30 मई से 4 जून तक दाखिल होंगे नामांकन पत्र, चुनाव अधिकारी ने जारी की अधिसूचना


ख़बर सुनें

पलवल। नगर परिषद के सभी 31 वार्डों के सदस्य और अध्यक्ष पद के आम चुनाव के लिए अधिसूचना जारी कर दी गई है। 30 मई से 4 जून तक सुबह 11 से 3 बजे तक एसडीएम पलवल कोर्ट के कमरा नंबर-27 में नामांकन पत्र दाखिल किए जा सकेंगे। छुट्टी होने के कारण 2 मई को नामांकन पत्र दाखिल नहीं हो सकेंगे। हथीन के नायब तहसीलदार दिनेश कुमार, खंड विकास एवं पंचायत अधिकारी नरेश कुमार और एसएसए के डीपीसी सुखबीर सिंह को सहायक रिटर्निंग अधिकारी नियुक्त किया गया है। जबकि सहायक रिटर्निंग खंड विकास एवं पंचायत अधिकारी नरेश कुमार के खिलाफ मनरेगा घोटाले में धोखाधड़ी का केस भी दर्ज है। वहीं, राजनीतिक दल भी चुनाव को लेकर सक्रिय हो गए हैं।
रिटर्निंग अधिकारी एवं एसडीएम पलवल वैशाली सिंह ने बताया कि 6 जून को नामांकन पत्रों की जांच की जाएगी। 7 जून को नामांकन वापस लिए जा सकेंगे। 7 जून को ही दोपहर 3 बजे के बाद उम्मीदवारों को चुनाव चिन्ह आवंटित किए जाएंगे। इसके साथ ही उम्मीदवारों और मतदान केंद्रों की सूची भी चस्पा कर दी जाएगी। मतदान 19 जून को सुबह 7 से शाम 6 बजे तक होगा। दोबारा मतदान की आवश्यकता हुई तो वह 21 जून को होगा। मतगणना 22 जून को सुबह 8 बजे से शुरू होगी।
वहीं, चुनाव की तैयारी में राजनीतिक दल भी जोर-शोर से जुट गए हैं। राजनीतिक दलों ने अपने नगर परिषद चेयरमैन और पार्षद पदों पर चुनाव लड़ने के इच्छुक समर्थित उम्मीदवारों की सूची बनानी शुरू कर दी है। पूर्व मंत्री करण सिंह दलाल भी चुनाव लड़ने के इच्छुक उम्मीदवारों की सूची तैयार कर रहे हैं। इसके लिए वे अपने कार्यकर्ताओं से राय भी ले रहे हैं। उन्होंने अपने कुछ कार्यकर्ताओं को वार्ड स्तर पर चुनाव लड़ने के इच्छुक उम्मीदवारों की सूची तैयार करने को कहा है। उधर, आम आदमी पार्टी (आप) की तरफ से भी आप की टिकट पर चुनाव लड़ने वाले उम्मीदवारों की सूची बनाई जा रही है। वहीं, भाजपा नेता चुनाव लड़ने वाले इच्छुक उम्मीदवारों से बैठक करने के अलावा संगठन के कार्यकर्ताओं तथा पदाधिकारियों से भी राय ले रहे हैं। चुनाव को जीतने के लिए हर तरह की तैयारी में जुट गए हैं। वहीं, जिन लोगों ने चुनाव लड़ने का मन बना लिया है कि वे वार्ड में लोगों के बीच जाकर अपने समर्थन में वोट देने की अपील भी करने लगे हैं।
पोस्टर-होर्डिंग लगवाने की लगी होड़
चुनाव लड़ने के इच्छुक उम्मीदवारों में पोस्टर और होर्डिंग लगवाने की होड़ लग गई है। शहर में चारों तरफ चुनाव लड़ने के इच्छुक उम्मीदवारों के पोस्टर ही पोस्टर नजर आ रहे हैं। किसी ने अपने पोस्टर पर राजनीति दलों के नेताओं के भी फोटो लगवाए हुए हैं तो किसी ने बिना किसी नेता के केवल अपना फोटो लगवाकर चुनाव लड़ने का ठोका है।

