[ad_1]
एक्टर कार्तिक आर्यन आज अपना 35वां जन्मदिन मना रहे हैं। जन्मदिन के मौके पर रविवार को वे मुंबई के सिद्धिविनायक मंदिर में आशीर्वाद लेने के लिए पहुंचे।
मंदिर में दर्शन करने के बाद कार्तिक ने फैंस के साथ फोटो क्लिक कराई। जो लोग उनका स्वागत करने आए थे, उन्होंने उनका गुलदस्ता स्वीकार किया। इस दौरान वहां मौजूद पैपराजी और फैंस ने कार्तिक को बर्थडे विश किया, जिसके लिए उन्होंने सबका धन्यवाद किया।


‘प्यार का पंचनामा’ से अपने करियर की शुरुआत की
कार्तिक का असली नाम कार्तिक तिवारी है। उनका जन्म 22 नवंबर 1990 को ग्वालियर, मध्य प्रदेश में हुआ था। इंजीनियरिंग की पढ़ाई के दौरान ही उन्होंने फिल्मों की ओर रुख किया।
उन्होंने अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत साल 2011 में लव रंजन की फिल्म प्यार का पंचनामा से की। इसके बाद उन्होंने आकाश वाणी (2013) और कांची (2014) में काम किया, लेकिन शुरुआती फिल्में खास सफल नहीं रहीं।
साल 2015 में आई प्यार का पंचनामा 2 और 2018 की सोनू के टीटू की स्वीटी से उन्हें पहचान मिली। इसके बाद लुका छुपी और पति पत्नी और वो जैसी फिल्मों ने उन्हें स्टार बना दिया।
कार्तिक ने धमाका (2021) और फ्रेडी (2022) जैसी थ्रिलर फिल्मों में भी अपनी एक्टिंग से सबको चौंकाया। वहीं, उनकी सुपरहिट फिल्मों में भूल भुलैया 2 (2022) और भूल भुलैया 3 (2024) शामिल हैं। हाल ही में उन्हें अपनी फिल्म चंदू चैंपियन में मुरलीकांत पेटकर का किरदार निभाने के लिए फिल्मफेयर अवार्ड्स 2025 में बेस्ट एक्टर अवॉर्ड मिला है।
कबीर खान ने कार्तिक की मेहनत की तारीफ की
हाल ही में फिल्म चंदू चैंपियन के डायरेक्टर कबीर खान ने दैनिक भास्कर से खास बातचीत में कार्तिक को बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड मिलने पर खुशी जताई।
उन्होंने कहा, “कार्तिक ने इस फिल्म के लिए जिस लेवल की मेहनत की, वैसी मेहनत बहुत कम एक्टर करते हैं। डेढ़ साल तक उन्होंने खुद को पूरी तरह रोल के हवाले कर दिया। बॉक्सिंग सीखी, स्विमिंग सीखी, और सबसे मुश्किल बिना पैरों के स्विमिंग सीखना भी। उन्होंने अपने शरीर को 37 प्रतिशत फैट से घटाकर सिर्फ 7 प्रतिशत तक लाया। ये किसी आम कलाकार के बस की बात नहीं।”

जब उनसे पूछा गया कि कार्तिक आर्यन, जिनकी पहचान प्यार का पंचनामा और लुका छुपी जैसी हल्की-फुल्की फिल्मों के किरदारों से रही है, उन्हें चंदू चैंपियन जैसे गंभीर और चुनौतीपूर्ण रोल के लिए क्यों चुना गया, तो इस पर कबीर खान ने बताया कि उनके करियर की खासियत यही रही है कि वे हमेशा कलाकारों को उनकी सहज छवि से बाहर निकालते हैं।
उन्होंने कहा, “जब मैंने न्यूयॉर्क में कैटरीना कैफ को लिया, तो वो उनके करियर का सबसे अलग रोल था। फिल्म काबुल एक्सप्रेस में जॉन अब्राहम, 83 में रणवीर सिंह और बजरंगी भाईजान में सलमान खान इन सबने अपने करियर के सबसे चुनौतीपूर्ण किरदार निभाए। अब कार्तिक ने भी वैसा ही किया है। मेरे लिए यही सिनेमा का असली मजा है किसी एक्टर के अंदर वो रॉ मटीरियल देखना और उसे नए किरदार में ढाल देना।”
[ad_2]
35 साल के हुए एक्टर कार्तिक आर्यन: जन्मदिन के मौके पर दर्शन करने सिद्धिविनायक मंदिर पहुंचे, फैंस ने दी शुभकामनाएं
