in

32 साल से हिमाचल की संस्कृति का चंडीगढ़ में प्रचार-प्रसार कर रही संस्था, अब राज्यपाल ने किया सम्मानित Haryana News & Updates

32 साल से हिमाचल की संस्कृति का चंडीगढ़ में प्रचार-प्रसार कर रही संस्था, अब राज्यपाल ने किया सम्मानित Haryana News & Updates

[ad_1]

Last Updated:

चंडीगढ़ प्रशासन ने हिमाचल महासभा को 15 अगस्त 2025 को स्टेट अवार्ड से सम्मानित किया. महासभा ने हिमाचली संस्कृति के उत्थान के लिए विशेष प्रयास किए हैं. अध्यक्ष प्रीति सिंह ने धन्यवाद किया.

हिमाचली संस्कृति का प्रचार-प्रसार कर रही संस्था, अब मिला सम्मानइस उपलब्धि से हिमाचल महासभा के सदस्यों में भारी उत्साह का माहौल है.
चंडीगढ़. ट्राई सिटी चंडीगढ़ की बटवृक्ष समान 32 वर्ष पुरानी हिमाचल महासभा रजि॰ चंडीगढ़ द्वारा हिमाचल और हिमाचली संस्कृति के प्रचार-प्रसार, उत्थान और संरक्षण के लिए किए गए विशेष प्रयासों से प्रभावित होकर चंडीगढ़ प्रशासन ने 15 अगस्त 2025 को महामहिम गुलाब चंद कटारिया, गवर्नर पंजाब एवं प्रशासक चंडीगढ़ के करकमलों द्वारा स्टेट अवार्ड प्रदान कर सम्मानित किया.

इस उपलब्धि से हिमाचल महासभा के सदस्यों में भारी उत्साह का माहौल है. हिमाचल महासभा एक ग़ैर-राजनीतिक सामाजिक संस्था है, जो विगत 32 वर्षों से समाज कल्याण से जुड़े विभिन्न क्षेत्रों में अपना योगदान दे रही है.

बताते चलें कि हिमाचल महासभा समय-समय पर रक्तदान शिविर, निःशुल्क चिकित्सा शिविर, सफाई अभियान, पौधरोपण अभियान आयोजित करती रही है. साथ ही युवा वर्ग को नशे की लत से दूर रखकर खेल भावना को प्रोत्साहित करने के लिए बैडमिंटन, क्रिकेट जैसे खेल टूर्नामेंट आयोजित करना, सम्पूर्ण विश्व व मानव जाति के कल्याण के लिए धार्मिक अनुष्ठान करना, गरीब व असहाय ज़रूरतमंद लोगों की सहायता करना, होनहार विद्यार्थियों को कॉपी-किताबें व अन्य लेखन सामग्री उपलब्ध करवाना, देवभूमि हिमाचल प्रदेश से जुड़े छोटे-बड़े लोक त्योहारों व राज्य स्तरीय समारोहों का मंचन करना और आने वाली पीढ़ी को हिमाचली संस्कृति से रूबरू करवाने हेतु बड़े स्तर पर रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन करना इसका मुख्य उद्देश्य रहा है.

अध्यक्ष प्रीति सिंह प्रजापति ने महासभा के सभी पदाधिकारियों और सदस्यों का तहेदिल से धन्यवाद किया.

महासभा का लक्ष्य सम्पूर्ण विश्व में हिमाचल की लोक कला, गीत और संस्कृति का विकास व प्रचार करना है.

बातचीत के दौरान अध्यक्ष प्रीति सिंह प्रजापति ने महासभा के सभी पदाधिकारियों और सदस्यों का तहेदिल से धन्यवाद किया, जिनकी मेहनत, अथक प्रयास और सकारात्मक सोच के चलते हिमाचल महासभा इस मुक़ाम तक पहुँच सकी है. वहीं महासचिव भागीरथ शर्मा ने चंडीगढ़ प्रशासन का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि प्रशासन ने हिमाचल महासभा द्वारा जनहित में किए गए प्रत्येक लोक कल्याण कार्यों को जो पहचान दी है, वह अत्यंत सराहनीय है.

homeharyana

हिमाचली संस्कृति का प्रचार-प्रसार कर रही संस्था, अब मिला सम्मान

[ad_2]

Israel says it has struck Houthi ‘energy infrastructure site’ in Yemen Today World News

Israel says it has struck Houthi ‘energy infrastructure site’ in Yemen Today World News

चीन की नई तकनीक! अब रोबोट पैदा करेंगे बच्चें, जानें क्या है तकनीक और कितनी आएगी लागत Today Tech News

चीन की नई तकनीक! अब रोबोट पैदा करेंगे बच्चें, जानें क्या है तकनीक और कितनी आएगी लागत Today Tech News