in

36 साल की हुईं संजय दत्त की बड़ी बेटी त्रिशाला, एक्टर ने बचपन की क्यूट फोटो शेयर कर लुटाया प्यार Latest Entertainment News


Sanjay Dutt Wishes Daughter Trishala Dutt On Her Birthday: बॉलीवुड के खलनायक संजय दत्त की बेटी त्रिशाला दत्त आज अपना 36वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रही हैं. ऐसे में एक्टर ने अपनी लाडली की एक बेहद क्यूट थ्रोबैक फोटो सोशल मीडिया पर शेयर की और उन्हें बर्थडे विश किया. बाप-बेटी की ये तस्वीर अब सोशल मीडिया पर काफी पसंद भी की जा रही है.  

बेटी त्रिशाला के बर्थडे पर संजय दत्त ने लुटाया प्यार

संजय दत्त बॉलीवुड के उन स्टार्स में शामिल हैं. जो अपने काम के साथ-साथ फैमिली का भी खूब ध्यान रखते हैं. अक्सर एक्टर अपने बीवी और बच्चों के साथ लंच और डिनर डेट पर स्पॉट किया जाता है. वहीं अब बेटी त्रिशाला के 36वें बर्थडे पर एक्टर ने अपनी सुनहरी यादों से उसकी एक प्यारी फोटो शेयर की. इस फोटो में छोटी सी त्रिशाला अपने पिता संजय की गोद में बैठी नजर आ रही हैं.


त्रिशाला के लिए एक्टर ने लिखा ये खास नोट

संजय दत्त ने बेटी त्रिशाला के साथ ये पुरानी तस्वीर अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर शेयर की है. तस्वीर के सात एक्टर ने बेटी के लिए एक प्यारा सा नोट भी लिखा. एक्टर ने लिखा कि, तुम्हारे खास दिन पर मेरी राजकुमारी, मुझे ये याद दिला रहा है कि तुम्हारा पिता बनकर में कितना धन्य हूं. तुम्हारा प्यार मेरी दुनिया को इस तरह रोशन करता हैं जिसे में शब्दों में बयां भी नहीं कर सकता हूं’. संजू बाबा की इस पोस्ट पर अब उनके फैंस खूब प्यार लुटा रहे हैं और त्रिशाला को जन्मदिन की बधाई भी दे रहे हैं.

एक्टर की पहली पत्नी की बेटी हैं त्रिशाला

बता दें कि त्रिशाला दत्त संजय दत्त की पहली पत्नी ऋचा शर्मा की बेटी हैं. जिनका निधन शादी के कुछ सालों बाद ही ट्यूमर की वजह से हो गया था. इसके बाद त्रिशाला ज्यादात्तर अमेरिका में नाना-नानी के पास रही.

ये भी पढ़ें – 

जहां कभी पिता करते थे टेबल साफ, सुपरस्टार बनकर उन्हीं बिल्डिंग का बना मालिक, आपने पहचाना ?

 




36 साल की हुईं संजय दत्त की बड़ी बेटी त्रिशाला, एक्टर ने बचपन की क्यूट फोटो शेयर कर लुटाया प्यार

Russia launches new operation to halt advancing Ukrainian troops Today World News

बैंक में पैसे जमा करने से बच रहे निवेशक! एक्शन मोड में मोदी सरकार Business News & Hub