रहेगा एक्टिव, 600GB डेटा के साथ अनलिमिटेड होंगी बातें – India TV Hindi Today Tech News

[ad_1]

Image Source : फाइल फोटो
सस्ते एनुअल रिचार्ज प्लान ने करोड़ों यूजर्स की कराई मौज।

करोड़ों मोबाइल यूजर्स के लिए राहत की खबर है। दरअसल जब से रिचार्ज प्लान्स महंगे हुए हैं तब से बार बार मंथली प्लान लेना बड़ा खर्चीला हो गया है। ऐसे में अब टेलिकॉम यूजर्स के बीच में लंबी वैलिडिटी वाले प्लान्स की डिमांड काफी तेजी से बढ़ी है। अगर आप भी एक सस्ता और लंबी वैधता वाला प्लान तलाश रहे हैं तो गुड न्यूज है। अब 365 दिन वाला सस्ता प्लान भी आ चुका है। 

सरकारी टेलिकॉम कंपनी बीएसएनएल (BSNL) ने करोड़ों यूजर्स की मौज करा दी है। कंपनी एक सस्ता और किफायती प्लान लेकर आई है जिसमें बेहद कम खर्च में एक साल की वैलिडिटी दी जा रही है। BSNL ने अपने इस नए रिचार्ज प्लान की जानकारी ग्राहकों को अपने ऑफिशियल X हैंडल से ट्वीट करके जानकारी दी है।

BSNL ने करोड़ों ग्राहकों की कराई बल्ले-बल्ले 

बीएसएनएल का यह नया रिचार्ज प्लान 1999 रुपये की कीमत में आता है। मतलब अब मोबाइल यूजर्स के पास 2 हजार रुपये से कम में ऐसा प्लान है जिसमें वे सभी फायदे मिलते हैं जिनके लिए इससे कहीं ज्यादा पैसे खर्च करने पड़ रहे थे। आइए आपको इस प्रीपेड रिचार्ज प्लान में मिलने वाले बेनिफिट्स के बारे में बताते हैं। 

BSNL सिर्फ 1999 रुपये के प्लान में ग्राहकों को 365 दिनों की वैलिडिटी दे रहा है। इस धांसू प्लान के साथ आप एक बार में ही पूरे साल के लिए बार-बार के रिचार्ज झंझट से फ्री हो जाएंगे। कंपनी ग्राहकों को इसमें 365 दिन के लिए जियो, एयरटेल और वीआई सभी नेटवर्क के लिए अनलिमिटेड फ्री कॉलिंग दे रही है। आप बिना किसी टेंशन के जितनी मर्जी हो बात कर सकते हैं। बीएसएनएल प्लान में हर दिन 100 फ्री एसएमएस भी देती है।

बिना किसी लिमिट के मिलेगा डेटा

यह रिचार्ज प्लान प्लान डेटा बेनिफिट्स के मामले में भी एकदम परफेक्ट है। भले ही यह सस्ता प्लान हो लेकिन बीएसएनएल ने इसमें इंटरनेट की जरूरत को बखूबी समझा है। कंपनी ग्राहकों को पूरी वैलिडिटी के लिए कुल 600GB डेटा ऑफर कर रही है। खास बात यह है कि इसमें किसी तरह की डेली डेटा लिमिट नहीं मिलती है। मतलब आप डेटा का इस्तेमाल करने में पूरी तरह से स्वतंत्र हैं। 

यह भी पढ़ें- AC के साथ कभी न करें ये बड़ी गलतियां, बम की तरह घर में हो सकता है धमाका



[ad_2]
365 दिन तक सिम रहेगा एक्टिव, 600GB डेटा के साथ अनलिमिटेड होंगी बातें – India TV Hindi

Israel_Hamas_War: मध्य-पूर्व में फिर भड़की जंग आग, गाजा में अब तक 50,000 मौतें – India TV Hindi Today World News

Israel_Hamas_War: मध्य-पूर्व में फिर भड़की जंग आग, गाजा में अब तक 50,000 मौतें – India TV Hindi Today World News

बोइंग में बड़ी छंटनी, भारत में 180 कर्मचारियों को नौकरी से निकाला Business News & Hub

बोइंग में बड़ी छंटनी, भारत में 180 कर्मचारियों को नौकरी से निकाला Business News & Hub