{“_id”:”67a0b356a1e7171fe106d7cf”,”slug”:”two-shooters-of-neeraj-faridpuria-gang-killed-in-police-encounter-in-palwal-2025-02-03″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”30-32 राउंड हुई फायरिंग: नीरज फरीदपुरिया गिरोह के दो शूटर पुलिस मुठभेड़ में ढेर, एक-एक लाख का घोषित था इनाम”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
मुठभेड़ में ढेर बदमाशों का फाइल फोटो – फोटो : अमर उजाला
विस्तार
हत्या, हत्या का प्रयास व रंगदारी मामलों में वांछित एक-एक लाख रुपये के दो इनामी बदमाश पुलिस मुठभेड़़ में मारे गए। दोनों बदमाश दिल्ली-एनसीआर में आतंक बने नीरज फरीदपुरिया गिरोह के शूटर थे। दोनों बदमाशों ने बीते दिनों पलवल के सरपंचों पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर घायल कर दिया था। दोनों की गिरफ्तारी पर पुलिस ने एक-एक लाख का इनाम घोषित किया था।
Trending Videos
रविवार रात करीब साढ़े 11 बजे हुई वारदात में दोनों तरफ से करीब 30-32 राउंड फायरिंग हुई। फायरिंग में तीन पुलिस कर्मियों के बुलेट प्रूफ जैकेट में गोली गई। साथ ही बदमाशों को पांच गोलियां लगीं। घायल बदमाशों को जिला नागरिक अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। मृतक बदमाशों की पहचान जिला रेवाड़ी निवासी जोरावर व नीरज के रूप में हुई है। सोमवार को जिला नागरिक अस्पताल में पोस्टमार्टम के बाद दोनों शव परिजनों को सौंप दिए।
डीएसपी क्राइम मनोज वर्मा के अनुसार, 19 जनवरी की रात को गांव महेशपुर स्थित कृष्णा ढाबा पर आई-20 कार सवार बदमाशों ने करीब 20 राउंड फायरिंग की थी। इस दौरान गांव जोहरेखड़ा के सरपंच मनोज व गांव जैंदापुर निवासी राकेश उर्फ रॉकी गोली लगने से घायल हो गए थे। उनके साथ पदम सरपंच जैंदापुर, राखौता गांव की महिला सरपंच का पति अज्जू उर्फ गजेंद्र भी मौजूद थे। फायरिंग के बाद बदमाश में कार में सवार होकर फरार हो गए। मामले में पुलिस ने रॉकी के शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर थी। पुलिस ने फायरिंग करने वाले आरोपियों पर एक-एक लाख रुपये का इनाम घोषित किया था। मामले की जांच अपराध जांच शाखा पलवल को सौंपी गई।
पुलिस के अनुसार, रविवार रात को सीआईए पलवल को सूचना मिली कि सरपंचों को गोली मारने वाले बदमाश वारदात में शामिल आई-20 कार में सवार होकर पलवल से नूंह की तरफ जा रहे हैं। सूचना मिलते ही सीआईए प्रभारी दीपक गुलिया के नेतृत्व में टीम गठित कर नूंह रोड पर स्थित गांव लालवा के समीप नाकांबदी कर वाहनों की जांच शुरू की। रात के करीब साढ़े 11 बजे आई-20 कार आती दिखाई दी। कार चालक को रुकने का ईशारा किया तो उसने कार खेतों में हुई चार दीवारी की तरफ मोड़ दी और तेजी से फरार होने का प्रयास करने लगा। आगे चारदीवारी बंद होने के कारण कार चालक घिर गए। पुलिस को पास आता देख कार सवार दोनों बदमाशों ने फायरिंग शुरू कर दी। इस दौरान तीन पुलिस कर्मियों के बुलेट प्रूफ जैकेट में गोली लगी। जबावी कार्रवाई में पुलिस द्वारा फायरिंग की गई।
पुलिस के अनुसार, बदमाशों की तरफ से करीब 16-17 राउंड व पुलिस की तरफ से 13-14 राउंड गोली चलाई गई। फायरिंग बंद होने पर पुलिस ने समीप जाकर देखा तो बदमाशों को गोली लगी थी। बदमाशों को जिला नागरिक अस्पताल में लाया गया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। मृतक बदमाशों की पहचान जिला रेवाड़ी के गांव माजरा निवासी जोरावर व गांव कुंडल निवासी नीरज उर्फ नीरिया के रूप में हुई। दोनों पहले भी हत्या व रंगदारी के मामलों में वांछित थे। सोमवार दोपहर को परिजनों के आने पर उनका बयान लिया गया। चिकित्सकों को बोर्ड द्वारा दोनों शवों का पोस्टमार्टम करा परिजनों को सौंप दिया गया।
[ad_2]
30-32 राउंड हुई फायरिंग: नीरज फरीदपुरिया गिरोह के दो शूटर पुलिस मुठभेड़ में ढेर, एक-एक लाख का घोषित था इनाम