{“_id”:”68f37555064f248b4b05965e”,”slug”:”manisha-died-36-hours-ago-cbi-is-investigating-2025-10-18″,”type”:”video”,”status”:”publish”,”title_hn”:”36 घंटे पहले हो चुकी थी मनीषा की मौत!, सीबीआई कर रही जांच”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
शिक्षिका 19 वर्षीय मनीषा की मौत मामले की गुत्थी सुलझाने के लिए वीरवार दोपहर को भी सीबीआई की टीम इलाके में सक्रिय दिखाई दी। सीबीआई की टीम वीरवार दोपहर को गांव मनफरा से ढिगावा और इसके बाद ढिगावा से ढाणी लक्ष्मण व भुंगला की तरफ देखी गई। टीम ने मनीषा के गांव ढाणी लक्ष्मण में एक युवक से मनीषा के पिता की शादी को लेकर भी कुछ सवाल पूछे। इसके बाद टीम वहां से लौट गई। मनीषा मौत मामले में सीबीआई की टीम करीब सात बार सिंघानी नहर घटना स्थल का मुआयना कर चुकी है जहां 13 अगस्त को मनीषा का शव बरामद हुआ था। मनीषा मौत की गुत्थी सुलझाने के लिए तीन सितंबर से सीबीआई की टीम जांच में जुटी है। मनीषा मौत का राज सिंघानी प्ले स्कूल से नर्सिंग कॉलेज के बीच करीब एक किलोमीटर की दायरे की दूरी में ही तलाशा जा रहा है। क्योंकि प्ले स्कूल से निकलने के बाद मनीषा को नर्सिंग कॉलेज के आसपास देखा गया था, इसके बाद मनीषा कहां गई किसी को कुछ पता नहीं है। हालांकि मनीषा एक दुकान के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे में जाते हुए भी दिखाई दी थी। 11 अगस्त से लापता मनीषा 13 अगस्त की सुबह सिंघानी नहर के पास ही मृत पाई गई थी। अब सीबीआई मनीषा के लापता होने से लेकर उसके शव मिलने तक की कड़ियों को जोड़ने में जुटी है।
[ad_2]
36 घंटे पहले हो चुकी थी मनीषा की मौत!, सीबीआई कर रही जांच