in

3 लाख भारतीय छात्रों पर मंडराया बड़ा खतरा, जानें क्यों छोड़ना पड़ सकता है अमेरिका – India TV Hindi Today World News

[ad_1]

Image Source : AP
अमेरिका में छात्र

Indian Students Trouble In America: अमेरिका की संसद में एक नया बिल पेश किया गया है। संसद में पेश हुए इस बिल में अंतरराष्ट्रीय छात्रों, खासकर विज्ञान, टेक्नोलॉजी, इंजीनियरिंग और मैथ्स (STEM) पढ़ने वालों के बीच चिंता बढ़ा दी है। इस बिल में ऑप्शनल प्रेक्टिल ट्रेनिंग (OPT)  स्कीम को खत्म करने की मांग की गई है। इस स्कीम के तहत छात्र अपनी पढ़ाई पूरी करने के बाद तीन साल तक अमेरिका में रहकर काम कर सकते हैं। 

#

छोड़ना पड़ सकता है अमेरिका

इमिग्रेशन लॉ फर्म LawQuest की संस्थापक पूर्वी चोथानी ने इस पूरे मामले पर कहा, “अगर बिल पास हो जाता है, तो OPT अचानक खत्म हो सकता है और दूसरे वर्क वीजा पर जाने का विकल्प नहीं होगा। छात्रों को तुरंत अमेरिका छोड़ना पड़ सकता है।” इकोनॉमिक टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार, इस कदम से अमेरिका में हजारों भारतीय छात्रों के करियर पर प्रभाव पड़ सकता है। खासकर उन छात्रों के लिए जो दीर्घकालिक रोजगार वीजा के लिए OPT पर निर्भर हैं।

सख्त हैं ट्रंप सरकार

हालांकि पहले भी OPT को खत्म करने की कोशिशें हुई हैं। इस बार का बिल ऐसे समय में आया है जब अमेरिका में अप्रवासियों के खिलाफ माहौल बना हुआ है। राष्ट्रपति बनने के बाद से डोनाल्ड ट्रंप वीजा नियमों में सख्ती और अवैध प्रवासियों को देश से बाहर निकालने में सख्त नजर आ रहे हैं। 

क्या कर रहे हैं छात्र

इकॉनोमिक टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार, कई भारतीय छात्रों ने वेकेशन पर भारत आना कैंसिल कर दिया है कि कहीं उन्हें वापस अमेरिका में एंट्री ना मिले। अमेरिका की संसद में एक नया बिल पेश होने के बाद से तमाम छात्र नौकरियों के लिए आवेदन कर रहे हैं। छात्र ऐसा इसलिए कर रहे हैं जिससे H-1B वीजा का ड्रॉ निकलते ही वो उस पर शिफ्ट हो सकें। यह वीजा आमतौर पर अमेरिकी और भारतीय टेक कंपनियों का ओर से स्पॉन्सर किया जाता है।

यह भी जानें

एक और बड़ी समस्या यह भी है कि बिना वैकल्पिक व्यावहारिक प्रशिक्षण (OPT) के छात्र अमेरिका में अच्छी सैलरी नहीं पा सकेंगे। अगर ऐसा हुआ तो छात्रों के सामने एजुकेशन लोन चुकाने में मुश्किल खड़ी हो जाएगी। ओपन डोर्स 2024 रिपोर्ट के अनुसार, 2023-2024 शैक्षणिक वर्ष के दौरान 331,602 छात्रों के साथ भारत अमेरिका में अंतर्राष्ट्रीय छात्रों के लिए शीर्ष देश के रूप में उभरा है, जो पिछले वर्ष की तुलना में 23 प्रतिशत की वृद्धि है। इनमें से लगभग 97,556 छात्रों ने वैकल्पिक व्यावहारिक प्रशिक्षण (OPT) में भाग लिया, जो 41 प्रतिशत की वृद्धि को दर्शाता है।

#

यह भी पढ़ें:

डोनाल्ड ट्रंप ने ईरान को फिर दी धमकी, जानें क्यों कहा ‘बड़े खतरे’ में पड़ जाएगा तेहरान

यमन में हूतियों के खिलाफ हो रहे हैं घातक अटैक, देखें अमेरिकी हवाई हमले का VIDEO

Latest World News



[ad_2]
3 लाख भारतीय छात्रों पर मंडराया बड़ा खतरा, जानें क्यों छोड़ना पड़ सकता है अमेरिका – India TV Hindi

क्यों दुबई में कम हो रही सोने की कीमतें? अमेरिकी टैरिफ से जुड़ा है मामला Business News & Hub

क्यों दुबई में कम हो रही सोने की कीमतें? अमेरिकी टैरिफ से जुड़ा है मामला Business News & Hub

हरियाणा और उत्तर प्रदेश में एनआईए ने की छापेमारी, इस मामले को लेकर की गई तलाशी – India TV Hindi Politics & News

हरियाणा और उत्तर प्रदेश में एनआईए ने की छापेमारी, इस मामले को लेकर की गई तलाशी – India TV Hindi Politics & News