in

3 बच्चों की पाकिस्तानी मां को भारत में मिली एंट्री तो पति ने कहा- शुक्रिया सरकार – India TV Hindi Politics & News

3 बच्चों की पाकिस्तानी मां को भारत में मिली एंट्री तो पति ने कहा- शुक्रिया सरकार – India TV Hindi Politics & News

[ad_1]


इमरान और फिजा के साथ उनके तीनों बच्चे

जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले के बाद भारत ने अटारी-वाघा बॉर्डर को पूरी तरह बंद कर दिया है। इसके बंद हो जाने से भारत और पाकिस्तान के बीच सीमित आवाजाही भी बंद हो गई है। सरकार के इस फैसले से दोनों मुल्कों के कई लोगों की परेशानियां बढ़ गई हैं, जिनकी बॉर्डर के आर-पार शादी हुई है। ऐसा ही एक वाकया सैयद इमरान अली का सामने आया है। उनकी शादी पाकिस्तान की सैयद फिजा से 11 साल पहले हुई थी। इस जोड़े के तीन बच्चे हैं और 15 तारीख को इमरान और उनके बच्चे पाकिस्तान गए थे। लेकिन मामला ये है कि इमरान और उनके बच्चे भारतीय नागरिक हैं, जबकि उनकी पत्नी सैयद फिजा का पाकिस्तान का पासपोर्ट है, जिसकी वजह से वो अब भारत में प्रवेश नहीं कर सकती थीं।

ये मामला तब सामने आया जब अटारी बॉर्डर पर कुछ महिलाएं बेहद परेशान और रोती हुई नजर आईं, जो इमरान के परिवार की सदस्य थीं। उन्होंने कहा कि उनका भाई (इमरान) और बच्चे तो भारत वापस लौट सकते हैं, लेकिन उनकी भाभी (फिजा) को पाकिस्तान का पासपोर्ट होने की वजह से भारत आने की इजाजत नहीं मिल रही है। उनका कहना था कि फिजा की नागरिकता के लिए आवेदन करना था, लेकिन इससे पहले ही हालात बदल गए और बॉर्डर पर यह समस्या उत्पन्न हो गई। अब बच्चे मां के बिना भारत आकर क्या करेंगे?

इस बीच, भारत सरकार ने एक महत्वपूर्ण निर्णय लिया है और ऐसे मामलों में नूरी वीजा पर लोगों को भारत में प्रवेश देने का ऐलान किया। सरकार ने अगले दो दिनों तक यानी 29 और 30 तारीख तक उन लोगों को आने की अनुमति दी है जिनकी भारत और पाकिस्तान में शादी हुई है और जिनके पास वैलिड डॉक्यूमेंट्स हैं।

इंदौर के लिए रवाना हुईं फिजा

पाकिस्तान से वापस लौटे इमरान ने कहा कि उनकी पत्नी पाकिस्तान की नागरिक हैं, नूरी वीजा के जरिए भारत लौट आई हैं। इमरान ने 15 तारीख को पाकिस्तान यात्रा की थी। परिवार के लोग अटारी बार्डर पर सुबह काफी रो रहे थे कि इमरान और इनके तीन बच्चों को तो आने दिया जा रहा है, लेकिन मां को नहीं आने दिया जा रहा। लेकिन अब फिजा लौट आई हैं और इंदौर के लिए निकल गई हैं। इसके लिए इमरान ने भारत सरकार का शुक्रिया अदा किया। 

उन्होंने कहा कि भारत सरकार का शुक्रिया करते हैं, दहशतगर्द जालिम हैं। उनको सख्त सजा होनी चाहिए, आम लोगों को दिक्कतें नहीं होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि जब उन्हें यह पता चला कि बॉर्डर बंद हो रहा है, तो वे जल्द से जल्द अटारी बॉर्डर पहुंचे। इमरान ने पाकिस्तान में स्थितियों को लेकर कहा कि वहां की सुरक्षा बलों ने खतरे को भांपते हुए इससे बचने की तैयारी शुरू कर दी है।

क्या होता है नूरी वीजा?

दरअसल, भारत सरकार ने लॉन्ग टर्म वीजा पर रह रहे पाकिस्तानी नागरिकों के लिए नूरी (No Obligation to Return to India- NORI) वीजा जारी किया है। “नूरी वीजा” एक प्रकार का वीजा होता है जो विशेष रूप से उन व्यक्तियों को जारी किया जाता है जो धार्मिक कारणों या कुछ विशेष प्रकार की सरकारी अनुमति प्राप्त करने के लिए यात्रा कर रहे होते हैं। भारत में “नूरी वीजा” का इस्तेमाल आमतौर पर उन मुस्लिम यात्रियों द्वारा किया जाता है जो धार्मिक यात्रा के उद्देश्य से सऊदी अरब जाते हैं। इस वीजा का उद्देश्य उन्हें हज या उमरा यात्रा के लिए अनुमति देना होता है।

ये भी पढ़ें-

“अब डायलॉग के पक्ष में नहीं”, पहलगाम आतंकी हमले पर फारूक अब्दुल्ला का पाकिस्तान को बड़ा संदेश

पंजाब को 31 मई तक नशा मुक्त बनाने की तैयारी, DGP ने सभी अधिकारियों को दिए अहम निर्देश

Latest India News



[ad_2]
3 बच्चों की पाकिस्तानी मां को भारत में मिली एंट्री तो पति ने कहा- शुक्रिया सरकार – India TV Hindi

सोने की कीमतों में लगातार तेजी की आखिर क्या है वजह? Business News & Hub

सोने की कीमतों में लगातार तेजी की आखिर क्या है वजह? Business News & Hub

Actor Sandeep Pradeep: ‘Alappuzha Gymkhana’ made me physically and mentally strong Latest Entertainment News

Actor Sandeep Pradeep: ‘Alappuzha Gymkhana’ made me physically and mentally strong Latest Entertainment News