[ad_1]
Last Updated:
टीवी की जानी मानी एक्ट्रेस मयूरी देशमुख जिन्होंने मराठी सिनेमा में भी अपने टैलेंट से खूब नाम कमाया है. हिंदी टीवी शो ‘इमली’ से तो वह घर-घर अपनी पहचान बनाने में कामयाब हुई थी. महज 28 साल की उम्र में उनकी पति की …और पढ़ें
सदमे में था परिवार इस एक्ट्रेस का परिवार
हाइलाइट्स
- 28 की उम्र में मयूरी देशमुख विधवा हो गईं.
- पति की मौत के बाद भी मयूरी ने एक्टिंग जारी रखी.
- ससुराल वाले आज भी मयूरी पर प्यार लुटाते हैं.
नई दिल्ली. टीवी की जानी मानी एक्ट्रेस मयूरी देशमुख की ऑनस्क्रीन जिंदगी जितनी सफल रहीं, ऑफस्क्रीन जिंदगी उतनी ही असफलत साबित हुई. जिसके साथ उन्होंने अपनी पूरी जिंदगी गुजारने के हसीन सपने देखे, उनके साथ सफर सिर्फ 4 साल का रहा और वह 28 की उम्र में ही विधवा हो गई थीं.
28 साल की उम्र में ही मयूरी का सुहाग उजड़ गया और वह विधवा हो गईं. लेकिन उन्होंने दोबारा शादी करने के बारे में सोचा भी नहीं. न ही उन्होंने एक्टिंग से दूरी बनाई. मराठी एक्ट्रेस ‘इमली’ में अपने काम से सभी का दिल जीत चुकी हैं. हमेशा चहकने वालीं मयूरी देशमुख हंसी के पीछे कितना बड़ा गम जख्म छुपा रही हैं, ये उन्होंने कभी जाहिर ही नहीं होने दिया.
‘द भूतनी’ से सामने आया स्टारकास्ट का लुक, मौनी ने किया हैरान तो संजय दत्त ने दिखाया खौफनाक अवतार
परिवार और एक्टिंग में एंट्री
मयूरी देशमुख के पिता प्रभाकर देशमुख की सरकारी नौकरी थी. यही वजह थी कि वह अलग-अलग देशों में पढ़ाई कर सकीं. इसके बाद उन्होंने साल 2014 में मराठी फिल्मों से अपना करियर शुरू किया. मराठी सिनेमा के दौरान ही उनकी मुलाकात आशुतोष भाकरे से हुई थी. आशुतोष मराठी फिल्म इंडस्ट्री का बड़ा नाम है. मयूरी का भी मराठी सिनेमा में खूब नाम रहा. टीवी सीरियल ‘इमली’ ने उन्हें घर-घर बड़ी पहचान दिलाई.
महज 4 साल बाद हुआ दर्दनाक हादसा
मयूरी और आशुतोष भाकरे ने साल 2016 में शादी रचाई थी. दोनों खुशी वो अपनी जिंदगी गुजार रहे थे. लेकिन 4 साल बाद ही इस प्रेम कहानी का दर्दनाक अंत हो गया.
मयूरी के पति आशुतोष भाकरे ने साल 2020 में अपने घर में फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली थी. माता-पिता के लिए वो मंजर देखना बहुत भारी था. उस वक्त तो उनके पैरों तले जमीन खिसक गई.

बता दें कि मयूरी पति के जाने के बाद अकेले ही जिंदगी गुजार रही हैं. उन्होंने ‘ईटाइम्स’ को इंटरव्यू में बताया था कि ‘मेरी जिंदगी में कोई खालीपन नहीं है. वो अब भी मेरे साथ ही हैं. मैंने तय किया है कि मैं अकेले ही जिंदगी गुजार सकती हूं. मैं हर दिन जी रही हूं, और अभी मेरे लिए सिर्फ आशुतोष ही काफी हैं. मैं अपने परिवार के साथ बेहद खुश हूं. उनके ससुराल वाले भी उन पर प्यार लुटाते हैं.’
[ad_2]
28 की उम्र में उजड़ गया एक्ट्रेस का सुहाग, हंसता-खेलता ससुराल हो गया रंगहीन, आज भी रहती है सास-ससुर की लाडो बनकर