[ad_1]
Last Updated:
चंडीगढ़ प्रशासन ने हिमाचल महासभा को 15 अगस्त 2025 को स्टेट अवार्ड से सम्मानित किया. महासभा ने हिमाचली संस्कृति के उत्थान के लिए विशेष प्रयास किए हैं. अध्यक्ष प्रीति सिंह ने धन्यवाद किया.

इस उपलब्धि से हिमाचल महासभा के सदस्यों में भारी उत्साह का माहौल है. हिमाचल महासभा एक ग़ैर-राजनीतिक सामाजिक संस्था है, जो विगत 32 वर्षों से समाज कल्याण से जुड़े विभिन्न क्षेत्रों में अपना योगदान दे रही है.

अध्यक्ष प्रीति सिंह प्रजापति ने महासभा के सभी पदाधिकारियों और सदस्यों का तहेदिल से धन्यवाद किया.
महासभा का लक्ष्य सम्पूर्ण विश्व में हिमाचल की लोक कला, गीत और संस्कृति का विकास व प्रचार करना है.
बातचीत के दौरान अध्यक्ष प्रीति सिंह प्रजापति ने महासभा के सभी पदाधिकारियों और सदस्यों का तहेदिल से धन्यवाद किया, जिनकी मेहनत, अथक प्रयास और सकारात्मक सोच के चलते हिमाचल महासभा इस मुक़ाम तक पहुँच सकी है. वहीं महासचिव भागीरथ शर्मा ने चंडीगढ़ प्रशासन का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि प्रशासन ने हिमाचल महासभा द्वारा जनहित में किए गए प्रत्येक लोक कल्याण कार्यों को जो पहचान दी है, वह अत्यंत सराहनीय है.
[ad_2]