in

256GB वाले iPhone 15 की धड़ाम हुई कीमत, Amazon से 16000 रुपये में घर लाने का मौका – India TV Hindi Today Tech News

256GB वाले iPhone 15 की धड़ाम हुई कीमत, Amazon से 16000 रुपये में घर लाने का मौका – India TV Hindi Today Tech News

[ad_1]

Image Source : फाइल फोटो
आईफोन 15 कीमत में एक बार फिर से आई गिरावट।

स्मार्टफोन की कैटेगरी में आईफोन्स काफी प्रीमियम स्मार्टफोन मानें जाते हैं। अपने प्रीमियम फीचर्स की वजह से ये काफी महंगे आते हैं। हालांकि अगर आप आईफोन खरीदने की तैयारी कर रहे थे तो आपके लिए अच्छा मौका है। अमेजन अपने ग्राहकों के लिए आईफोन 15 में एक नया ऑफर लेकर आ गया है। अब आप iPhone 15 256GB को भारी भरकम बचत के साथ खरीद सकते हैं। 

आपको बता दें कि आईफोन्स काफी सिक्योर होते हैं। कई लोग तो सिर्फ इसलिए ही आईफोन्स खरीदते हैं ताकि उनका डेटा सेफ रहे हैं और साथ ही प्राइवेसी भी मेंटेन रहे। इसके अलावा फोटोग्राफी और वीडियोग्राफी का शौक रखने वालों के लिए आईफोन एक बेहतरीन ऑप्शन होता है। अमेजन से इस समय आप iPhone 15 256GB को हैवी डिस्काउंट के साथ खरीद सकते हैं।

iPhone 15 256GB में आया नया ऑफर

iPhone 15 का 256GB वेरिएंट इस समय अमेजन पर 89,600 रुपये पर लिस्ट किया गया है। सेल ऑफर में कंपनी ग्राहकों को इस पर 23 प्रतिशत का डिस्काउंट ऑफर कर रही है। फ्लैट डिस्काउंट के बाद इसकी कीमत सिर्फ 68,999 रुपये रह गई है। आप अमेजन के एक्सचेंज ऑफर का फायदा उठाकर इसे करीब 16 हजार रुपये में घर ला सकते हैं। 

बता दें कि ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म ग्राहकों को इस पर 53,200 रुपये तक का एक्सचेंज ऑफर दे रहा है। मतलब आप अपने पुराने फोन को एक्सचेंज करके 53,200 रुपये तक की बचत कर सकते हैं। हालांकि आपको कितनी एक्सचेंज वैल्यू मिलेगी यह आपके पुराने स्मार्टफोन की वर्किंग और फिजिकल कंडीशन पर निर्भर करेगा। लेकिन, अगर आप पूरी एक्सचेंज वैल्यू पाने में कामयाब रहते हैं तो आपको iPhone 15 256GB के लिए सिर्फ 15,799 रुपये यानी करीब 16 हजार रुपये ही खर्च करने पड़ेंगे। 

iPhone 15 दमदार फीचर्स से है लैस

  1. iPhone 15 को एल्यूमिनियम फ्रेम के साथ डिजाइन किया गया है जिसमें बैक पैनल पर ग्लास दिया गया है।
  2. इसे पानी और धूल से बचाने के लिए IP68 रेटिंग से लैस किया गया है।
  3. इसमें कंपनीने 6.1 इंच की सुपर रेटिना डिस्प्ले दी है जिसमें 2000 निट्स तक की पीक ब्राइटनेस मिलती है।
  4. इस स्मार्टफोन को परफॉर्मेंस से लैस करने के लिए इसमें Applr A16 Bionic चिपसेट दिया गया है।
  5. iPhone 15 में आपको 6GB तक की रैम और 512GB तक की स्टोरेज का ऑप्शन मिलता है।
  6. इस स्मार्टफोन के रियर पैनल में डुअल कैमरा सेटअप है जिसमें 48+12 मेगापिक्सल का सेंसर मिलता है।
  7. सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें 12 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है।

यह भी पढ़ें- TRAI Sim Rule: 20 रुपये में 120 दिन एक्टिव रहेगा सिम, Jio, Airtel, BSNL और Vi यूजर्स की हुई मौज



[ad_2]
256GB वाले iPhone 15 की धड़ाम हुई कीमत, Amazon से 16000 रुपये में घर लाने का मौका – India TV Hindi

Donald Trump returning to power after unprecedented comeback, emboldened to reshape American institutions Today World News

Donald Trump returning to power after unprecedented comeback, emboldened to reshape American institutions Today World News

The one good thing AITA did in the last few years was shut down: Zeeshan Ali Today Sports News

The one good thing AITA did in the last few years was shut down: Zeeshan Ali Today Sports News