[ad_1]
Last Updated:
Faridabad News: फरीदाबाद में डॉक्टर मुजाहिल शकील के कमरे से 360 किलो विस्फोटक मिला, महिला डॉक्टर से पूछताछ जारी है. दिल्ली को टारगेट कर बड़ी साजिश की तैयारी थी, जांच एजेंसियां सतर्क हैं.
फरीदाबाद. हरियाणा के फरीदाबाद में एक किराये के कमरे से कश्मीरी डॉक्टर के पास 360 किलो विस्फोटक बरामद किया गया है. अब इस मामले में महिला डॉक्टर से भी जम्मू कश्मीर पुलिस पूछताछ कर रही है. घटनास्थल के पास ही आरोपी डॉक्टर मुजाहिल शकील को पुलिस ने गिरफ्तार किया था और वह पास ही में एक यूनिवर्सिटी अल्फ़्ला में नौकरी करता था. अब अहम जानकारी मिली है कि आरोपी की महिला दोस्त महिला डॉक्टर भी पुलिस के रडार पर है, क्योंकि वह उसके साथ अक्सर नजर आती थी.
जम्मू कश्मीर पुलिस महिला लेडी डॉक्टर से पूछताछ करके कई सवालों का जवाब चाहती है. सूत्रों के मुताबिक, 360 किलो से ज्यादा अमोनियम नाइट्रेट बरामद हुआ है उसके बाद एजेंसीज सतर्क हो गई है. सूटकेस के अंदर रखा गया विस्फोटक टाइमर्स वॉकी टॉकी का मतलब साफ है कि एक साथ सिलसिलेवार बम धमाके की प्लानिंग भी इसमें शामिल हो सकती है.
इस विस्फोटक को यहां पर अकेला मुजम्मिल नहीं रख सकता है इसलिए जांच एजेंसियां लगातार फरीदाबाद में कई अलग-अलग इलाकों में छापेमारी कर रही है इसमें कई लोगों की भूमिका है… कुछ ऐसे लॉजिस्टिक सपोर्टर का पता लगाया जा रहा है जिन लोगों ने मुजम्मिल की पूरी मदद की है
सूत्रों के मुताबिक मुजम्मिल काफी समय से इलाके में देखा भी गया था और पास की एक मस्जिद में नमाज भी पढ़ने जाता था. हालांकि, पुलिस इन सभी चीजों को वेरीफाई कर रही है. वहीं 20 टाइमर्स का मतलब है कि 20 ऐसे बड़े धमाके की साजिश का ताना-बाना बन जाना था जिसको एक साथ भी कई इलाकों में रखा जा सकता था. वॉकी टॉकी का इस्तेमाल भी किया जाना था और इसका मतलब है कि धमाके करने के लिए कोई टीम बनाई गई थी और जिनका इस्तेमाल धमाके के लिए किया जा रहा था.
#WATCH | Haryana | 360 kg of possible ammonium nitrate, assault rifle and other ammunition recovered by J&K Police during investigation in Faridabad.Visuals from Fatehpur Taga in Faridabad where a search operation by Haryana Police is underway. This is about 4 km away from the… pic.twitter.com/BJFdJitlwP
[ad_2]


