in

26 जनवरी को नौगामा खाप के 21 गांव निकालेंगे ट्रैक्टर यात्रा : सुधीर साहू haryanacircle.com

26 जनवरी को नौगामा खाप के 21 गांव निकालेंगे ट्रैक्टर यात्रा : सुधीर साहू  haryanacircle.com

[ad_1]


24जेएनडी08-गांव बीबीपुर में आयोजित बैठक में भाग लेते हुए भारतीय किसान यूनियन के सदस्य।

जींद। गांव बीबीपुर में शुक्रवार को भारतीय किसान यूनियन की बैठक हुई। इसमें फैसला लिया गया कि 26 जनवरी को नौगामा के 21 गांव सहित जिलेभर में किसान ट्रैक्टर यात्रा निकालेंगे। यात्रा में सैकड़ों ट्रैक्टर शामिल होंगे। यह यात्रा गांव रामराय से गुलकनी स्मारक तक और शहीद स्मारक पर 105 फीट का तिरंगा और किसानी झंडा फहराया जाएगा।

Trending Videos

बैठक की अध्यक्षता सुधीर साहू ने की। सुधीर बीबीपुर ने कहा कि 26 जनवरी को संयुक्त किसान मोर्चा के आह्वान पर किसान ट्रैक्टर यात्रा निकालेंगे। एमएसपी सहित बिजली के स्मार्ट मीटर विभिन्न मुद्दों को लेकर किसान आंदोलन कर रहे हैं। किसानों की मांग है कि एमएसपी गारंटी कानून बनाया जाए। बिजली बिल रद्द किए जाए। उन्होंने कहा कि सरकार ने किसानों की मांगों को पूरा नहीं किया। इसी कारण किसानों का आंदोलन जारी है। सरकार के वादाखिलाफी के विरोध में किसानों ने 26 जनवरी को ट्रैक्टर मार्च निकालने का फैसला लिया है। इस अवसर पर अजीत साहू, अशोक जागलान, राजवीर फौजी, प्रदीप, रामपाल, कर्मवीर, हरी कर्ण, विजय साहू, बबलू, अजीत, दलबीर, दिलबाग गांधी व संजय साहू मौजूद रहे।

[ad_2]

Rubio chooses Central America for first trip amid Panama Canal pressure Today World News

Rubio chooses Central America for first trip amid Panama Canal pressure Today World News

Mahendragarh-Narnaul News: जब तक जांच नहीं की जाती जारी रहेगा आंदोलन  haryanacircle.com

Mahendragarh-Narnaul News: जब तक जांच नहीं की जाती जारी रहेगा आंदोलन haryanacircle.com