in

31 की उम्र में ही ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ फेम मोहसिन खान को आया था हार्ट अटैक, डॉक्‍टर ने बताई ये वजह Latest Entertainment News

[ad_1]

नई दिल्ली. ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ के हर किरदार को दर्शकों ने काफी पसंद किया है. कार्तिक गोयनका के किरदार से बड़ी पहचान बनाने वाले मोहसिन खान को भी लोग काफी पसंद करते हैं. लेकिन एक्टर ने खुलासा किया है कि उन्हें बीते साल दिल का दौरा पड़ा था. इस खबर के बाद अभिनेता के फैंस थोड़ा परेशान भी होते नजर आ रहे हैं लेकिन घरबारे की कोई बात नहीं है.

‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ में मोहसिन खान ने अपने हर अंदाज से फैंस को अपना दीवाना बना रखा है. मोहसीन के फैंस सोशल मीडिया पर भी उन पर खूब प्यार लुटाते हैं. मशहूर टीवी शो में ‘कार्तिक’ का किरदार निभाने वाले एक्टर पिछले ढाई साल से एक्टिंग और लाइमलाइट से दूर हैं. आखिर क्या वजह है, एक्टर ने अब खुद इसका खुलासा किया है.

2014 की हिट फिल्म, 2019 में सीक्वल ने भी मचा दिया था तहलका, अब मेकर्स ने शेयर की अगली कड़ी की खास झलक

लंबे समय से हैं एक्टिंग से दूर
मोहसिन बीते कुछ समय से न तो किसी सीरियल में नजर आ रहे हैं और न ही उन्होंने अभी तक कोई फिल्म साइन की है. फैंस को लग रहा था कि टीवी से दूरी बनानी की वजह फिल्में हो सकती हैं. लेकिन एक्टर ने हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान दूर रहने की वजह का खुलासा किया है. उन्होंने अपनी सेहत के चलते कुछ समय के लिए अपने करियर से ब्रेक लिया है.

ये थी दूर रहने की बड़ी वजह
अपने इंटरव्यू में मोहसिन ने बताया कि वह तो ढाई साल का ब्रेक लेने के बारे में सोच रहे थे. लेकिन उन्हें काफी समय लग गया. एक्टर ने बताया कि उन्हें फैटी लीवर है और पिछले साल उन्हें हल्का दिल का दौरा भी पड़ा था. ना बताने की वजह सिर्फ ये थी कि मुझे इस बारे में बताना ठीक नहीं लगा. इसके लिए मुझे कई हॉस्पिटल भी बदलने पड़े. लेकिन अब सब ठीक है. मोहसिन ने यह भी कहा कि फैटी लिवर की वजह से नींद भी गड़बड़ हो जाती है.

बता दें कि डॉक्‍टर ने उन्‍हें बताया कि उन्हें फैटी लि‍वर होने की वजह से हार्ट अटैक आया है. फैटी लिवर से हार्ट अटैक का खतरा काफी मात्रा तक बढ़ सकता है, क्योंकि इससे कोलेस्ट्रॉल जमा हो जाता है, जो दिल तक पहुंचने वाले ब्‍लड फ्लो को रोकने का काम करने लगता है.

Tags: Entertainment news., Mohsin Khan, TV Actor

[ad_2]
31 की उम्र में ही ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ फेम मोहसिन खान को आया था हार्ट अटैक, डॉक्‍टर ने बताई ये वजह

पानीपत में सोती दंपती को सांप ने काटा:  फर्श पर सो रहे थे दोनों; पास में लेटी बेटी बची, रसल वाइपर नस्ल का था स्नेक – Panipat News Latest Haryana News

पानीपत में सोती दंपती को सांप ने काटा: फर्श पर सो रहे थे दोनों; पास में लेटी बेटी बची, रसल वाइपर नस्ल का था स्नेक – Panipat News Latest Haryana News

ब्रेस्टफीडिंग के दौरान कौन सी दवाएं लेना सेफ है और कौन सी नहीं, जानें एक्सपर्ट की राय Health Updates

ब्रेस्टफीडिंग के दौरान कौन सी दवाएं लेना सेफ है और कौन सी नहीं, जानें एक्सपर्ट की राय Health Updates