पलवल। नगर परिषद के सभी 31 वार्डों के सदस्य और अध्यक्ष पद के आम चुनाव के लिए अधिसूचना जारी कर दी गई है। 30 मई से 4 जून तक सुबह 11 से 3 बजे तक एसडीएम पलवल कोर्ट के कमरा नंबर-27 में नामांकन पत्र दाखिल किए जा सकेंगे। छुट्टी होने के कारण 2 मई को नामांकन पत्र दाखिल नहीं हो सकेंगे। हथीन के नायब तहसीलदार दिनेश कुमार, खंड विकास एवं पंचायत अधिकारी नरेश कुमार और एसएसए के डीपीसी सुखबीर सिंह को सहायक रिटर्निंग अधिकारी नियुक्त किया गया है। जबकि सहायक रिटर्निंग खंड विकास एवं पंचायत अधिकारी नरेश कुमार के खिलाफ मनरेगा घोटाले में धोखाधड़ी का केस भी दर्ज है। वहीं, राजनीतिक दल भी चुनाव को लेकर सक्रिय हो गए हैं।

रिटर्निंग अधिकारी एवं एसडीएम पलवल वैशाली सिंह ने बताया कि 6 जून को नामांकन पत्रों की जांच की जाएगी। 7 जून को नामांकन वापस लिए जा सकेंगे। 7 जून को ही दोपहर 3 बजे के बाद उम्मीदवारों को चुनाव चिन्ह आवंटित किए जाएंगे। इसके साथ ही उम्मीदवारों और मतदान केंद्रों की सूची भी चस्पा कर दी जाएगी। मतदान 19 जून को सुबह 7 से शाम 6 बजे तक होगा। दोबारा मतदान की आवश्यकता हुई तो वह 21 जून को होगा। मतगणना 22 जून को सुबह 8 बजे से शुरू होगी।

वहीं, चुनाव की तैयारी में राजनीतिक दल भी जोर-शोर से जुट गए हैं। राजनीतिक दलों ने अपने नगर परिषद चेयरमैन और पार्षद पदों पर चुनाव लड़ने के इच्छुक समर्थित उम्मीदवारों की सूची बनानी शुरू कर दी है। पूर्व मंत्री करण सिंह दलाल भी चुनाव लड़ने के इच्छुक उम्मीदवारों की सूची तैयार कर रहे हैं। इसके लिए वे अपने कार्यकर्ताओं से राय भी ले रहे हैं। उन्होंने अपने कुछ कार्यकर्ताओं को वार्ड स्तर पर चुनाव लड़ने के इच्छुक उम्मीदवारों की सूची तैयार करने को कहा है। उधर, आम आदमी पार्टी (आप) की तरफ से भी आप की टिकट पर चुनाव लड़ने वाले उम्मीदवारों की सूची बनाई जा रही है। वहीं, भाजपा नेता चुनाव लड़ने वाले इच्छुक उम्मीदवारों से बैठक करने के अलावा संगठन के कार्यकर्ताओं तथा पदाधिकारियों से भी राय ले रहे हैं। चुनाव को जीतने के लिए हर तरह की तैयारी में जुट गए हैं। वहीं, जिन लोगों ने चुनाव लड़ने का मन बना लिया है कि वे वार्ड में लोगों के बीच जाकर अपने समर्थन में वोट देने की अपील भी करने लगे हैं।

पोस्टर-होर्डिंग लगवाने की लगी होड़

चुनाव लड़ने के इच्छुक उम्मीदवारों में पोस्टर और होर्डिंग लगवाने की होड़ लग गई है। शहर में चारों तरफ चुनाव लड़ने के इच्छुक उम्मीदवारों के पोस्टर ही पोस्टर नजर आ रहे हैं। किसी ने अपने पोस्टर पर राजनीति दलों के नेताओं के भी फोटो लगवाए हुए हैं तो किसी ने बिना किसी नेता के केवल अपना फोटो लगवाकर चुनाव लड़ने का ठोका है।

.


What do you think?

मानसून से पहले 8 लाख रुपये खर्च, फिर भी सफाई नदारद, शहर के नाले और नालियों में जमा है गंदगी, बारिश के बाद जगह-जगह जलभराव

पांच तरीके इलेक्ट्रिक डिटेक्शन टेक्नोलॉजी कमर्शियल किचन फायर प्रोटेक्शन को आगे बढ़ा रही है |