in

30 मई को ही आ गई सैलरी, आज शुरू करनी है SIP? नोट कर लीजिए पैसा बरसाने वाले 3 बेस्ट Funds के नाम Business News & Hub

30 मई को ही आ गई सैलरी, आज शुरू करनी है SIP? नोट कर लीजिए पैसा बरसाने वाले 3 बेस्ट Funds के नाम Business News & Hub

<p>मई महीने की सैलरी ज्यादातर कर्मचारियों के अकाउंट में इस बार 30 तारीख को ही आ गई है. ऐसे में इस पैसे से सिर्फ खर्च ही नहीं, भविष्य की प्लानिंग भी की जा सकती है. SIP यानी सिस्टमैटिक इन्वेस्टमेंट प्लान आपके लिए एक बेहतरीन शुरुआत हो सकती है. चलिए उन तीन म्यूचुअल फंड्स के बारे में जानते हैं, जिन्होंने बीते 10 सालों में शानदार रिटर्न दिए हैं और जिन्हें आज भी एक्सपर्ट्स निवेश के लिए सबसे मजबूत विकल्प मानते हैं.</p>
<p><strong>निप्पॉन इंडिया स्मॉलकैप फंड</strong></p>
<p>निप्पॉन इंडिया स्मॉलकैप फंड को सितंबर 2010 में लॉन्च किया गया था और तब से यह स्मॉलकैप सेगमेंट में टॉप रिटर्न देने वाले फंड्स में शुमार है. यह फंड छोटे और कम चर्चित बिज़नेस में निवेश करता है, जो अपने विकास के शुरुआती चरण में होते हैं और अकसर बाजार में कम आंके जाते हैं. यही वजह है कि यह फंड हाई रिटर्न की संभावना रखता है, हालांकि इसमें अस्थिरता भी अधिक होती है.</p>
<p>अगर आप एक कनज़र्वेटिव इन्वेस्टर हैं या कम समय के लिए निवेश कर रहे हैं, तो यह फंड आपके लिए नहीं है. लेकिन लंबी अवधि में इसने औसतन 23.52% का कंपाउंड एनुअल ग्रोथ रेट (CAGR) दिया है, जो इसे बेहद आकर्षक बनाता है. यह फंड खासतौर पर कोविड काल के बाद और 2023 में स्मॉलकैप की रिकवरी के दौरान मजबूती से उभरा.</p>
<p><strong>एसबीआई स्मॉलकैप फंड</strong></p>
<p>एसबीआई स्मॉलकैप फंड को सितंबर 2009 में लॉन्च किया गया था और यह लंबे समय से स्मॉलकैप कैटेगरी में लगातार अच्छा प्रदर्शन करता आ रहा है. इसे आर. श्रीनिवासन और मोहन लाल द्वारा मैनेज किया जा रहा है, जो क्वालिटी-बेस्ड पोर्टफोलियो रणनीति अपनाते हैं.</p>
<p>इस फंड की खूबी है कि यह उभरती हुई कंपनियों को चुनता है, जिनके पास मजबूत फंडामेंटल्स और स्केलेबल बिज़नेस मॉडल होते हैं. इसने पिछले 10 सालों में औसतन 22.61% का रिटर्न दिया है. जोखिम और स्थिरता के बीच बेहतरीन संतुलन बनाने वाला यह फंड उन निवेशकों के लिए एक अच्छा विकल्प है जो स्मॉलकैप में निवेश तो करना चाहते हैं, लेकिन बहुत ज्यादा रिस्क नहीं लेना चाहते.</p>
<p><strong>मोतीलाल ओसवाल मिडकैप फंड</strong></p>
<p>अगर आप स्मॉलकैप की तुलना में थोड़ा कम रिस्क लेना चाहते हैं, लेकिन फिर भी हाई रिटर्न की उम्मीद रखते हैं, तो मोतीलाल ओसवाल मिडकैप फंड आपके लिए अच्छा विकल्प हो सकता है. फरवरी 2014 में लॉन्च हुआ यह फंड QGLP यानी Quality, Growth, Longevity और Price सिद्धांत पर आधारित है.</p>
<p>यह फंड उन मिड-साइज़ कंपनियों में निवेश करता है, जो आने वाले समय में बड़े ब्रांड बन सकती हैं. पिछले 10 सालों में इसने करीब 21.17% का सालाना कंपाउंड रिटर्न दिया है. हालांकि मिडकैप सेगमेंट में भी उतार-चढ़ाव होते हैं, लेकिन लंबी अवधि में यह फंड बाजार की तेजी का भरपूर फायदा उठाता है.</p>
<p><strong>SIP क्यों है बेहतर?</strong></p>
<p>SIP यानी सिस्टमैटिक इन्वेस्टमेंट प्लान एक ऐसा तरीका है जिसमें आप हर महीने एक निश्चित राशि म्यूचुअल फंड में निवेश करते हैं. बाजार चाहे ऊपर हो या नीचे, SIP आपको औसत लागत (rupee cost averaging) का फायदा देता है. अगर आपके पास बड़ी रकम नहीं है, तब भी आप 500 या 1,000 जैसी छोटी रकम से निवेश की शुरुआत कर सकते हैं. इससे आपके फाइनेंशियल गोल्स जैसे रिटायरमेंट, घर खरीदना, बच्चों की पढ़ाई या वेल्थ क्रिएशन की दिशा में मजबूत शुरुआत होती है.</p>
<p><strong>डिस्क्लेमर: (यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना हेतु दी जा रही है. यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है. निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें. ABPLive.com की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है.)</strong></p>


Source: https://www.abplive.com/business/want-to-start-sip-today-note-down-the-names-of-the-3-best-mutual-funds-that-will-make-you-money-2955375

चंडीगढ़ कम्युनिटी सेंटर घोटाले की विजिलेंस को सौंपी जांच:  निगम ने बुकिंग स्टाफ किया ट्रांसफर, AAP ने लगाए करोड़ों के घोटाले के आरोप – Chandigarh News Chandigarh News Updates

चंडीगढ़ कम्युनिटी सेंटर घोटाले की विजिलेंस को सौंपी जांच: निगम ने बुकिंग स्टाफ किया ट्रांसफर, AAP ने लगाए करोड़ों के घोटाले के आरोप – Chandigarh News Chandigarh News Updates

Implement revised local sourcing norms for wind turbines immediately: Suzlon Group’s Chalasani   Business News & Hub

Implement revised local sourcing norms for wind turbines immediately: Suzlon Group’s Chalasani   Business News & Hub