सिरसा। जिले में आईसीटी लैब, इंफॉर्मेशन एंड कम्यूनिकेशन टेक्नोलॉजी लैब स्थापित की जाएंगी। हरियाणा स्कूल शिक्षा परियोजना परिषद की ओर से ये कंप्यूटर लैब स्थापित की जानी हैं। इसके लिए जिले के भी 31 स्कूलों का चयन हुआ है। लैब में कंप्यूटर सीखकर विद्यार्थी तकनीकी शिक्षा में भी दक्ष होंगे।
विभाग की ओर से स्कूलों में लैब को स्थापित करने के लिए कार्य आदेश मैसर्ज इलेक्ट्रो फोटो इक्विपमेंट्स प्राइवेट लिमिटेड को दिया गया है। सरकारी स्कूलों में विद्यार्थी आईसीटी लैब में क्लास के दौरान एजुकेशनल वीडियो के माध्यम से विषय की जानकारी ले पाएंगे। साथ ही सेटेलाइट के जरिये विद्यार्थियों को विषय विशेषज्ञों से पढ़ने का मौका भी मिलेगा। इन स्कूलों में जल्द लैब का सामान दिया जाएगा। लैब बनाने तक सामान सुरक्षित रखने का जिम्मा स्कूल मुखिया का होगा। जिले में 21 राजकीय स्कूलों में लैब खोली जाएगी।
लैब में ये होगा सामान
प्रत्येक लैब में 9 कंप्यूटर, 3 यूपीएस, 1 प्रिंटर, 1 एलईडी, 9 इंडिका यूनिकोड सॉफ्टवेयर होंगे। साथ ही पैकिंग के डिब्बे कंप्यूटर के लिए, यूपीएस, प्रिंटर, एलईडी, सीडी के लिए भी पैकिंग का सामान भी भेजा जाएगा। इस लैब के लिए कंप्यूटर के विशेषज्ञों को हायर किया जाएगा। वहीं एक अटेंडेंट भी रखा जाएगा जो लैब की देखरेख करेगा। जुलाई के दौरान कंपनी द्वारा जल्द ही स्कूलों में सामान को रखवा दिया जाएगा। जिसके बाद स्कूल प्रबंध सामान को लैब में इंस्टॉल करवा देगी।
शिक्षा विभाग ने स्कूलों को जारी किए निर्देश
शिक्षा विभाग ने जिला के 31 स्कूलों को जिनमें लैब स्थापित की जानी है। उनको आदेश जारी किए गए हैं। स्कूल प्रबंधन को कहा गया है कि वो अपने स्कूल में जल्द से जल्द से साफ-सुथरा कमरा उन्हें खाली करके दें। जिसकी कंडीशन सही हो। कमरे की छत सही हो बारिश का पानी न टपकता हो। वहीं जिस कमरे में लैब लगाई जानी है उसमें बिजली का प्रबंध होना अनिवार्य है। कमरे में सिक्योरिटी हो ताकि हाईटेक मशीनें लगने के बाद उसे कोई चुरा न सके या कोई इसे नुकसान न पहुंचे।
इन स्कूलों में स्थापित होगी लैब
– आरोही स्कूल, झिड़ी
– मिडिल स्कूल, रोड़ी
– मिडिल स्कूल, भंगू
– मिडिल स्कूल, खुईयां नेपालपुर
– आरोही स्कूल, कालुआना
– जीएसएसएस, आसाखेड़ा
– जीजीएमएस, कालुआना
– मिडिल स्कूल, जोगेवाला
– मिडिल स्कूल, रामपुरा बिश्नोइयां
– मिडिल स्कूल, शेरगढ़
– आरोही स्कूल, खारी सुरेरां
– जीएएसएस, बेहरवाला
– जीएचएसएस, मिठनपुरा
– जीएमएस, केसूपुरा
– जीएमएस, उम्मेदपुरा
– एएमएसएसएस, नाथूसरी कलां
– जीएसएसएस, जोगीवाला
– जीएमएस, गीगोरानी
– जीएमएस, केरांवाली
– जीएमएस, मोचीवाली
– जीएमएस, निरबान
– एएमएसएसएस, जलालआना
– जीजीएमएस, कालांवाली
– एएमएसएसएस, मोहम्मदपुरियां
– जीएमएस, नानूआना
– जीएमएस, सेमपाल
– जीएसएसएस, चत्तरगढ़पट्टी
– जीएमएस, अहम्मदपुरिया
– जीएमएस, भंभूर
– जीएमएस, रामनगरिया
– जीएमएस, रंगड़ी खेड़ा
प्रदेशभर में कुल 400 आईसीटी लैब बनाई जानी है। जिसमें से जिले के 31 स्कूल लैब के लिए चिह्नित हुए है। जल्द ही इन स्कूलों में लैब इंस्टॉलेशन का काम शुरू कर दिया जाएगा।
-विनोद कुमार, सहायक परियोजना अधिकारी, समग्र शिक्षा अभियान, सिरसा।
