in

30 दिन के प्लान में पूरे 3 महीने Disney+ Hotstar फ्री, साथ 8GB डेटा भी; कीमत बेहद कम Today Tech News

[ad_1]

वोडाफोन आइडिया (Vi) के पास तीन ऐसे डेटा वाउचर हैं, जिसमें ग्राहकों को Disney+ Hotstar और SonyLIV जैसे OTT बेनिफिट मिलते हैं। तीनों ही प्लान किफायती कीमत के साथ आते हैं और सबसे सस्ता मात्र 95 रुपये का है। ये प्लान पूरे भारत में ग्राहकों के लिए उपलब्ध हैं और इन्हें एक्टिव वैलिडिटी प्लान के ऊपर रिचार्ज किया जा सकता है। सबसे पहले 151 रुपये का प्लान है, फिर 169 रुपये का प्लान और फिर 95 रुपये का प्लान। ये सिर्फ OTT रिचार्ज वाउचर नहीं हैं, ये डेटा वाउचर हैं और इसमें बल्क डेटा मिलता है। आइए इन डेटा प्रीपेड वाउचर पर एक नजर डालते हैं।

वीआई 95 रुपये का डेटा प्लान

लिस्ट में सबसे सस्ता और पहला प्लान 95 रुपये का है। वीआई का 95 रुपये का प्लान 14 दिनों की वैलिडिटी के साथ आता है और इसमें 4GB डेटा मिलता है। 14 दिन वैलिडिटी वाले इस प्लान में SonyLIV सब्सक्रिप्शन मिलता है वो भी पूरे 28 दिनों के लिए। अगर आपके पास एक्टिव बेस प्रीपेड प्लान है तो आप इस प्लान से रिचार्ज कर सकते हैं। ध्यान रहे कि प्लान में मिलने वाला डेटा बेनिफिट 14 दिनों में खत्म हो जाएगा, जबकि OTT बेनिफिट 28 दिनों तक रहेगा।

वीआई 151 रुपये का डेटा प्लान

वीआई के 151 रुपये का डेटा प्लान 30 दिनों की वैलिडिटी के साथ आता है। प्लान में 30 दिनों के लिए 4GB डेटा मिलता है। लेकिन अच्छी बात यह है कि केवल 30 दिन चलने वाले इस डेटा प्लान में ग्राहकों को पूरे 3 महीने के लिए डिज्नी प्लस हॉटस्टार मोबाइल सब्सक्रिप्शन का सब्सक्रिप्शन मिलता है। यानी डेटा बेनिफिट भले ही 30 दिन में समाप्त हो जाएगा लेकिन ओटीटी बेनिफिट पूरे 3 महीने मिलेगा। अगर आप भी डिज्नी का कंटेंट देखने के शौकीन हैं, तो इस सस्ते प्लान के साथ जा सकते हैं।

वीआई 169 रुपये का डेटा प्लान

वीआई के पास 169 रुपये का डेटा प्लान भी है, जो 30 दिनों की वैलिडिटी के साथ आता है और इसमें 8GB डेटा मिलता है। केवल 30 दिन चलने वाले इस डेटा प्लान में भी ग्राहकों को पूरे 3 महीने के लिए डिज्नी प्लस हॉटस्टार मोबाइल सब्सक्रिप्शन का सब्सक्रिप्शन मिलता है। यानी डेटा बेनिफिट भले ही 30 दिन में समाप्त हो जाएगा लेकिन ओटीटी बेनिफिट पूरे 3 महीने मिलेगा। अगर आप भी डिज्नी का कंटेंट देखने के शौकीन हैं, तो इस सस्ते प्लान के साथ जा सकते हैं।

यानी देखा जाए, तो यदि आप 151 रुपये वाले प्लान पर 18 रुपये ज्यादा भुगतान करते हैं और 169 रुपये वाला प्लान लेते हैं, तो ओटीटी लाभ वही रहेगा, लेकिन डेटा बेनिफिट सीधे डबल हो जाएगा, यानी 4GB से सीधे 8GB डेटा मिलेगा।

(स्टोरी क्रेडिट-टेलीकॉमटॉक)

[ad_2]
30 दिन के प्लान में पूरे 3 महीने Disney+ Hotstar फ्री, साथ 8GB डेटा भी; कीमत बेहद कम

Bangladesh crisis: BSF on high alert along border in Assam Today World News

Bangladesh crisis: BSF on high alert along border in Assam Today World News

Dadri: बिजली समस्या से त्रस्त ग्रामीणों ने देर रात दादरी-रोहतक मुख्यमार्ग पर लगाया जाम, डायल 112 टीम ने समझाया Haryana Circle Charkhi Dadri News

Dadri: बिजली समस्या से त्रस्त ग्रामीणों ने देर रात दादरी-रोहतक मुख्यमार्ग पर लगाया जाम, डायल 112 टीम ने समझाया Haryana Circle Charkhi Dadri News