in

34 गेंदों में जड़ा शतक, ग्लेन मैक्सवेल एंड टीम को इस खिलाड़ी ने जमकर धोया; 123 रनों से मिली जीत Today Sports News

34 गेंदों में जड़ा शतक, ग्लेन मैक्सवेल एंड टीम को इस खिलाड़ी ने जमकर धोया; 123 रनों से मिली जीत Today Sports News

[ad_1]

Finn Allen 34 balls Century: मेजर लीग क्रिकेट का तीसरा संस्करण आज से शुरू हो गया है. पहले ही मैच में न्यूजीलैंड के बल्लेबाज फिन एलन ने 151 रनों की रिकॉर्ड पारी खेली. लीग में सैन फ्रांसिस्को यूनिकॉर्न्स के लिए खेल रहे एलन ने 34 गेंदों में अपना शतक जड़ा. यूनिकॉर्न्स ने पहले मैच में वाशिंगटन फ्रीडम को 123 रनों से हराया.

मेजर लीग क्रिकेट 2025 के पहले मैच में वाशिंगटन फ्रीडम के कप्तान ग्लेन मैक्सवेल ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था. उनकी टीम को पहली सफलता 28 के स्कोर पर मिली, लेकिन इसके बाद फिन एलन ने गेंदबाजों की खूब धुनाई की.

फिन एलन ने 34 गेंदों में जड़ा शतक

एलन ने 34 गेंदों में अपना शतक पूरा किया, इसके बाद भी उनकी धुआंधार पारी रुकी नहीं. एलन 18वें ओवर की पहली गेंद पर आउट हुए, लेकिन इससे पहले वह सभी गेंदबाजों की जमकर कुटाई कर चुके थे. उन्होंने सिर्फ 51 गेंदों में 151 रन बनाए. इस ऐतिहासिक पारी में उन्होंने 19 छक्के और 5 चौके जड़े.

उनके आलावा संजय कृष्णमूर्ति ने 36 और हसन खान ने 38 रन बनाए. पहले बल्लेबाजी करते हुए सैन फ्रांसिस्को यूनिकॉर्न्स ने 5 विकेट खोकर 369 रन बनाए. 

146 पर ढेर हुई ग्लेन मैक्सवेल क़ि टीम

#

आईपीएल 2025 में अपनी खराब फॉर्म से जूझने के बाद मेजर लीग क्रिकेट के पहले मैच में भी ग्लेन मैक्सवेल फ्लॉप रहे, वह 5 रन बनाकर हारिस रउफ की गेंद पर एलबीडबल्यू आउट हुए. हालांकि फ्रीडम टीम की शुरुआत अच्छी हुई थी. मिचेल ओवेन (39) और रचिन रविंद्र (42) ने पहले विकेट के लिए 5.2 ओवरों में 80 रन बनाए, लेकिन इसके बाद कोई बल्लेबाज नहीं चला. जैक एडवर्ड्स 21 रन बनाकर आउट हुए, ग्लेन फिलिप्स खाता भी नहीं खोल पाए. 

एंड्रीस गूस 2, ओबस पीनर 2 रन बनाकर आउट हुए. वाशिंगटन फ्रीडम की पूरी टीम 13.1 ओवरों में 146 रनों पर ढेर हो गई. यूनिकॉर्न्स ने 123 रनों से मैच को अपने नाम किया.

मेजर लीग क्रिकेट का अगला मैच

एमएलसी 2025 का दूसरा मैच कल 14 जून को एमआई न्यूयॉर्क और टेक्सास सुपर किंग्स के बीच खेला जाएगा. भारतीय समयनुसार ये मैच सुबह 6:30 बजे शुरू होगा. एमआई की कप्तानी निकोलस पूरन के हाथों में है, जबकि सुपर किंग्स के कप्तान फाफ डुप्लेसिस हैं.

[ad_2]
34 गेंदों में जड़ा शतक, ग्लेन मैक्सवेल एंड टीम को इस खिलाड़ी ने जमकर धोया; 123 रनों से मिली जीत

Bhiwani News: गुजरात से बहादुरगढ़ प्लांट जा रही मालगाड़ी के टैंकर में एलपीजी रिसाव से मचा हड़कंप, लीकेज दुरुस्त होने पर रात नौ बजे हो सकी रवाना Latest Haryana News

Bhiwani News: गुजरात से बहादुरगढ़ प्लांट जा रही मालगाड़ी के टैंकर में एलपीजी रिसाव से मचा हड़कंप, लीकेज दुरुस्त होने पर रात नौ बजे हो सकी रवाना Latest Haryana News

Rupee plummets 56 paise to 86.08 against U.S. dollar in early trade Business News & Hub

Rupee plummets 56 paise to 86.08 against U.S. dollar in early trade Business News & Hub