[ad_1]
29 मई से मंगोलिया में होने वाली वर्ल्ड रैंकिंग चैंपियनशिप में भारतीय टीम की तरफ से खेलने के लिए पहलवानों के दो दिवसीय ट्रायल का मंगलवार को समापन हो गया। इस दौरान हरियाणा के पुरुष वर्ग में 15 पहलवान और महिला वर्ग में 9 पहलवान सहित कुल 24 खिलाड़ी चयनित हुए हैं। एशियन चैंपियनशिप में पदक विजेता पहलवानों को सीधी एंट्री मिल गई, जिसमें प्रदेश के पांच पुरुष वर्ग और चार महिला वर्ग की पहलवान शामिल हैं। हरियाणा कुश्ती संघ के अध्यक्ष रमेश बोहर ने कहा कि कुश्ती प्रदेश की पारंपरिक पहचान है। देश के लिए प्रदेश के पहलवानों से सबसे ज्यादा पदकों की आस है। बता दें कि पुरुष वर्ग के ट्रायल लखनऊ में आयोजित हुए हैं और महिला वर्ग के ट्रायल दिल्ली में आयोजित हुए।
[ad_2]
29 मई को मंगोलिया में होगी वर्ल्ड रैंकिंग चैंपियनशिप, हरियाणा के 24 पहलवानों का चयन