in

3 रुपये को 3 लाख बनाने वाला शेयर कर रहा कंगाल, हर दिन डूब रहे निवेशकों के पैसे Business News & Hub

3 रुपये को 3 लाख बनाने वाला शेयर कर रहा कंगाल, हर दिन डूब रहे निवेशकों के पैसे Business News & Hub

[ad_1]

एल्सिड इन्वेस्टमेंट्स (Elcid Investments Stock) का शेयर, जो कभी 3 रुपये से बढ़कर 3 लाख रुपये के स्तर तक पहुंच गया था, अब लगातार गिरावट का सामना कर रहा है. यह शेयर भारतीय शेयर बाजार में एक समय में सबसे महंगा स्टॉक बन गया था, लेकिन वर्तमान में इसकी कीमतों में भारी कमी आई है.

#

3 रुपये से तीन लाख हो गई थी कीमत

एल्सिड इन्वेस्टमेंट्स लिमिटेड का शेयर 29 अक्टूबर 2024 को एक ही दिन में 3.53 रुपये से सीधे 2.36 लाख रुपये पर पहुंच गया था, जिससे यह भारतीय शेयर बाजार का सबसे महंगा स्टॉक बन गया. इस तेजी ने निवेशकों को रातोंरात करोड़पति बना दिया, क्योंकि इस शेयर की कीमत में 66,92,535 फीसदी की वृद्धि हुई थी. इसके बाद, 8 नवंबर को इसने अपने हाई लेवल 3,32,400 रुपये प्रति शेयर की कीमत को छुआ.

अब लगातार गिर रहा शेयर

हालांकि, इसके बाद से एल्सिड इन्वेस्टमेंट्स के शेयर की कीमतों में लगातार गिरावट देखने को मिल रही है. पिछले दो महीनों में यह शेयर लगभग 60 फीसदी तक टूट चुका है. जनवरी के अंत तक इसकी कीमत 1.28 लाख रुपये के आसपास आ गई है, जो कि बड़ी गिरावट है.

पिछले एक महीने में इस शेयर में 32 फीसदी की गिरावट दर्ज हुई है. वहीं, पिछले 5 दिनों में ये शेयर लगभग 7 फीसदी तक गिर चुका है. 27 जनवरी 2025 को यह शेयर 1,28,000 रुपये की कीमत पर कारोबार कर रहा था. सोमवार को भी इस शेयर में 3.64 फीसदी की गिरावट देखी गई.

इस अचानक गिरावट ने निवेशकों के बीच चिंता का माहौल पैदा कर दिया है. कई निवेशक जिन्होंने इस शेयर में भारी निवेश किया था, अब घाटे का सामना कर रहे हैं. कंपनी के पास एशियन पेंट्स जैसी बड़ी कंपनियों में हिस्सेदारी होने के बावजूद, इसका मौजूदा प्रदर्शन निराशाजनक रहा है.

कंपनी की मौजूदा स्थिति

एल्सिड इन्वेस्टमेंट्स ने भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) के पास नॉन-बैंकिंग फाइनेंशियल कंपनी (NBFC) के रूप में रजिस्ट्रेशन के लिए आवेदन किया है. कंपनी का वर्तमान में कोई ऑपरेटिंग बिजनेस नहीं है, लेकिन इसके पास कई अनलिस्टेड कंपनियों के शेयर हैं. इसके अलावा, एशियन पेंट्स में इसकी हिस्सेदारी का मार्केट वैल्यू लगभग 8500 करोड़ रुपये है, जो इसे एक मजबूत आधार देता है.

एक्सपर्ट्स का मानना है कि अगर कंपनी अपने NBFC रजिस्ट्रेशन को सफलतापूर्वक हालिस कर लेती है और अपने बिजनेस मॉडल को मजबूत करती है, तो यह स्थिति बदल सकती है. हालांकि मौजूदा समय में बाजार के निगेटिव मूवमेंट को देखकर, निवेशकों को सतर्क रहने की सलाह दी जा रही है.

डिस्क्लेमर: (यहां मुहैया जानकारी सिर्फ़ सूचना हेतु दी जा रही है. यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है. निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें. ABPLive.com की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है.)

ये भी पढ़ें: चीन का एक दांव और चारों खाने चित्त हो गया अमेरिका, DeepSeek AI ने ला दी Nvidia के शेयरों में तबाही

[ad_2]
3 रुपये को 3 लाख बनाने वाला शेयर कर रहा कंगाल, हर दिन डूब रहे निवेशकों के पैसे

Samsung Galaxy S25 Ultra को टक्कर देते हैं ये 5 जबरदस्त Smartphones! फीचर्स भी हैं जानदार Today Tech News

Samsung Galaxy S25 Ultra को टक्कर देते हैं ये 5 जबरदस्त Smartphones! फीचर्स भी हैं जानदार Today Tech News

ICE arrests 956 migrants as part of Trump’s immigration crackdown Today World News

ICE arrests 956 migrants as part of Trump’s immigration crackdown Today World News