ख़बर सुनें
अलग-अलग जगह पर अवैध रूप से शराब बेचने के मामले में पुलिस ने तीन आरोपियों को काबू किया। इन आरोपियों के कब्जे से 26 बोतल शराब बरामद हुई। आरोपी मौके पकड़ी गई शराब का कोई भी लाइसेंस व परमिट पेश नहीं कर पाए।
सीआईए-2 की टीम ने सूचना पर बलदेव सिंह वासी बेगपुर थाना ढांड (कैथल) को अरनैचा में खोखे के अंदर अवैध रूप से शराब बेचते हुए काबू करके कब्जे से 11 बोतल ठेका शराब देसी बरामद की। वहीं थाना सदर पिहोवा पुलिस ने बलजीत सिंह वासी गुमथला गढू को नहर पुल गुमथला गढू पर अवैध रूप से शराब बेचते हुए सात बोतल ठेका शराब देसी तथा थाना शहर थानेसर पुलिस ने रामचंद्र वासी रतगल को रतगल में अवैध रूप से शराब बेचते आठ बोतल ठेका शराब देसी के साथ काबू किया। पुलिस ने तीनों के खिलाफ मामला दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया। बाद में जमानत पर रिहा कर दिया।
अलग-अलग जगह पर अवैध रूप से शराब बेचने के मामले में पुलिस ने तीन आरोपियों को काबू किया। इन आरोपियों के कब्जे से 26 बोतल शराब बरामद हुई। आरोपी मौके पकड़ी गई शराब का कोई भी लाइसेंस व परमिट पेश नहीं कर पाए।
सीआईए-2 की टीम ने सूचना पर बलदेव सिंह वासी बेगपुर थाना ढांड (कैथल) को अरनैचा में खोखे के अंदर अवैध रूप से शराब बेचते हुए काबू करके कब्जे से 11 बोतल ठेका शराब देसी बरामद की। वहीं थाना सदर पिहोवा पुलिस ने बलजीत सिंह वासी गुमथला गढू को नहर पुल गुमथला गढू पर अवैध रूप से शराब बेचते हुए सात बोतल ठेका शराब देसी तथा थाना शहर थानेसर पुलिस ने रामचंद्र वासी रतगल को रतगल में अवैध रूप से शराब बेचते आठ बोतल ठेका शराब देसी के साथ काबू किया। पुलिस ने तीनों के खिलाफ मामला दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया। बाद में जमानत पर रिहा कर दिया।
.