
[ad_1]
सस्ते रिचार्ज प्लान ने करोड़ों मोबाइल यूजर्स को दी बड़ी राहत।
रिचार्ज प्लान्स महंगे होने के बाद से एक सस्ता और किफायती प्लान तलाशन काफी मुश्किल भरा काम हो चुका है। जहां रिलायंस जियो, एयरटेल और वीआई जैसी निजी कंपनियां 84 दिन वाले प्लान में ही अच्छा खासा पैसा वसूल रही हैं वहीं BSNL ने ग्राहकों को बड़ी राहत दी है। BSNL ने अपनी लिस्ट में एक ऐसा प्लान शामिल किया है जिसमें ग्राहकों को डेढ़ हजार रुपये से भी कम कीमत में करीब एक साल की लंबी वैलिडिटी ऑफर की जा रही है।
आपक बता दें कि सरकारी टेलिकॉम कंपनी बीएसएनएल अपने ग्राहकों को कई तरह के लंबी वैलिडिटी वाले प्लान्स ऑफर करती है। BSNL के पास 150 दिन से लेकर 425 दिन तक चलने वाले कई सारे रिचार्ज प्लान्स मौजूद हैं। BSNL की लिस्ट में अब ग्राहकों को 336 दिन वाला प्लान भी मिल गया है। इस प्लान में कंपनी कम दाम में जबरदस्त ऑफर दे रही है।
BSNL का धांसू रिचार्ज प्लान
BSNL के अपने 336 दिन तक चलने वाले रिचार्ज प्लान्स से करोड़ों मोबाइल यूजर्स को महंगे प्लान से राहत दे दी है। सरकारी कंपनी के इस प्लान की कीमत 1499 रुपये है। इसमें मिलने वाले बेनिफिट्स की बात करें तो इसमें कंपनी 336 दिन तक सभी नेटवर्क पर फ्री कॉलिंग ऑफर करती है। प्लान की खास बात यह है कि इसमें सभी नेटवर्क के लिए डेली 100 फ्री एसएमएस भी दिए जाते हैं।

BSNL के 336 दिन वाले प्लान के डेटा बेनिफिट्स की बात करें तो तो शायद इससे आप थोड़ा निराश हो सकते हैं। सरकारी कंपनी ग्राहकों को पूरी वैलिडिटी के लिए सिर्फ 24GB डेटा ऑफर कर रही है। हालांकि यदि आप ऐसे यूजर हैं जिन्हें अधिक डेटा की जरूरत नहीं पड़ती तो यह प्लान आपको जरूर पसंद आने वाला है।
BSNL का यह प्लान भी है बेस्ट
अगर आप को लंबी वैलडिटी के साथ डेली डेटा चाहिए तो आप कंपनी का 1999 रुपये वाला प्लान खरीद सकते हैं। इस रिचार्ज प्लान में कंपनी ग्राहकों को पूरे 365 दिन की वैलिडिटी ऑफर कर रही है। इसमें आपको सभी नेटवर्क में अनलिमिटेड फ्री कॉलिंग की सुविधा दी जाती है। इसके साथ ही पूरे साल के लिए BSNL कुल 600GB डेटा ऑफर कर रहा है। इसमें भी आपको डेली 100 फ्री एसएमएस मिलते हैं।

[ad_2]
336 दिन तक फ्री कॉलिंग और डेटा, करोड़ों मोबाइल यूजर्स की हुई बल्ले-बल्ले – India TV Hindi