[ad_1]
नई दिल्ली. साल 1995 में आई माधुरी दीक्षित की फिल्म राजा हिट साबित हुई थी. फिल्म में उनके अपोजिट संजय कपूर नजर आए थे. संजय कपूर फिल्मी परिवार से थे, फिर भी उनकी फिल्में ज्यादातर फ्लॉप ही होती थी. लेकिन माधुरी संजय कपूर का करियर चमकाने में भी कामयाब रही. फिल्म के गाने भी काफी हिट हुए थे. खासतौर पर एक गाना ‘खियां मिलाऊं कभी अखियां चुराऊं, क्या तूने किया जादू’. ये गाना तो उस दौर का ब्लॉकबस्टर हिट साबित हुआ था. गाने को लोग आज भी पसंद करते हैं. माधुरी की अंखियों ने ऐसा जादू किया था संजय कपूर के हिस्से पहली हिट फिल्म आई थी.
[ad_2]
30 साल पुराना ब्लॉकबस्टर गाना, माधुरी दीक्षित की वजह से फ्लॉप एक्टर को मिली थी पहली हिट, अंखियों का चल गया था जादू


