गुड़गांव में राहत है कि फिलहाल किसी संक्रमित में ओमिक्रॉन के नए वैरिएंट की पुष्टि नहीं हुई है। संक्रमण के जो मामले सामने आ रहे हैं, उनमें कोरोना के मामूली लक्षण दिखाई दे रहे हैं। ऐसे लोग 4-5 दिन में ठीक हो रहे हैं।

हाइलाइट्स
- इससे पहले 14 मई को 273 मरीज मिले थे, संक्रमण की दर अब 6.32%
- गुड़गांव में अब 961 एक्टिव मरीज, एक जून को सिर्फ 527 मरीज थे
- सभी संक्रमितों में मामूली लक्षण, 5 मरीजों को अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा
संक्रमण बढ़ने पर स्वास्थ्य विभाग ने कोरोना जांच का दायरा भी बढ़ा दिया है। एक दिन में 4117 लोगों के कोरोना जांच को सैंपल लिए गए। इनमें 1494 रैपिड एंटीजन टेस्ट हुए, जबकि 2623 आरटीपीसीआर टेस्ट हुए। फिलहाल 1182 सैंपल की रिपोर्ट आना बाकी है। गुड़गांव में राहत है कि फिलहाल किसी संक्रमित में ओमिक्रॉन के नए वैरिएंट की पुष्टि नहीं हुई है। संक्रमण के जो मामले सामने आ रहे हैं, उनमें कोरोना के मामूली लक्षण दिखाई दे रहे हैं। ऐसे लोग 4-5 दिन में ठीक हो रहे हैं। एक्सपर्ट का कहना है कि वैक्सीनेशन की वजह से कोरोना का ज्यादा असर नहीं दिख रहा। डॉक्टरों का कहना है कि कोविड के लक्षण पता चले तो तुरंत डॉक्टर की सलाह जरूर लें। बगैर डॉक्टर की सलाह के दवा खाना खतरनाक हो सकता है।
कोविड संक्रमण का खतरा टला नहीं है। संक्रमण से बचने के लिए लोगों का एहतियात बरतना जरूरत है। मास्क और वैक्सीन संक्रमण से लड़ने के अहम हथियार हैं। लोगों से अपील है कि वह वैक्सीन की अपनी लंबित डोज जल्द से जल्द लगवाना सुनिश्चित करें।
– डॉ. वीरेंद्र यादव, सिविल सर्जन
संक्रमितों की मिल रही ट्रैवल हिस्ट्री
गर्मियों की छुट्टियों में इन दिनों लोग बाहर दूसरे राज्यों में घूमने आना जाना कर रहे हैं। इस दौरान लोग कोविड नियमों का सख्ती से पालन नहीं करते। इस वजह से संक्रमित होने का खतरा ज्यादा बढ़ जाता है। अधिकारियों की मानें तो इन दिनों संक्रमित मिलने वालों में करीब 40 फीसदी मरीज ऐसे मिल रहे हैं, जिनकी ट्रैवल हिस्ट्री मिल रही है। 99 फीसदी से ज्यादा मरीजों में केवल खांसी, जुकाम और बुखार के ही लक्षण देखे जा रहे हैं।
आसपास के शहरों की खबरें
Navbharat Times News App: देश-दुनिया की खबरें, आपके शहर का हाल, एजुकेशन और बिज़नेस अपडेट्स, फिल्म और खेल की दुनिया की हलचल, वायरल न्यूज़ और धर्म-कर्म… पाएँ हिंदी की ताज़ा खबरें डाउनलोड करें NBT ऐप
Hindi News from Navbharat Times, TIL Network
.