[ad_1]
Tecno Phantom V Fold 2: मार्केट में बजट स्मार्टफोन्स के साथ-साथ फोल्डेबल स्मार्टफोन्स की भी डिमांड काफी बढ़ी है. लोग कम कीमत में ज्यादा फीचर्स वाले फोल्डेबल फोन्स को पसंद करते हैं. इसी कड़ी में टेक्नो (Tecno Mobiles) ने मार्केट में अपने दो सस्ते फोल्डेबल स्मार्टफोन्स को लॉन्च कर दिया है. दरअसल, टेक्नो ने फैंटम वी फोल्ड 2 (Tecno Phantom V Fold 2) और वी फ्लिप 2 (Tecno Phantom V Flip 2) को बाजार में उतार दिया है. इनकी कीमत 35 हजार रुपये से कम रखी गई है.
Phantom V Fold 2 Specifications
डिस्प्ले: 7.85-इंच LTPO एमोलेड प्राइमरी डिस्प्ले, 120Hz रिफ्रेश रेट. कवर डिस्प्ले 6.45 इंच का है.
प्रोसेसर: MediaTek Dimensity 9000+ चिपसेट, 3.2GHz क्लॉक स्पीड, 12GB रैम और 512GB स्टोरेज.
कैमरा: तीन 50MP रियर कैमरे (प्राइमरी, पोर्ट्रेट और अल्ट्रावाइड) और दो 32MP फ्रंट कैमरे.
बैटरी: 5,750mAh बैटरी, 70W वायर्ड चार्जिंग और 15W वायरलेस चार्जिंग.
वजन: 249 ग्राम.
Phantom V Flip 2 Specifications
डिस्प्ले: प्राइमरी 6.9-इंच LTPO एमोलेड पैनल, 3.64-इंच का रियर पैनल.
प्रोसेसर: MediaTek Dimensity 8020 चिपसेट, 8GB रैम और 256GB स्टोरेज.
कैमरा: 50MP प्राइमरी और अल्ट्रावाइड कैमरे. फ्रंट में 32MP का कैमरा.
बैटरी: 4,720mAh बैटरी, 70W फास्ट चार्जिंग.
वजन: 196 ग्राम.
कीमत और उपलब्धता
Phantom V Flip 2 की कीमत: ₹34,999
Phantom V Fold 2 की कीमत: ₹79,999
इन फोन्स की बिक्री 13 दिसंबर से शुरू होगी और इन्हें अमेजन से खरीदा जा सकेगा. लॉन्च कीमत शुरुआती ऑफर के तहत है और बाद में यह बढ़कर क्रमशः ₹40,000 और ₹80,000 तक जा सकती है.
Samsung Galaxy Z Fold को मिलेगी टक्कर
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि फोल्बेडल स्मार्टफोन्स की रेंज में सैमसंग ने कब्जा कर रखा है. अब माना जा रहा है कि टेक्नो का ये फोन सैमसंग गैलेक्सी जेड फोल्ड (Samsung Galaxy Z Fold 5G) को कड़ी टक्कर दे सकता है. सैमसंग के इस फोन में 8 इंच का LTPO AMOLED डिस्प्ले उपलब्ध कराया गया है. ये डिस्प्ले 120 हर्ट्ज के रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करता है. इसके अलावा डिवाइस में 16GB रैम के साथ 512GB स्टोरेज दिया हुआ है.
इस फोल्डेबल स्मार्टफोन में 200MP के प्राइमरी कैमरा के साथ 12MP का अल्ट्रावाइड कैमरा और 10MP का टेलिफोटो लेंस भी उपलब्ध करया है. कंपनी ने सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए स्मार्टफोन में 10MP और 4MP का दो फ्रंट कैमरा दिया हुआ है. पावर के लिए डिवाइस में 4400mAh की बैटरी प्रदान कराई गई है. ये बैटरी 25W के वायर्ड और 15W के वायरलेस चार्जिंग को भी सपोर्ट करता है.
यह भी पढ़ें:
[ad_2]
35 हजार से भी कम कीमत में लॉन्च हुए ये Foldable Smartphone! जानें फीचर्स