in

30 दिसंबर को चार घंटे नहीं चलेंगी सरकारी बसें: पंजाब बंद के समर्थन में 10 बजे से दो बजे तक मुलाजिम करेंगे चक्का जाम – Punjab News Chandigarh News Updates

30 दिसंबर को चार घंटे नहीं चलेंगी सरकारी बसें:  पंजाब बंद के समर्थन में 10 बजे से दो बजे तक मुलाजिम करेंगे चक्का जाम – Punjab News Chandigarh News Updates

[ad_1]

पंजाब में कल पीआरटीसी बसों के रुकेंगे पहिए।

अगर आप सोमवार को घर से किसी काम पर निकलने की तैयारी कर रहे हैं तो थोड़ा सावधान हो जाइए। क्योंकि फसलों की एमएसपी की लीगल गारंटी समेत 13 मांगों को लेकर चल रहे किसान आंदोलन के समर्थन में किसानों ने 30 दिसंबर को पंजाब बंद रखने का फैसला लिया है। इस प्रदर्श

.

पूरा दिन बंद करना संभव नहीं है

पंजाब बंद को लेकर यूनियन की मीटिंग हुई है। इसमें संघर्ष को लेकर स्ट्रेटजी बनी है। इस दौरान यूनियन के चेयरमैन बलजिंदर सिंह राठ और प्रधान रेशम सिंह ने बताया कि किसानों ने सुबह 7 बजे से 4 बजे तक पंजाब बंद की कॉल दी हुई है। लेकिन पूरे दिन की हड़ताल संभव नहीं है। हम लोगों को भी तंग नहीं करना चाहते हैं। इसके चलते लोगों की सुविधा को ध्यान में रखकर सुबह 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक बसों का चक्का जाम करने का फैसला लिया गया है। वहीं, किसानों द्वारा किए जाने वाले प्रदर्शन में मुलजिम सहयोग करेंगे।

पंजाब में 30 दिसंबर को होने वाले पंजाब बंद में समर्थन को लेकर मीटिंग करते हुए मुलाजिम।

पंंजाब समेत आठ राज्यों में है बस सर्विस

पीआरटीसी द्वारा पंजाब व दूसरे राज्यों में 577 रूट पर बसें चलाई जाती हैं। जो कि इस दौरान प्रभावित रहेंगी। यह बसें पंजाब, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश, जम्मू कश्मीर, दिल्ली, राजस्थान और उत्तराखंड को कवर करती है। पीआरटीसी के नौ डिपो हैं। इनमें पटियाला, बठिंडा, कपूरथला, बरनाला, संगरूर, बुढलाडा, फरीदकोट, लुधियाना और चंडीगढ़ शामिल हैं। विभाग में कुल मिलाकर तीन हजार से अधिक मुलाजिम काम कर रहे हैं। वहीं, पंजाब बंद को लेकर हुई मीटिंग में तय हुआ था कि 29 तारीख तक कंडक्टर रोजाना बसों में टिकट काटने से पहले लोगों को बंद के बारे में बताएंगे। ताकि बसों में सफर करने वाले लोग पहले ही इस बारे में जान पाए। हालांकि किसान पहले ही साफ कर चुके है कि प्राइवेट बस ऑपरेटर उन्हें समर्थन कर चुके हैं।

[ad_2]
30 दिसंबर को चार घंटे नहीं चलेंगी सरकारी बसें: पंजाब बंद के समर्थन में 10 बजे से दो बजे तक मुलाजिम करेंगे चक्का जाम – Punjab News

It’s a great program: Trump appears to side with Musk in H-1B visa row  Today World News

It’s a great program: Trump appears to side with Musk in H-1B visa row Today World News

Charkhi Dadri News: केंद्र सरकार से की पाम ऑयल के आयात पर प्रतिबंध लगाने की मांग  Latest Haryana News

Charkhi Dadri News: केंद्र सरकार से की पाम ऑयल के आयात पर प्रतिबंध लगाने की मांग Latest Haryana News