in

27 फरवरी को लॉन्च होंगे Samsung के दो नए Smartphone! मिलेगा 8GB तक RAM, जानें डिटेल्स Today Tech News

27 फरवरी को लॉन्च होंगे Samsung के दो नए Smartphone! मिलेगा 8GB तक RAM, जानें डिटेल्स Today Tech News

[ad_1]

Samsung Galaxy M Series: Samsung जल्द ही भारत में M-सीरीज के दो नए 5G स्मार्टफोन्स को लॉन्च करने की तैयारी कर रहा है. इस सीरीज में Galaxy M16 5G और Galaxy M06 5G जैसे दो मॉडल्स शामिल हैं. कंपनी ने पहले ही इन फोन्स का टीज़र वीडियो जारी कर दिया है जिससे कुछ फीचर्स का खुलासा हुआ है. अब, Amazon India की वेबसाइट पर लॉन्च डेट की आधिकारिक पुष्टि भी हो गई है.

Galaxy M16 5G और Galaxy M06 5G की लॉन्च डेट


आपको बता दें कि Amazon के प्रमोशनल बैनर के मुताबिक, कंपनी इन दोनों ही स्मार्टफोन्स को 27 फरवरी को लॉन्च करने वाली है. Samsung के X पोस्ट के अनुसार, Galaxy M06 5G में डुअल रियर कैमरा सेटअप मिलेगा. वहीं, Galaxy M16 5G ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप के साथ आएगा. दोनों स्मार्टफोन्स का डिज़ाइन फ्लैट साइड रेल्स के साथ स्लीक और मॉडर्न होगा.

Samsung Galaxy M06 5G Expected Specs

जानकारी के मुताबिक, इस स्मार्टफोन में 8GB तक रैम दी जाएगी. वहीं, ये फोन MediaTek Dimensity 6300 प्रोसेसर से लैस होगा. इसके अलावा फोन Android 15 आधारित One UI 7 ऑपरेटिंग सिस्टम पर कार्य करेगा. फोन को Geekbench और Samsung सपोर्ट पेज पर भी देखा गया है जिससे इसके स्पेसिफिकेशन की पुष्टि होती है.

Samsung Galaxy M16 5G Expected Specs

ये स्मार्टफोन MediaTek Dimensity 6300 प्रोसेसर के साथ आने वाला है. वहीं, ये फोन भी Android 15 आधारित One UI 7 ऑपरेटिंग सिस्टम पर कार्य करेगा.

कितनी हो सकती है कीमत

रिपोर्ट्स के मुताबिक, Samsung Galaxy M06 5G की कीमत 10,000 से 11,000 रुपये के बीच हो सकती है क्योंकि इसके स्पेसिफिकेशन हाल ही में लॉन्च हुए Galaxy F06 5G से मिलते-जुलते हैं. वहीं, Galaxy M16 5G की कीमत थोड़ी ज्यादा हो सकती है. कंपनी इस फोन को 15 हजार रुपये की शुरूआती कीमत में बाजार में उतार सकती है. कुल मिलाकर सैमसंग के ये दोनों ही फोन्स बजट फ्रेंडली होने वाले हैं.

यह भी पढ़ें:

SIM Card खरीदते समय जरूर ध्यान रखें ये बातें नहीं तो एक गलती और हो जाएगी 3 साल की जेल! जानें पूरी जानकारी

[ad_2]
27 फरवरी को लॉन्च होंगे Samsung के दो नए Smartphone! मिलेगा 8GB तक RAM, जानें डिटेल्स

कॉमनवेल्थ महासचिव का भारत दौरा, कई पहल की शुरुआत की:  पेट्रीसिया ने कहा- CYSDP से ​​ग्लोबल खेल को बढ़ावा मिलेगा Today Sports News

कॉमनवेल्थ महासचिव का भारत दौरा, कई पहल की शुरुआत की: पेट्रीसिया ने कहा- CYSDP से ​​ग्लोबल खेल को बढ़ावा मिलेगा Today Sports News

बजरंग पूनिया ने साधा सरकार पर निशाना:  बोले- तानाशाही-राजनीति और अहंकार ने कुश्ती का दम घोंट दिया, भविष्य खतरे में – Sonipat News Today Sports News

बजरंग पूनिया ने साधा सरकार पर निशाना: बोले- तानाशाही-राजनीति और अहंकार ने कुश्ती का दम घोंट दिया, भविष्य खतरे में – Sonipat News Today Sports News