30 जून तक सभी ड्रेन, बरसाती नालों की सफाई हो


ख़बर सुनें

हिसार। उपायुक्त डॉ. प्रियंका सोनी ने सिंचाई विभाग के अधीक्षक अभियंता विमल कुमार को जिले की सभी 59 ड्रेनों की सफाई का कार्य 30 जून तक करवाने की हिदायत दी है। नगर निगम व जनस्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को सभी नालों, डिस्पोजल, मशीनों को जांच कर पूरी तरह से अलर्ट पर रखने के निर्देश दिए।
डीसी डॉ. प्रियंका सोनी शुक्रवार को लघु सचिवालय परिसर स्थित वीडियो कांफ्रेंस सभागार में मुख्य सचिव संजीव कौशल की अध्यक्षता में आयोजित वीसी के उपरांत संबंधित विभागों के अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दे रही थी। उन्होंने कहा कि संबंधित विभागों के अधिकारी आपसी तालमेल स्थापित करके तेज बारिश के कारण होने वाले जलभराव की निकासी शीघ्र करवाने को लेकर अमले को चुस्त-दुरुस्त रखें। जलभराव की निकासी से संबंधित सभी उपकरण/मशीनरी, पाइप पर्याप्त संख्या में तैयार रखे जाएं।
सिंचाई विभाग के अधीक्षक अभियंता विमल कुमार को जिले की सभी 59 ड्रेनों की सफाई का कार्य 30 जून तक करवाने की हिदायत दी है। जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के अधीक्षक अभियंता टीआर पंवार को शहरी क्षेत्रों में जलभराव की निकासी के लिए बरसाती डिस्पोजल, मशीनरी, जनरेटर,बरसाती नालों की सफाई करवाने के भी निर्देश दिए हैं। उन्होंने नगर निगम, लोक निर्माण विभाग एवं शहरी विकास प्राधिकरण के अधिकारियों को नालों की सफाई करवाने के निर्देश दिए हैं। बिजली निगम के अधीक्षक अभियंता एसएस राय को बरसाती पानी की निकासी के लिए लगाए जाने वाले पाइपों के लिए संबंधित स्थानों पर बिजली के कनेक्शन लगाने की हिदायत दी।

हिसार। उपायुक्त डॉ. प्रियंका सोनी ने सिंचाई विभाग के अधीक्षक अभियंता विमल कुमार को जिले की सभी 59 ड्रेनों की सफाई का कार्य 30 जून तक करवाने की हिदायत दी है। नगर निगम व जनस्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को सभी नालों, डिस्पोजल, मशीनों को जांच कर पूरी तरह से अलर्ट पर रखने के निर्देश दिए।

डीसी डॉ. प्रियंका सोनी शुक्रवार को लघु सचिवालय परिसर स्थित वीडियो कांफ्रेंस सभागार में मुख्य सचिव संजीव कौशल की अध्यक्षता में आयोजित वीसी के उपरांत संबंधित विभागों के अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दे रही थी। उन्होंने कहा कि संबंधित विभागों के अधिकारी आपसी तालमेल स्थापित करके तेज बारिश के कारण होने वाले जलभराव की निकासी शीघ्र करवाने को लेकर अमले को चुस्त-दुरुस्त रखें। जलभराव की निकासी से संबंधित सभी उपकरण/मशीनरी, पाइप पर्याप्त संख्या में तैयार रखे जाएं।

सिंचाई विभाग के अधीक्षक अभियंता विमल कुमार को जिले की सभी 59 ड्रेनों की सफाई का कार्य 30 जून तक करवाने की हिदायत दी है। जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के अधीक्षक अभियंता टीआर पंवार को शहरी क्षेत्रों में जलभराव की निकासी के लिए बरसाती डिस्पोजल, मशीनरी, जनरेटर,बरसाती नालों की सफाई करवाने के भी निर्देश दिए हैं। उन्होंने नगर निगम, लोक निर्माण विभाग एवं शहरी विकास प्राधिकरण के अधिकारियों को नालों की सफाई करवाने के निर्देश दिए हैं। बिजली निगम के अधीक्षक अभियंता एसएस राय को बरसाती पानी की निकासी के लिए लगाए जाने वाले पाइपों के लिए संबंधित स्थानों पर बिजली के कनेक्शन लगाने की हिदायत दी।

.


What do you think?

Haryana Urban Bodies Election: निर्दलीय जीते 19 चेयरमैनों को सरकार संग जोड़ने की जोर-आजमाइश शुरू

कोरोना : सात दिन में मिले 107 संक्रमित, पांच टीमें सैंपलिंग में जुटी