सिरसा। जिले में आईसीटी लैब, इंफॉर्मेशन एंड कम्यूनिकेशन टेक्नोलॉजी लैब स्थापित की जाएंगी। हरियाणा स्कूल शिक्षा परियोजना परिषद की ओर से ये कंप्यूटर लैब स्थापित की जानी हैं। इसके लिए जिले के भी 31 स्कूलों का चयन हुआ है। लैब में कंप्यूटर सीखकर विद्यार्थी तकनीकी शिक्षा में भी दक्ष होंगे।
विभाग की ओर से स्कूलों में लैब को स्थापित करने के लिए कार्य आदेश मैसर्ज इलेक्ट्रो फोटो इक्विपमेंट्स प्राइवेट लिमिटेड को दिया गया है। सरकारी स्कूलों में विद्यार्थी आईसीटी लैब में क्लास के दौरान एजुकेशनल वीडियो के माध्यम से विषय की जानकारी ले पाएंगे। साथ ही सेटेलाइट के जरिये विद्यार्थियों को विषय विशेषज्ञों से पढ़ने का मौका भी मिलेगा। इन स्कूलों में जल्द लैब का सामान दिया जाएगा। लैब बनाने तक सामान सुरक्षित रखने का जिम्मा स्कूल मुखिया का होगा। जिले में 21 राजकीय स्कूलों में लैब खोली जाएगी।
लैब में ये होगा सामान
प्रत्येक लैब में 9 कंप्यूटर, 3 यूपीएस, 1 प्रिंटर, 1 एलईडी, 9 इंडिका यूनिकोड सॉफ्टवेयर होंगे। साथ ही पैकिंग के डिब्बे कंप्यूटर के लिए, यूपीएस, प्रिंटर, एलईडी, सीडी के लिए भी पैकिंग का सामान भी भेजा जाएगा। इस लैब के लिए कंप्यूटर के विशेषज्ञों को हायर किया जाएगा। वहीं एक अटेंडेंट भी रखा जाएगा जो लैब की देखरेख करेगा। जुलाई के दौरान कंपनी द्वारा जल्द ही स्कूलों में सामान को रखवा दिया जाएगा। जिसके बाद स्कूल प्रबंध सामान को लैब में इंस्टॉल करवा देगी।
शिक्षा विभाग ने स्कूलों को जारी किए निर्देश
शिक्षा विभाग ने जिला के 31 स्कूलों को जिनमें लैब स्थापित की जानी है। उनको आदेश जारी किए गए हैं। स्कूल प्रबंधन को कहा गया है कि वो अपने स्कूल में जल्द से जल्द से साफ-सुथरा कमरा उन्हें खाली करके दें। जिसकी कंडीशन सही हो। कमरे की छत सही हो बारिश का पानी न टपकता हो। वहीं जिस कमरे में लैब लगाई जानी है उसमें बिजली का प्रबंध होना अनिवार्य है। कमरे में सिक्योरिटी हो ताकि हाईटेक मशीनें लगने के बाद उसे कोई चुरा न सके या कोई इसे नुकसान न पहुंचे।
इन स्कूलों में स्थापित होगी लैब
– आरोही स्कूल, झिड़ी
– मिडिल स्कूल, रोड़ी
– मिडिल स्कूल, भंगू
– मिडिल स्कूल, खुईयां नेपालपुर
– आरोही स्कूल, कालुआना
– जीएसएसएस, आसाखेड़ा
– जीजीएमएस, कालुआना
– मिडिल स्कूल, जोगेवाला
– मिडिल स्कूल, रामपुरा बिश्नोइयां
– मिडिल स्कूल, शेरगढ़
– आरोही स्कूल, खारी सुरेरां
– जीएएसएस, बेहरवाला
– जीएचएसएस, मिठनपुरा
– जीएमएस, केसूपुरा
– जीएमएस, उम्मेदपुरा
– एएमएसएसएस, नाथूसरी कलां
– जीएसएसएस, जोगीवाला
– जीएमएस, गीगोरानी
– जीएमएस, केरांवाली
– जीएमएस, मोचीवाली
– जीएमएस, निरबान
– एएमएसएसएस, जलालआना
– जीजीएमएस, कालांवाली
– एएमएसएसएस, मोहम्मदपुरियां
– जीएमएस, नानूआना
– जीएमएस, सेमपाल
– जीएसएसएस, चत्तरगढ़पट्टी
– जीएमएस, अहम्मदपुरिया
– जीएमएस, भंभूर
– जीएमएस, रामनगरिया
– जीएमएस, रंगड़ी खेड़ा
प्रदेशभर में कुल 400 आईसीटी लैब बनाई जानी है। जिसमें से जिले के 31 स्कूल लैब के लिए चिह्नित हुए है। जल्द ही इन स्कूलों में लैब इंस्टॉलेशन का काम शुरू कर दिया जाएगा।
-विनोद कुमार, सहायक परियोजना अधिकारी, समग्र शिक्षा अभियान, सिरसा।
.