[ad_1]
कहते हैं न कि जो हारकर भी जीत जाता है वही बाजीगर होता है. कुछ ऐसी ही कहानी हरियाणा के एक शख्स की है. वह किसी भी सरकारी नौकरी (Sarkari Naukri) की परीक्षा में सफल नहीं हुए लेकिन देश की सबसे कठिन परीक्षा यूपीएससी को पास करने में सफल रहे. इतनी असफलताओं के बावजूद भी हौसला बनाए रखा और फिर से सफलता हासिल करने के लिए उठ खड़े होते. उन्हें खुद पर भरोसा था कि वह कामयाब होंगे और उनकी दृढ़ता ने रंग दिखाया और अब वह एक IAS Officer हैं. उनका नाम विजय वर्धन है.
35 बार सरकारी नौकरी की परीक्षा में हुए असफल
IAS विजय वर्धन (Vijay Vardhan) हरियाणा के सिरसा में पले-बढ़े, जहां उनका जन्म हुआ था. उन्होंने हिसार से इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियरिंग की पढ़ाई पूरी की है. इसके बाद वह यूपीएससी की तैयारी के लिए दिल्ली चले गए. विजय हर परीक्षा में असफल रहे. वह 35 बार सरकारी नौकरी की परीक्षाओं में शामिल हुए लेकिन एक भी परीक्षा को पास नहीं कर पाए. साथ ही उन्हें कई बार यूपीएससी में भी हार का सामना करना पड़ा. लेकिन आशावादी होने की वजह से डटे रहे. आखिरकार वह वर्ष 2018 में यूपीएससी की परीक्षा को पास करने में सफल रहे और 104वीं रैंक हासिल की.
दो बार क्रैक किया UPSC
वर्ष 2018 में यूपीएससी की परीक्षा में 104वीं रैंक लाने पर विजय वर्धन (Vijay Vardhan) का चयन IPS ऑफिसर के तौर पर हुई. लेकिन वह इससे नाखुश थे क्यों उन्हें IAS ऑफिसर बनना था. इसके बाद उन्होंने फिर से वर्ष 2021 में यूपीएससी की परीक्षा में शामिल हुए और आईएएस बनने के अपने सपने को पूरा करने में कामयाब रहे. उन्होंने वर्ष 2018 और 2021 में दो बार यूपीएससी परीक्षा पास की. युवाओं के लिए वह कहते हैं कि खुद पर कभी भरोसा मत खोना. उन्होंने एक बार कहा था कि उम्मीदवार ही उनका सबसे बड़ा शिक्षक होता है.
गलतियों से सीखे
विजय वर्धन (Vijay Vardhan) ने बार-बार असफल होने से निराश होने के बजाय ‘अपनी गलतियों से सीखा. प्रत्येक असफलता के बाद उन्होंने ईमानदारी से अपने प्रदर्शन का मूल्यांकन किया. हालांकि शुरुआत में उन्हें एक आईपीएस अधिकारी के रूप में चुना गया था, लेकिन वे अपनी स्थिति से असंतुष्ट होकर आगे के प्रयास करते रहे. आखिरकार उन्होंने आईएएस अधिकारी बनकर अपना लक्ष्य हासिल करने में सफल रहे.
ये भी पढ़ें…
सीबीएसई कंपार्टमेंट परीक्षा का रिजल्ट cbse.nic.in पर जल्द, ऐसे करें चेक
IIM के टक्कर का है यह कॉलेज! यहां पा लिया दाखिला, तो संवर जाएगा भविष्य, मिलता है 20.50 लाख का पैकेज
Tags: IAS Officer, IPS Officer, Success Story, UPSC
FIRST PUBLISHED : August 1, 2024, 17:28 IST
[ad_2]
Source link